नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बढ़िया Blog में दोस्तों आज की Artical में आप लोग जानने वाले हो कि इंफिनिक्स किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है आज के समय में मार्केट में बहुत सारी Smartphone कंपनियां है और लोग उन सब का इस्तेमाल करते हैं
लेकिन अभी पिछले साल infinix कंपनी का स्मार्टफोन मार्केट में बहुत ज्यादा चल रहा है क्योंकि यह फोन सस्ते में आपको अच्छा feature दे रहा है तो जाहिर सी बात है लोग इसका इस्तेमाल ज्यादा करेंगे हालांकि कुछ लोग कहते हैं कि infinix चाइनीज कंपनी है आज हम लोग जानने वाले हैं कि इस कंपनी का सच क्या है
इंफिनिक्स ( Infinix ) किस देश की कंपनी है ?
Infinix कंपनी चाइना की कंपनी है लेकिन जो इंफिनिक्स के employee हैं और जो इसमें स्मार्टफोन बनाते हैं उनका जो कंपनी रहता है वह चाइना में है लेकिन research centre और डेवलपमेंट कॉरपोरेशन सेंटर कोरिया और फ्रांस में बसा हुआ है और आज infinix पूरे 40 देशों से भी ज्यादा जगहों पर अपने फोन को सेल कर रहा है और brand बना रहा है

भारत में इंफिनिक्स पहली बार 18 दिसंबर 2020 को इंफिनिक्स कंपनी अपना पहला स्मार्टफोन इंफिनिक्स X1 भारत के बाजारों में लॉन्च किए और यह फोन काफी ज्यादा सेल हुए इसके बाद इंफिनिक्स कंपनी ने टीवी रिमोट गैजेट और भी infinix कंपनी के मॉडल बनाने लगे और इसी के चलते आज इंफिनिक्स कंपनी एक जानी मानी कंपनी बन चुकी है |
इंफिनिक्स (Infinix ) कंपनी का मालिक कौन है ?
अब आप लोग के मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर infinix कंपनी का मालिक कौन है तो चलिए मैं आपको इसका भी जवाब दे देता हूं इंफिनिक्स कंपनी की शुरुआत Benjamin Jiang और Transsion Holdings मिलकर किए थे देखते ही देखते यह कंपनी चाइना हांगकांग साउथ अफ्रीका पेरिस रूस आदि देशों में बहुत ही ज्यादा फेमस कंपनी बन गया
Infinix Mobile Customer Care Number
दोस्तों अगर आप लोगों ने इंफिनिक्स का Smartphone खरीद है और कभी आपको कोई भी दिक्कत आ जाती है तो आप कैसे infinix कंपनी की इंडियन customer care Number के पास फोन कर सकते हैं चलिए इसके बारे में मैं आपको बताता हूं ।
18004190525 आप लोग इस नंबर पर Call कर सकते हैं और अपने इंफिनिक्स Smartphone से जुड़ा कोई भी जानकारी पा सकते हैं वह भी बिल्कुल Free में और इसकी मदद से आप अपनी नजदीकी service centre का location भी पता कर सकते
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Infinix किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें