हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Instagram Reel के बारे में बहुत ज्यादा लोग इस प्लेटफार्म का वीडियो बनाते हैं लेकिन किसी का वीडियो वायरल नहीं होता है आज मैं आपको 5 ऐसे तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर अपना भी वीडियो वायरल कर सकते है आसानी से मैं आपको समझाता हूं
Instagram Reel क्या है ?
जब इंडिया में टिकटोक बैन हुआ था तभी इंस्टाग्राम रिल को लांच किया गया और रील को कोई दूसरी कंपनी नहीं बल्कि इंस्टाग्राम में ही बनाया है क्योंकि जब TikTok बैन हुआ तब लोगों के पास कोई ऐसा एप्लीकेशन नहीं था जिस पर वह शॉट वीडियो अपलोड कर सकें तब इंस्टाग्राम ने उनका साथ दिया और इस प्लेटफार्म को अपने साथ जोड़ कर लांच किया

चलिए अब मैं आपको ऐसे 5 pro tips बताता हु जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम रील वीडियो वायरल कर सकते है
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों इंस्टाग्राम का एक नया फीचर आ गया है जिसका नाम Instagram Monetization है यानी कि अब आप लोग अपने Instagram accounts पर रील्स Video Upload करके भी पैसा कमा सकते हैं कुछ साल पहले
यह Option अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों में आ गया था लेकिन अब यह भारत में भी आ गया है तो इंतजार किस बात का है Instagram पर जाओ छोटे-छोटे Reels वीडियो बना हो और उसे Monetize करके पैसे कमाओ बहुत ही आसान है आप को Bonus भी मिलेगा
1 upload daily video
दोस्तो Instagram Reel Video वायरल करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको डेली वीडियो अपलोड करना पड़ेगा अब कुछ लोग सोचते होंगे कि मुझे कितना वीडियो 1 दिन में अपलोड करना है तो मैं आपको बता दूं 1 दिन में आपको अच्छी-अच्छी तीन से चार वीडियो अपलोड करनी है
अब कुछ लोग सोचेंगे इससे फायदा क्या होगा तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप ज्यादा वीडियो अपलोड करेंगे तो आपके इंस्टाग्राम पर रीच बहुत ज्यादा बढ़ेगा और जब रीच पड़ेगा तो Instagram आपका इंप्रेशन भी बढ़ाएगा जिससे कि आप का वीडियो वायरल होने का चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है
2 Use Viral Hashtag
अगर आप लोग कही जाकर यह सर्च करते है की How To Viral Video On Instagram Reel तो आप बिल्कुल निश्चिंत रहिए अगर आप लोग hashtags का इस्तेमाल करते हैं तो मैं guarantee के साथ बोल सकता हूं कि आपका वीडियो जरूर वायरल होगा क्योंकि हस्टैक लगाने से आपकी वीडियो को बहुत ज्यादा बूस्ट मिलेगा बहुत ज्यादा लोगों के पास रिकमेंडेशन में जाएगा
और उस पर लाइक आएंगे तो अपने आप से जो वीडियो वायरल हो जाएगा तो कर आपको बढ़िया-बढ़िया hashtag खोजनी है तो उसके लिए आप लोग क्रोम ब्राउजर पर जाकर सर्च कर सकते हैं
Instagram Reel Video hashtag आप लोगों को फ्री में हैं वहां पर बहुत सारे वायरल टैग मिल जाएंगे बस उनको कॉपी करना है और अपनी वीडियो में डाल देना है बस इतना काम करना है उसके बाद फायदा आपको खुद नजर आएगा
3 Increase Watch Time Video
दोस्तों यह चीज आपका बहुत ज्यादा मेटर करता है क्यों की Instagram खुद बोलता है कि अगर आपकी वीडियो पर लोग ज्यादा देर रुकेंगे तभी हम आप का वीडियो वायरल करेंगे तो चलिए अब मैं आपको लोगों को आपकी वीडियो पर रोकने का तरीका बताता हूं जब आप वीडियो बना रहे हैं तो शुरू में ही आपको कुछ ऐसा बोलना है या फिर दिखाना है
कि लोग उस वीडियो को पूरा देखने के लिए मजबूर हो जाए और अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो मैं लिख कर देता हूं कि आपका हर एक वीडियो वायरल होगा जितना ही आपके Video का watch time ज्यादा रहेगा उतना ही आपका वीडियो लोगों के पास जाएगा और वायरल होगा
4 Make Viral Topic
अगर आप लोग सच में इंस्टाग्राम पर वायरल होना चाहते हैं तो आप लोगों को ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना पड़ेगा कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इंस्टाग्राम रील का अकाउंट बना लेते हैं और बाद वीडियो अपने मन का अपलोड करते हैं आपको ऐसा नहीं करना है आपको यह देखना है कि कौन सा ऐसा चीज है जो Trending Search में चल रहा है
उसके बाद आपको उसी पर वीडियो बनाना है जब आप इस तरह वीडियो बनाएंगे तो आप इंस्टाग्राम की नजर में आएंगे और आपकी Growth बहुत ज्यादा तेजी से होगी क्योंकि हमारे इंडिया में हर दिन कोई ना कोई नया ट्रेंड आता रहता है जैसे कि अभी आया है
बचपन का प्यार और इससे पहले आया था विनोद और एक और इंस्टाग्राम का फीचर आया था GTA वाला वह भी बहुत ज्यादा ट्रेंड किया था इसी तरह आपको बस पता लगाते रहना है कौन सा नया ट्रेंड आया है और उस पर वीडियो बना देना है
5 Make Collaboration Video
अगर आप लोग टिकटॉक का इस्तेमाल किए होंगे थोड़ा सा भी तो आपको पता होगा कि उस पर collaboration वीडियो भी बना सकते थे बगल में आपका वीडियो चलेगा और साइड में उस बंदे का वीडियो चलेगा जिस पर आप collaboration करेंगे तो ठीक उसी प्रकार
आपको Instagram पर Remix का फीचर मिलता है तो आपको क्या करना है की पता करते रहना है कौन सा वीडियो वायरल चल रहा है और उसके बाद उसी पर आपको Remix वीडियो बना देना है इसमें आपका वीडियो होने का बहुत ज्यादा चांस रहता है
FAQ
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कब होता है ?
अगर आप लोग इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको unique content खोजना पड़ेगा और नहीं तो आपको कोई बढ़िया VFX वीडियो बनाना पड़ेगा तब भी आप वायरल हो पाएंगे
और भी पढ़े …
फौजी को काबू में कैसे करें, औकात में रहकर सर्च करो
मोबाइल से डिलीट Photo और Video वापस कैसे लाएं
यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें 2023
शेयर मार्केट कैसे सीखे पूरी जानकारी हिंदी में
बिना Watermark वाला Kinemaster कैसे डाउनलोड करें
Instagram Reel Viral Kaise kare
अगर आप लोग इंस्टाग्राम रील वीडियो वायरल करना चाहते हैं आपके ऊपर दिए गए सभी ट्रिक को बिल्कुल ध्यान से पढ़ें और उसको इस्तेमाल करें इससे आपको जरूर फायदा होगा
उम्मीद करता हूं यह सारी जानकारी आपको पसंद आई होगी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा फिर मिलते हैं एक और बढ़िया अच्छी जानकारी के साथ ~धन्यवाद ~