नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम लोग बात करने वाले हैं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में आप लोग आए दिन अक्सर न्यूज़ में इमरान खान के बारे में जरूर सुनते होंगे कि आखिर क्या ऐसा वजह है कि इमरान खान सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत समेत पूरी दुनिया में चर्चित रहते हैं और क्यों उनके पर इतना ज्यादा मजाक उड़ाया जाता है
आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि कैसे एक क्रिकेट खेलने वाला लड़का आगे चलकर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना एक तरह से मैं बोलूं तो यह कहानी आप लोगों को थोड़ा प्रेरणा जरूर देगी तो आप लोग हमारे साथ पूरा जरूर बने रहिएगा और इमरान खान की बायोग्राफी जरूर पढ़िएगा
इमरान खान का जीवनी | Biography of Imran Khan
नाम [ name ] अहमद खान नियाजी इमरान
जन्म [ birth ] 5 अक्टूबर 1952
जन्म स्थान [ birthplace ] पाकिस्तान , लाहौर
पेशे से [ profession ] क्रिकेटर , राजनीतिज्ञ
कॉलेज [ Collage ] ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी इंग्लैंड
शिक्षा [ Education ] ग्रेजुएट
नागरिकता [ nationality ] पाकिस्तानी
धर्म [ religion ] इस्लाम
कुल संपत्ति [ Net Worth ] लगभग 10 करोड़
इमरान खान का जन्म और शुरुआती जीवन | Imran Khan Birth and Early Life
इमरान खान का जन्म 5 अक्टूबर 1952 को पाकिस्तान के शहर लाहौर में हुआ था इनका जन्म एक बहुत ही समृद्ध परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम इकरामुल्लाह खान नियाजी था जो लाहौर के एक बहुत ही बड़े सिविल इंजीनियर थे और इनकी माता का नाम शौखत खानूम था इसके साथ इमरान खान की 4 बहने भी थी

छोटी उम्र से ही इमरान खान बहुत ही ज्यादा समझदार थे हर छोटी-छोटी बातों को यह बहुत ही ज्यादा गहराइयों से समझते और सोचते थे शुरू में इमरान खान अपने पिता की तरह एक बहुत ही बड़े इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन कहते हैं ना कि जैसी जैसी हमारी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे हमारे सपने भी बदलने लगते हैं और इमरान के साथ भी ऐसा हुआ
इमरान खान का परिवार | Family Details PAK PM Imran Khan
• इमरान खान के पिता का नाम इकरामुल्लाह खान नियाजी था जो कि एक सिविल इंजीनियर थे
• इमरान खान के माता का नाम शौखत खानूम था जो एक गृहणी थी
• और इमरान खान की चार बहने भी है जिनका नाम अलीमा खानूम , रानी खानूम , रूबीना खानुम
• इमरान खान की पत्नियों का नाम बुशरा मनिका , रहम खान , और जमीना गोल्डस्मिथ
इमरान खान की शिक्षा | Imran Khan Education
जैसा की मैंने आप लोगों को बताया है कि इमरान खान छोटी उम्र से ही पढ़ाई लिखाई में बहुत ज्यादा तेज तरार थे उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लाहौर के ही स्कूल से शुरू किया और उसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए इस्लामाबाद चले गए जो कि पाकिस्तान में ही है जब उन्होंने वहां 10 तक की पढ़ाई पूरी कर ली तो वह उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते थे हालांकि इस बात को लेकर उनके पिता राजी नहीं थे
लेकिन बेटे के आगे उनकी नहीं चली और उन्होंने अपने बेटे को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी इंग्लैंड भेज दिया जहां पर उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा ली और उसके बाद अपने वतन पाकिस्तान लौट आए वहां पर उन्होंने क्रिकेट एकेडमी को भी ज्वाइन किया और उसी के साथ साथ राजनीतिज्ञ में भी उच्च शिक्षा हासिल किए और 1975 में उन्होंने स्नातक की डिग्री भी हासिल कर ली थी
इमरान खान का करियर | Imran Khan Career
• दोस्तों जैसा कि मैंने आप लोगों को बताया था कि इमरान खान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गए थे जहां पर वह पढ़ाई के साथ-साथ एक क्रिकेट एकेडमी को भी ज्वाइन किए थे और शुरू से वह बहुत अच्छे क्रिकेटर थे और बैटिंग भी कर लेते थे
• ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक टीम था जिसका नाम था ब्लूज टीम था हालांकि उस समय इमरान खान बहुत ही अच्छे प्लेयर थे इसीलिए कुछ ही महीनों में उन्होंने इस टीम में अपनी एक अच्छी जगह बना ली
• 1971 में उन्होंने अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला और इसके बाद वह लगातार तीन साल तक इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलते रहे
• हालांकि जो इनका क्रिकेट का जीवन है वह बहुत ही ज्यादा अच्छा रहा है क्योंकि उस समय की यह सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी माने जाते थे
• 1982 में यानी कि जब या 30 साल के हुए तब इन्हें पाकिस्तान खिलाड़ी का कप्तान बना दिया गया और कुछ समय तक यह कप्तान बने रहे और उसके बाद इन्होंने रिटायरमेंट ले लिया
• 1971 से लेकर 1992 तक इन्होंने क्रिकेट खेला हालांकि इनका क्रिकेट वाला करियर बहुत ही ज्यादा सफल रहा है इन्होंने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी
इमरान खान का राजनीतिक करियर | imran Khan political life
1• 1992 में जब इमरान खान ने क्रिकेट की दुनिया से रिटायरमेंट ली है उसके बाद यह पाकिस्तान की राजनीति में आ गए उन्होंने 1993 में अपनी खुद की पार्टी बनाई जिसका हिंदी में अर्थ था अन्याय के लिए इंसाफ
2• उन्होंने चार जगह से चुनाव लड़ा था जहां पर तीन जगह से चुनाव को विजय प्राप्त कर लिया लेकिन चौथे जगह यानी कि लाहौर से यह हार गए और यह प्रधानमंत्री बनते बनते चूक गए
3• इमरान खान ने बहुत ही अच्छे अच्छे सामाजिक कार्य किए थे पाकिस्तान में इसीलिए लोगों ने इन्हें 2018 में प्रधानमंत्री बना दिया और इसके बाद यहीं से इनकी शासनकाल चालू हुआ
वैसे यह कहना कुछ गलत नहीं होगा कि इमरान खान एक बहुत अच्छे क्रिकेटर और एक अच्छे नेता और उसके साथ-साथ एक बहुत अच्छे लेखक भी हैं इन्होंने अपनी बहुत सारी पुस्तकें लिखी हैं अगर आप लोग उन्हें पढ़ाना चाहे तो गूगल पर सर्च कर सकते हैं
इमरान खान की लव स्टोरी और तलाक | Imran Khan Love Story and Divorce
• यह बात उस समय की है जब इमरान खान क्रिकेट की दुनिया में बहुत ज्यादा फेमस है तब उनकी शादी एक इंग्लैंड के अरबपति की बेटी जेमिमा गोल्डस्मिथ थे हुई और उसके बाद इनकी दो संतानें भी हुई दोनों बेटे थे हालांकि जेमिया ने अपना धर्म भी परिवर्तन करा लिया था लेकिन उसके बाद भी 9 वर्ष साथ रहने के बाद यह दोनों अलग हो गए और तलाक ले लिए
• हाला की दोबारा शादी करने के लिए इमरान के परिवार वाले राजी नहीं थे लेकिन उन्होंने 2018 में अपने ऑफिस में काम करने वाली लड़की रहम खान से चोरी चुपे निकाह कर लिए लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिन तक नहीं चला और मात्र 10 महीने बाद इनका तलाक हो गया
• और आज से दो-तीन साल पहले आप लोगों ने यह न्यूज़ जरूर सुना होगा कि इमरान खान ने शादी किया है यह बात सच है 2018 में इन्होंने बुशरा मनिका से शादी किया और यह तीसरी पत्नी है इनकी
इसे भी पढ़े …..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
लेख के आखिरी शब्द
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान का जीवन परिचय बताया हूं अगर जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करिएगा
अगर आप लोगों को इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न है तो इसके नीचे Comments कर सकते हैं या अगर आप लोग मुझसे बात करना चाहते हैं तो आप लोग हमारे वेबसाइट के Contact Us को देख सकते हैं