भारत की 10 सबसे सस्ती और अच्छी कार 2023 में

India Ki Sabse Sasti Car नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और नया Blog ने आज हम लोग बात करने वाले हैं कि भारत की सबसे सस्ती कार कौन है दोस्तों हर परिवार का अपना एक सपना होता है कि उनके पास भी एक कार रहे जिससे वह अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने या Long Drive पर जाए लेकिन आजकल भारत में कार्य करनी चाहता मांगे मांगे आ गया है कि एक Middle Class फैमिली उसे नहीं खरीद सकता

भारत की 10 सबसे सस्ती और अच्छी कार 2023 में India Ki Sabse Sasti Car

भारत में आप लोगों को महंगी से महंगी कार मिल जाएंगे लेकिन वही भारत में कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो बहुत ही ज्यादा सस्ती कार बनाती हैं ताकि एक मिडिल क्लास फैमिली वाले भी उस कार को Afford कर सके उसे खरीद सके आज हम लोग ऐसी ही बात करने वाले हैं भारत की टॉप 10 सबसे सस्ती कार के बारे में अगर आप लोग जानना चाहते हैं तो हमारे साथ पूरा बने रहे

1• Maruti Wagon R

Maruti Wagon R भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है क्योंकि इसे एक मिडिल क्लास फैमिली आराम से खरीद सकता है और अपने फैमिली के साथ आराम से घूम सकता है इस कार्य को हम लोग ( India ki Sabse Sasti Car Price ) भी कह सकते है Maruti Wagon R कार की कीमत 5 लाख रुपए से शुरू होती है

2• Maruti Celerio

Maruti Celerio कार की शुरुआती कीमत 4.66 लाख रुपए से शुरू होता है इस कार में K10 1.0 लीटर के 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया है और इसका माइलेज 26Kmpl है अगर आप लोगों को इसके बारे में और जानकारी पता करना है तो YouTube पर Video देख सकते हैं

3• Strom Motors R3

हमारे लिस्ट के 3 नंबर पर आती है Strom Motors R3 इस कार को हम ( Bharat Ki Sabse Sasti Car ) भी बोल सकते है Strom Motors R3 एक इलेक्ट्रिक कार है जिसमें 48V का बैटरी प्रयोग किया गया है अगर आप लोग इसे एक बार चार्ज करते हैं तो यह 200 किलोमीटर तक जा सकता है जिसकी कीमत 4.70 लाख रूपया है

4• Datsun Go Plus

हमारे लिस्ट के चौथे नंबर पर Datsun Go Plus कार आता है यह 7 सीटर कार है जिसमें आपको 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है यह भारत की सबसे सस्ती कार है अगर बात करें इसके माइलेज की तो यह 19Kmpl है इसका दाम 4.30 लाख से शुरू होता है

5• Datsun Go

Datsun Go कार स्पेशली छोटी फैमिली के लिए बनाया गया है अगर आप लोग अपने परिवार को अपने साथ कहीं घूम आना चाहते हैं कम खर्च में तो Datsun Go कार आप लोगों के लिए बेहतरीन हो सकता है इस कार की शुरुआती कीमत 4 लाख से शुरू होता है हालाकि यह कम या ज्यादा भी हो सकता है

6• Maruti Eeco

Maruti Eeco हमारे लिस्ट के 6 नंबर पर आती है इस कार के अंदर आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए जाते हैं और इसका इंजन पहले से ही सीएनजी किट के साथ आता है इस कार में कई वैरीअंट हैं लेकिन सबसे टॉप मॉडल की कीमत 6 लाख रूपया है अगर बात करें इसके माइलेज के बारे में तो इसका पेट्रोल वेरिएंट 11kmpl और सीएनजी वेरिएंट 21kmpl का माइलेज देता है जो कि बहुत बढ़िया है

7• Renault Kwid

अगर आप लोग कम पैसे में एक बहुत ही स्टाइलिश कार खोज रहे हैं जिसका माइलेज बहुत ज्यादा हो तो Renault Kwid कार आप लोगों के लिए एकदम बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है इस कार का माइलेज 22 किमी प्रति लीटर है और अगर बात करें इसका दाम तो वह ₹4 लाख से शुरू होता है

8• Maruti Alto 800

इस लिस्ट के आठवें नंबर पर Maruti Alto 800 आती है 15 सीटर कार है जिसमें 796 CC इंजन लगाया गया है और अगर बात करें इसके माइलेज की तो वह लगभग 25kmpl है इसकी शुरुआती कीमत 4.50 लाख से शुरू है

9• Datsun Redi – Go

अगर आप लोगों का बजट बहुत ज्यादा कम है और एक सस्ती कार खोज रहे हैं तो Datsun Redi – Go आप लोगों के लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन हो सकता है इस कार के अंदर आपको तो पेट्रोल इंजन मिलेंगे इसकी माइलेज 21 से 25Kmpl है इस कार की शुरुआती कीमत 3.70 लाख से शुरू होता है

10• Maruti S – Presso

Maruti S – Presso कार को हम लोग भारत की सबसे सस्ती कार बोल सकते हैं क्योंकि इस कार का मूल्य सिर्फ 3.50 लाख रूपया है इस कार में आपको 68 बीएचपी का पावर और 90nm का टार्क मिलता है इस कार में आपको पेट्रोल मैनुअल इंजन मिलता है और इसका माइलेज 22kmpl है यह कम या ज्यादा भी हो सकता है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि भारत की 10 सबसे सस्ती और अच्छी कार 2023 में India Ki Sabse Sasti Car अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें

Leave a Comment