भारत के 10 सबसे बड़े यूट्यूब चैनल 2023 | Top 10 Biggest YouTube Channel in India

नमस्कार दोस्तों भारत में Youtube का craze बहुत ही ज्यादा बढ और ज्यादातर लोग यूट्यूबर बनना चाहते हैं लेकिन हर कोई यूट्यूब पर नहीं बन पाता क्योंकि इसके पीछे बहुत ही ज्यादा मेहनत छुपी होती है और यूट्यूब पर आपको व्यू जाने के लिए या 

फिर कह सकते हैं के की एक अच्छा YouTuber बनने के लिए हमें धैर्य की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है भारत देश में कई तरह YouTuber है जिनका नाम पूरे भारत देश में top 10 में आता है आज मैं आपको बताने वाला हूं भारत के 10 सबसे बड़े यूट्यूब चैनल 2023 | Top 10 Biggest YouTube Channel in India

तो आइए अब हम जानते हैं कौन है भारत के 10 सबसे बड़े यूट्यूब चैनल (2023)

1. Carryminati

हम लोग इनका नाम पहले से जानते हैं अगर जो लोग नहीं जानते उनको मैं बता दूं इनका नाम Ajay nagar है और इनकी यूट्यूब चैनल का नाम Carryminati है

यह फरीदाबाद जो कि दिल्ली एनसीआर मैं रहते हैं जो रोस्ट टाइप की वीडियो बनाते हैं 

यह ट्रेनिंग वीडियोस के ऊपर ज्यादा रोस्ट बनाते हैं जैसे कि हाल ही में कुछ समय पहले tiktok vs youtube कॉन्ट्रोवर्सी में  ही ज्यादा लोगों ने पहचाना इन्हें कुछ ही समय में 4 million subs मिल गए वह भी बहुत ही कम टाइम में स्टार्टिंग में तो उन्हें बहुत ही मेहनत करी थी और बाद में टिक टॉक वर्सेस यूट्यूब की वजह से इनके subscriber बहुत जल्दी जल्दी बड़े हैं

2. Total gaming

यह भी बहुत famous channel इस चैनल पर गेमिंग रिलेटेड videos upload होती है ज्यादातर इस चैनल में फ्री फायर से संबंधित वीडियो अपलोड है यह बहुत फेमस चैनल है ज्यादातर बच्चे इस चैनल को देखते हैं इस चैनल पर live streaming भी होती है और इसके owner है उनका नाम है Ajju bhai

• SUBSCRIBER – 33M

3. Ashish chanchlani

आजकल हर कोई व्यक्ति अगर इंडिया से है और वह यूट्यूब चलाता है तो उस जरूर अपने enterterment के लिए ashish chanchlani की वीडियो देखता होगा मैं उम्मीद करता हूं आप उनको पहले से जानते होंगे यह बहुत ही फेमस कलाकार है 

उनका नाम आशीष चंचलानी है इनका जन्म 7 नवंबर 1993 में उल्हासनगर महाराष्ट्र भारत में हुआ था अपना youtube channel 2009 में शुरू किया और इनके जो डायलॉग सोते हैं वह बहुत ही ज्यादा फेमस होते हैं और काफी सारे लोग इन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और उनकी वीडियोस को भी मोस्ट फेमस वीडियोस के बारे में जानते हैं

● “Exams Ka Mausam”

● “Tution, Classes Aur Bache”

● “PUB G Ek Game Katha”

SUBSCRIBER- 28M

4. Techno Gamerz

अगर आप Gaming मैं  intrest रखते हैं और यूट्यूब पर Gaming related Videos देखते हैं तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप Techno gamer  को नहीं जानते हो इनके चैनल का नाम है टेक्नो केयर और इनका नाम है Ujjwal Chaurasia इन्होंने Gta series यूट्यूब पर बनाई और 

अपना नाम लोगों में कमाया इनकी हर एक Gta वीडियो के अंदर एक चोरी हुआ करती है जो कि लोगों को बहुत ही  पसंद आती है काफी ज्यादा मात्रा में लोग इनकी वीडियोस को पसंद करते है यह बहुत सारे गेम 

खेलते हैं जैसे कि Minecraft, Hitman 2, and Resident Evil 3, इनके काम की वजह से लोगों ने इनको काफी ज्यादा पहचाना है और पिछले साल इन्होंने 1 मिलियन इनके 2 चैनल है यूट्यूब पर

1st channel subscriber – 27.4 M

2nd channel subscriber – 7.95 M

5. Round 2 hell

हमारा जो next चैनल है जिसका नाम है Round 2 hell इनके यूट्यूब चैनल पर कुल 26.8 M subs है इस चैनल को स्टार्ट करने वाले व्यक्ति हैं Wasim Ahmed, Nazim Ahmed & Zayn Saifi माना जाता है कि सक्सेस ऐसे ही नहीं आती है सक्सेस के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है 

और उसके लिए पैसा जरूरी नहीं है टैलेंट होना बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है और इस चैनल ने यह prove कर दिया है  इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 2015 में बनाया था यह पहले काफी अलग अलग तरीके की वीडियो अपलोड किया करते थे लेकिन इनके चैनल पर यूज नहीं आते थे 

बाद में उन्होंने अपनी वीडियोस को Comedy बनाना शुरू किया मतलब कॉमेडी वीडियो बनाना है उन्हें शुरू कर दिया था तब से लोगों ने काफी सपोर्ट किया और लोगों को इनकी Videos बहुत ही पसंद आने लग गई आप

 इनका चैनल जरूर देख सकते हैं और इनका फ्यूचर प्लान यह है कि शॉर्ट फिल्म वेब सीरीज जैसी कई सारी वीडियोस अपने Channel पर अपलोड करें और वह भी इतनी quality content में

6. MR INDIAN HACKER

Dilraj Singh Rawat इस चैनल के ओनर है इनका जन्म 8 जनवरी 1996 में अजमेर जयपुर राजस्थान में हुआ है इन्होंने अपने YouTube Channel की शुरुआत यानी अपनी जर्नी 2012 में ही कर दी थी अपने चैनल के ऊपर sci experiment  रिलेटेड वीडियोस बनाते हैं 

भारत के 10 सबसे बड़े यूट्यूब चैनल 2023 | Top 10 Biggest YouTube Channel in India

आप इनका चैनल जरूर देख सकते हैं बहुत इंटरेस्टिंग वीडियोस यह क्रिएट करते हैं और उन्होंने अब तक 600 से भी ज्यादा वीडियो अपने चैनल पर अपलोड कर दी है इन्होंने अपना एक नया चैनल बनाया है जिसका नाम है  Mr Titanium जिस पर इनके अभी 1.09 M सब्सक्राइबर है , और यह अपने सब्सक्राइबर को टाइटेनियम Army कहते हैं

7. Bb ki vines (Bhuvan Bam)

BB बहुत ही फेमस कॉमेडियन एक्टर सिंगर है जो कि दिल्ली में रहते हैं और इनका जो चैनल है वह है bb ki vine नाम से इनका चैनल है और यह लोगों को बहुत ही ज्यादा हंसाते हैं उनकी वीडियो बहुत ज्यादा मजेदार होते हैं

 और खास बात तो यह है कि इनकी वीडियोस में या खुद ही अलग-अलग कैरेक्टर का रोल प्ले करते हैं उनकी वीडियोस में कोई और शख्स नहीं होता है आप जब उनकी वीडियोस देखोगे तो आप पहचान ही नहीं 

पाओगे कि यह एक ही बंदा इतने सारे रोल कैसे प्ले कर रहा है अपनी वीडियोस के पीछे बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं और खुद ही एडिटिंग और अपने अन्य काम संभालते हैं साथ ही में इनका passion  सिंगिंग भी है

• SUBSCRIBERS – 25Million

8. Amit bhadana

यूट्यूब स्टार जिनका नाम अमित बढ़ाना है उनका जन्म 7 सितंबर 1991 में फरीदाबाद में हुआ है इन्होंने अपने यूट्यूब की शुरुआत मैं बहुत ज्यादा मेहनत करी है इन्होंने अपने घर वालों को मनाया कि मुझे अपना कैरियर ऑप्शन जो है 

वह यूट्यूब को चुनना है और उन्होंने YouTube पर पहले यह शुरुआती  दौर शार्ट वीडियोस बनाते थे कुछ 1 या 2 मिनट की वीडियोस और और उनकी वीडियोस में काफी ज्यादा डायलॉग होते थे और वह लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आते थे इनका एक बहुत ही फेमस डायलॉग है वह यह है कि ” मास्टर भी कहते हैं इसे ना पढ़ाना नाम है इसका Amit bhadana

9. SANDEEP MAHESHWARI

यह बहुत ही पॉपुलर हंसती है जिसका नाम है संदीप माहेश्वरी जोकि Motivation रिलेटेड वीडियोस बनाती रहती है और आजकल के जो युवा पीढ़ी है और अन्य लोगों को बहुत ही ज्यादा मोटिवेट करती है Sandeep maheshwari का नाम कहां से ज्यादा लोगों ने सुना भी होगा 

क्योंकि इनके वीडियो बहुत ही ज्यादा famous वीडियो है क्योंकि इनकी जो वीडियो व्यक्ति देखता है उसे वह एकदम मोटिवेट हो जाता है इनका जो जन्म हुआ 28 सितंबर 1980 में हुआ है संदीप माहेश्वरी जी के 2 चैनल है जिसमें एक चैनल पर 23 Million Sub है और 

दूसरे चैनल पर एक मिलियन सब्सक्राइब है उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत आजा फोटोग्राफर करी थी और बाद में यह YouTube पर वीडियो Upload करने लगे और इनकी खास बात यह है कि यह YouTube से एक भी रुपया नहीं कमाते हैं 

या फनी Videos के ऊपर ऐड नहीं लगाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर किसी बात को समझा रहे हैं तो सामने वाला व्यक्ति एक Ads आने की वजह से डिस्ट्रिक्ट हो जाएगा आजकल के जमाने में जहां लोग पैसे के पीछे भाग रहे हैं उसी जगह यह व्यक्ति लोगों को Motivational प्रदान कर रहे हैं बिना कुछ रिटर्न देखें 

10. Technical Guruji

जब बात आती है कि Gadget review , phone review या कोई भी Tech news की तो india का नाम आता है हमारे Technical guruji , इनके चैनल का नाम है Technical guruji और इनका नाम है Gaurav choudhary जिनका जन्म 7 मई 1991 में हुआ है 

इन्होंने अपने यूट्यूब कैरियर की शुरुआत 2015 से खरीदी जहां यह पैक रिलेटेड वीडियोस अपने चैनल पर अपलोड किया करते थे वह भी हिंदी में और कुछ समय बाद उन्होंने अपना एक और चैनल ओपन किया जिसका नाम है Gaurav choudhary official channel पर 

5 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है और हाल ही में जब यूट्यूब में अपना शार्ट फीचर लाया था तब इन्होंने अपना एक चैनल बनाया जिसका नाम है पीजी शार्ट जो कि बहुत ही फेमस हुआ और इनके चैनल पर सब्सक्राइब अरे 600k subs इनकी वीडियोस काफी फेमस है टेक रिलेटेड कैटेगरी मे

FAQ

#1. India का नंबर 1 youtuber कौन हैं?

 Carryminati aka Ajay nagar  india का नंबर 1. Youtuber है

#2. India का Top Gaming Channel कोनसा हैं?

Total gaming

#3. Youtube की शुरुआत कब हुई थी ?

13 January 2005

#4. इंडिया का सबसे फेमस Youtuber कौन है ?

इंडिया का सबसे फेमस Youtube channel का नाम है t-series जिसके 224 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है

#5. भारत में नंबर 2 यूट्यूबर कौन है?

Total Gameing

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में मैंने आपको जानकारी दी है कि भारत के 10 सबसे बड़े यूट्यूब चैनल 2023 | Top 10 Biggest YouTube Channel in India अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं अगर आप का कुछ प्रश्न हो क्योंकि आप कमेंट कर सकते हैं धन्यवाद

Leave a Comment