Instagram Par Username Kaise Change Kare 2023

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और बढ़िया Blog में दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि आप लोग Instagram में UsserName कैसे बदल सकते हैं आज के समय मे social media पूरी दुनिया में छाया हुआ है और उसी में पहले नंबर पर Instagram का नाम आता है इसके लगभग 800 मिलियन से भी ज्यादा User है यानी की पूरी ही दुनिया में इसे जोरो सोरों से इस्तेमाल किया जाता है

आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप लोग Instagram पर User Name बदल सकते हैं दोस्तों अगर आप लोग चाहते हैं कि आपका Instagram Account सबसे अलग दिखे और उसे पर ज्यादा से ज्यादा Followers है तो आपको अपने Username पर बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा यह यूजर नेम क्या है चलिए मैं आप लोगों को उदाहरण देकर बढ़िया से समझाता हूं ।

Username क्या होता है ?

अगर आप लोग किसी से Instagram आईडी पूछते हैं तो वह आपको बताता है कि मेरा Instagram I’d है Falana Dhimakana और आप लोग अपने Instagram पर जाकर इस यूजर नेम को Search करते हैं तो आपको बहुत सारे लोग मिलते हैं जिनमें आप परेशान हो जाते हैं कि यह इंसान कहां है और वहीं अगर आपको

Instagram Par Username Kaise Change Kare 2023

कोई अपना Username इस प्रकार दे जैसे FalanaDhimakana22 और जैसे ही आप लोग इसे Instagram पर Search करेंगे तो आपको वह बंदा मिल जाएगा यानी कि हम लोग Username इसी को कहते हैं जिससे लोग हमें Instagram पर खोज सके बिना किसी दिक्कत के तो अब आप जान गए होंगे की username कितना जरूरी है

Instagram Par Username Kaise Change kare

अगर आप लोग अपनी Instagram अकाउंट का यूजर नेम बदलना चाहते हैं तो इसका बहुत ही आसान तारिक चलिए मैं आपको बताता हूं आप लोग 2 मिनट के अंदर अपना username बदल सकते हैं

1• सबसे पहले आपको अपना Instagram अकाउंट Open करना है

2• अब आप लोगों को अपने प्रोफाइल पर जाना है जहां पर आपको Edit Profile का ऑप्शन नजर आएगा

3• अब आप लोगों को उसे पर Click करना है तो आपको दो Options मिलेंगे Name और Username

4• तो आपको username बदलना है तो उसे पर click करना है और जो भी नया username आपको रखना है उसे लिख ले

5• अब आपको सब के option पर click कर देना है आपका username बदल जाएगा

अगर आप लोगों को ऐसा दिख रहा है Username Not Available तो इसका मतलब है यह Username पहले से किसी ने लिया है तो आपको username के आगे 2 या 5 या _55 ऐसा कुछ extra words लगा देना है आपका काम हो जायेगा

FAQ

इंस्टाग्राम यूजर नेम कैसे चेंज करें ?

अपने इंस्टाग्राम Profile एडिट प्रोफाइल के Option पर जाओ और username बादल ले

इंस्टाग्राम का मालिक कौन है ?

Instagram का मालिक Mark Zuckerberg है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Instagram Par Username Kaise Change Kare 2023 अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment