नमस्कार दोस्तों आज के समय में हर इंसान अपने काम काज से जब बहुत ज्यादा थक जाता है तब वह अपने Mobile फोन को निकालता है और उसमें कुछ अच्छा गाना लगाकर सुनने लगता है जिससे कि दिनभर का थकान दूर हो जाता है लेकिन बात यह आती है कि अगर आप लोगों के पास कोई बढ़िया Songs नहीं है तो कैसे आप लोग MP3 गाना डाउनलोड कर सकते हैं अपने Mobile में अगर आप लोगों को यह जानना है तो मेरे साथ पूरा जरूर बने रहिएगा
आप लोग YouTube की मदद से गाने को तो सुन सकते हैं लेकिन आप लोग Download नहीं कर सकते हैं लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा कि जो भी गाना आपको चाहिए आप लोग उसे Download कर लेंगे और मैं आपको यह भी बताऊंगा कि गाना Download करने के लिए बढ़िया Application कौन सा है तो चलिए मैं आप लोगों को पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक समझाता हूं
Song गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स कौन सा है 2023
आप लोगों को Play Store पर और गूगल पर बहुत सारे ऐसे Application मिल जाएंगे जहां पर आप लोग गाना Free में सुन सकते हैं लेकिन गाना Download करने के लिए बहुत ही कम Application है और जो एप्लीकेशन है उसमें भी आप लोगों को पैसे देने पड़ते हैं गाना Download करने के लिए लेकिन आज मैं आपको बिल्कुल मुफ्त वाला तरीका बताऊंगा चलिए समझते हैं
VidMate App Download 2022 | Vidmate से गाना डाउनलोड करे
गाना डाउनलोड करने के लिए सबसे बढ़िया और फ्री Application है ViDmate और आज भी लोग गाना डाउनलोड करने के लिए VidMate का ही इस्तेमाल करते हैं यह एप्लीकेशन आप लोगों को Play Store पर नहीं मिलेगा इसीलिए इसे आप लोगों को Google Chrome Browser से ही Download करना होगा
अब आप लोगों को गाना कैसे डाउनलोड करना है vidmate Application से चलिए मैं आपको बताता हूं विस्तार पूर्वक
1• सबसे पहले आपको VidMate App को Download करके उसे अपने मोबाइल में Install कर लेना है
2• और उसके बाद आप लोगों को इस Application को Open करना है और ऊपर में आपको Search का एक Option दिखाई देगा
3• आप लोगों को उसी पर Click कर देना है और उस Song का नाम लिखना है जिसे आप लोग MP3 में Download करना चाहते हैं
4• नाम लिखने के बाद आपको Search के ऑप्शन पर Click कर देना है और जैसे ही वह गाना आ जाए Download के Option पर click कर देना है
5• अब आप लोगों से पूछेगा कि आप लोग गाना MP4 में Download करना चाहते हैं कि MP3 म्यूजिक में तो आपको या MP3 पर Click करके Download कर लेना है
अब यह गाना आप की म्यूजिक File में चला जाएगा और जब मर्जी आप लोग इसे सुन सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीका है
गूगल से गाना कैसे डाउनलोड करे 2023 | Gana Download Karne Ka Tarika
हमारा अगला Application है गाना डाउनलोड करने के लिए जिसका नाम है spotify यह भारत का बहुत ही जाना माना App है और इसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं आप लोग चाहे तो spotify से भी गाना सुन सकते हैं
और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Spotify एक Free एप्लीकेशन है जिस पर आप लोग जितना मन करें उतना गाना सुन सकते हैं आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है और इसके साथ-साथ आप लोग चाहे तो गाना को अपनी गैलरी में भी Download कर सकते हैं आपका जब मन उसे सुन सकते हैं
Gana Download Karne Wala app | Mp3 Music Kaise Download kare
JioSaavan के बारे में आप लोगों ने तो जरूर सुना होगा यह बहुत ही प्रसिद्ध application है गाना सुनने के लिए और उसे डाउनलोड करने के लिए आज भारत में करोड़ों लोग जिओ सावन का इस्तेमाल करते हैं इसमें एक खास बात है कि अगर आप लोगों के पास जिओ का नंबर है तो आप लोग फ्री में caller tune लगा सकते हैं जितना मन करें उतना आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है
अगर आप लोग इस एप्लीकेशन से गाना सुन रहे हैं और आपको कोई गाना पसंद आ जाए तो उसे आप लोग बिल्कुल आसानी से एक क्लिक की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं और जब आपका मन करे उसे सुन सकते हैं इसमें Sound की quality बहुत ही बढ़िया मिलती है
हिंदी गाना डाउनलोडिंग MP3 | MP3 गाना डाउनलोड करने का ऐप्स 2022
दोस्तों आप लोगों ने Hungama music app का नाम तो जरूर सुना होगा यह एप्लीकेशन पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है अपने गाने quality को लेकर इस एप्लीकेशन में आप लोगों को हर एक language में गाना मिल जाएगा हिंदी गाना तमिल गाना तेलुगु गाना पंजाबी गाना मराठी गाना बंगाली गाना और भी बहुत सारे भाषाओं में
और जितने भी नए गाने गाते हैं वह एक-दो दिनों के अंदर इस application पर आ जाते हैं आप लोग इस एप्लीकेशन को Play Store से download कर सकते हैं अगर आपको कोई गाना पसंद आ जाए तो उसे direct अपने गैलरी में भी डाउनलोड कर सकते हैं बिल्कुल सिंपल तरीका है
FAQ
MP3 के गाने कैसे डाउनलोड करते हैं ?
इसके लिए आप लोग spotify या Gaana ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं
गाना डाउनलोड करने वाला कौन सा ऐप्स है
spotify , vidmate , TubeMate , Hungama music और भी बहुत सारे फ्री एप्लीकेशन है
YouTube से वीडियो कैसे डाउनलोड करें ?
आप लोग VidMate की मदद से कर सकते हैं
इसे भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
इस लेख का निष्कर्ष
आज के इस लेख में मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग Gana Download Kaise karen Latest MP3 song download अगर आपको जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा
अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या फिर मुझसे कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं या फिर हमारे contact us पेज को देख सकते हैं