आज पूरी दुनिया में अरबों लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं Instagram पर हर घंटे लाखों फोटो upload होते हैं जिन पर करोड़ों में likes मिलते हैं अगर आप भी इंस्टाग्राम यानी social media इस्तेमाल करते हैं और आपके Instagram पर एक भी लाइक नहीं बढ़ते हैं तो आज का यह पोस्ट आप लोगों के लिए है अगर आप लोग internet पर जाकर search करते हैं कि Instagram पर लाइक कैसे बढ़ाए तो आप लोग इस लेख में पूरा जरूर बने रहिएगा
आज मैं आप लोगों को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप के Instagram पर हजारों likes मिलना शुरू हो जाएंगे अगर आपके Instagram पर जीरो लाइक आते हैं तो आप लोग परेशान मत होइए
आज मैं आप लोगों को 5 ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप लोग अपने Instagram पर likes को बढ़ा सकते हैं आप लोगों को किसी भी application को downloads नहीं करना है किसी भी websites पर नहीं जाता है बिल्कुल real and organic तरीका है
इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए 2023
अगर आप लोग Instagram पर सच में लाइक बढ़ाना चाहते हैं अपने दोस्तों को दिखाना चाहते हैं तो जितना भी मैंने आप लोगों को तरीका नीचे बताया है उसे बिल्कुल ध्यान से इस्तेमाल करिएगा अगर आप लोग ऐसा करते हैं तो आपका Instagram likes हवा की रफ्तार से बढ़ेगा
1• Instagram Bio हमेशा अच्छा लिखो
आपके इंस्टाग्राम photos पर likes तभी आएंगे जब आपके Instagram पर ज्यादा followers रहेंगे और आपके इंस्टाग्राम पर followers तभी आएंगे जब आपका इंस्टाग्राम account बिल्कुल professional दिखेगा तो सबसे पहले यह जरूरी है कि आप लोग अपने Instagram अकाउंट को बिल्कुल professional बनाओ कैसे चलिए मैं आपको समझाता हूं ।
जब आप लोग Instagram अकाउंट बना रहे हैं तब उसे professional अकाउंट में convert कर ले अगर आपको नहीं आता है तो आप लोग YouTube पर जाकर इसका videos देख सकते हैं और आपके Instagram का Bio बिल्कुल professional तरीके से लिखे लोग इसी को देख कर आप को follow करते हैं
अगर आप लोगों को Instagram bios लिखना नहीं आता है तो आप लोग Google पर जाकर search कर सकते हैं best bio for Instagram तो आप लोगों को आप पर ढेरों सारे professional bios मिल जाएंगे जिन्हें आप लोग अपने Instagram में इस्तेमाल कर सकते हैं बहुत शानदार तरीके से
2• high quality HD में Instagram पर Photos अपलोड करे
आपके इंस्टाग्राम पर Likes तभी आएंगे जब आपका Photo लोगों को पसंद आएगा आप लोगों ने देखा होगा कि Instagram पर जितने भी photos को ज्यादा Likes मिले रहते हैं वह बहुत ही ज्यादा HD में रहते हैं और उन फोटो में colours Tony बहुत अच्छा से किया रहता है आप लोग को भी अपने फोटो को बिल्कुल एचडी में export करना है अपने मोबाइल में
अगर आप लोगों को photo editing नहीं आता है तो आप लोग YouTube पर जाकर इसका tutorial देख सकते हैं आप लोग फोटो editing करना बिल्कुल आराम से और आसान तरीके से सीख जाओगी अपने mobile की ही मदद से तो अगर आप लोग Instagram पर फोटो Edit करके Upload करोगे तो उस पर impression बहुत ज्यादा बढ़ेगा और आपके Likes आने के ज्यादा chances रहेंगे
3• बड़े Instagran अकाउंट और brand को Tags करे
अगर आप लोग अपनी Instagram फोटो पर likes लाना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको अपने फोटो को viral करना पड़ेगा और फोटो viral तभी होगा जब आपके Instagram पर ज्यादा ही जाएगा अब बात आती है कि अपने Instagram account पर reach कैसे बढ़ाया जाता है तो इसका बहुत ही आसान तरीका है

जितना भी Instagram पर बड़े अकाउंट है जिनकी करोड़ों में followers हैं आप लोगों को उन को tags करना है जब भी आप लोग फोटो upload करिए दो चार बड़े अकाउंट को टैग कर दीजिए और दो चार बड़े बड़े brands को भी Tags कर दीजिए इससे आपके फोटो पर impression बहुत ज्यादा हाई रहेगा और ज्यादा recommendation में जाएगा जिससे कि Like भी काफी ज्यादा मात्रा में आएंगे यह बहुत simple तरीका है
4• Instagram पर हमेशा Live आते रहिए
इंस्टाग्राम पर followers और Like बढ़ाने का सबसे simple तरीका है अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का engagement बनाए रखना और आपका engagement तभी बनेगा जब आपका Instagram अकाउंट बिल्कुल healthy रहेगा और इंस्टाग्राम account को healthy कैसे रखा जाता है चलिए मैं आपको बताता हूं
आप लोगों को अपने Instagram एक account पर एक हफ्ते में एक या दो बार Live जरूर आना है इससे आप लोगों को दो फायदा होगा पहला यह है कि आपका Instagram account बिल्कुल healthy रहेगा
और दूसरा फायदा यह है कि आप के जितने भी इंस्टाग्राम के followers रहेंगे अगर आप लोग Live आएंगे तो उनसे थोड़ा बहुत बात भी हो जाएगा और इससे followers और Instagram अकाउंट ओनर के बीच एक connection बना रहता है और वह वापस ज्यादा trust करने लगते हैं और जब आप लाइव आएंगे तो आपके इंस्टाग्राम पर impression High होगा
5• Instagram पर रोजाना Post और एक ही Time से करे
अब जितना भी मैंने आप लोगों को तरीका बताया है उन तरीकों से ज्यादा महत्वपूर्ण यह वाला तरीका होने वाला है चलिए इसके बारे में हम लोग आगे विस्तारपूर्वक समझते हैं ।
Instagram पर फोटो वायरल करने के लिए जरूरी है कि आप लोग रोजाना एक फोटो upload करें कुछ लोग ऐसे रहते हैं जो 1 दिन फोटो अपलोड कर देते हैं उसके 3 दिन बाद एक फोटो और upload करते हैं उसके 10 दिन बाद फोटो अपलोड करते हैं वह लोग इस तरह से करते हैं उनका एक time नहीं रहता है तो उनसे उनके अकाउंट का impression काफी ज्यादा खराब हो जाता है इसीलिए आपको रोजाना एक फोटो जरूर Post करना है
फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ आपको टाइम भी मैनेजमेंट करना पड़ेगा आपको एक ही टाइम से रोजाना photo upload करना होगा चलिए मैं आपको कुछ सबसे बेस्ट टाइम बताता हूं जिस पर Instagram algorithm काम करता है और आपका फोटो जल्दी viral हो सकता है।
7am to 10am
2pm to 5pm
आप कुछ लोग यह भी समझना चाहते हैं कि Instagram पर फोटो upload करने के लिए कौन सा सबसे बेस्ट दिन रहता है तो चलिए इसके बारे में भी हम लोग थोड़ी जानकारी जान लेते हैं
वैसे आप लोग Instagram पर कभी भी फोटो upload कर सकते हैं लेकिन कुछ लोग इस पर विश्वास रखते हैं कि मैं इस दिन फोटो upload करूंगा तो वह ज्यादा चलेगा और मुझे भी ऐसा ही लगता है कौन सा ऐसा सही दिन है जिस दिन हमें photo upload करना चाहिए ।
Instagram पर फोटो upload करने के लिए रविवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है इस दिन जितने भी बच्चे रहते हैं वह अपने घर रहते हैं वह ज्यादा से ज्यादा Instagram इस्तेमाल करते हैं इस दिन सभी लोगों का छुट्टी रहता है जितने भी कर्मचारी और workers रहते हैं तो इसीलिए आपका पोस्ट पर उस दिन ज्यादा impression आ सकता है
6• Instagram फोटो पर captions अच्छा लिखे
कुछ लोग जब भी Instagram पर फोटो अपलोड करती है तो वह फोटो को उसी तरह upload कर देते हैं लेकिन क्या आप लोग जानते हैं अगर Instagram पोस्ट पर engagement लाना है तो उस पर अच्छा caption भी लिखना पड़ेगा जो लोगों को पसंद आए अब आप लोग अच्छा caption कहां से को सकते हैं चलिए इसके बारे में जानते हैं
अगर आप लोग गूगल पर जाकर search करेंगे best caption for Instagram post तो वहां पर आप लोगों को बहुत सारे caption मिल जाएंगे जिन्हें आप लोग Google से copy करके अपने Instagram फोटो के नीचे caption में पेस्ट कर सकते हैं अगर आपका कैप्शन अच्छा रहेगा तो engagement भी पोस्ट पर उतना ही ज्यादा बनेगा और Post पर Like भी मिलेंगे ।
7• Instagram फोटो पर Followers और Likes बढ़ाना चाहते है तो यह गलती कर करना
अगर आप लोग इंस्टाग्राम account बढ़िया से रखना चाहते हैं उस पर अच्छा सा engagement लाना चाहते हैं फोटो पर like पाना चाहते हैं और उसके साथ followers पाना चाहते हैं तो आपको एक गलती नहीं करना है और जो गलती मैं आपको बताने वाला हूं वह अक्सर नए Instagramer या पुराने जरूर करते हैं
अगर आप लोग कोई भी फोटो upload करते हैं तो उस पर एक ही इंसान को एक ही यह काम को बार-बार tags नहीं करना है अगर आप लोग ऐसा करेंगे तो Instagram आपकी account को इस पर बनेगा और जल्द से जल्द आपकी account को delete कर दिया जाएगा तो आपको यह गलती कभी भी नहीं करना है
और भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
इस लेख का निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग अपने इंस्टाग्राम में account पर followers और Instagram पर likes बढ़ा सकते हैं अगर जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा
जितना भी मेरे पास तारीख का था वह सब मैंने आप लोगों को बता दिया है अगर आप लोग इन्हें इस्तेमाल करते हैं तो आपका Instagram में account जरूर से Grow होगा पोस्ट पढ़ने के लिए आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद अगर अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share करिएगा