इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है कैसे करे, और पैसे कमाए | Intraday Trading in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के समय में लोग शेयर मार्केट से घर बैठे करोड़ों रुपए कमा रहे हैं Share Market से पैसा कमाने के बहुत सारे रास्ते हैं कुछ लोग लंबे समय के लिए पैसा Invest करते हैं तो कुछ लोग Trading करते हैं

अब बहुत सारे लोग Trading करके रोजाना घर बैठे पैसे कमा रहे हैं लेकिन जो नए लोग हैं उनको यह नहीं पता है कि Trading क्या होता है तो इसका मैंने article लिखा है आप लोग पढ़ सकते हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल में

हम लोग बात करने वाले हैं intraday trading के बारे में जब भी आप लोग ट्रेडिंग का नाम सुनते हो तो उसमें intraday पहले नंबर पर आता है आखिर यह इंट्राडे ट्रेडिंग होता क्या है और कैसे

किया जाता है और क्या इंट्राडे ट्रेडिंग करके मैं रोजाना पैसे कमा सकता हूं इसका जवाब भी मैं आप लोगों को दूंगा तो intraday trading समझने के लिए आप लोग मेरे साथी साथी कल में अंत तक जरूर बने रहिएगा

आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताऊंगा intraday trading kya hota hai है इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे किया जाता है और ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाया जाता है यह सब सवाल के जवाब तो मैं

आपको दूंगा ही उसी के साथ में आपको intraday trading का कुछ strategy बताऊंगा जिसको अगर आप लोग इस्तेमाल करते हैं तो आपको अच्छा खासा profit होगा तो चलिए बिना समय गवाएं इस article को शुरू करते हैं

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होता है | Intraday Trading in Hindi

दोस्तों इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होता है अगर मैं आपको बिल्कुल आसान भाषा में बता हूं तो आप लोग समझ जाएंगे चलिए मैं आप लोगों को समझाता हूं जैसा कि मान लीजिए आप लोग किसी शेयर में

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है कैसे करे, और पैसे कमाए | Intraday Trading in Hindi

पैसा Invest कर रहे हैं लंबे समय तक आज Share का दाम ₹100 है और अगर 5 साल बाद वह ₹150 पर चला जाएगा तो आप लोगों को अच्छा खासा फायदा होगा यह तो आप जानते ही हैं

इसे हम लोग कहते हैं लंबे समय तक पैसे को Invest करना लेकिन इंट्राडे ट्रेडिंग इसके बिल्कुल विपरीत होती है यानी कि उल्टा इंट्राडे में अगर आप किसी Share में पैसा लगा रहे हैं और उस शेयर का दाम ₹5 तो 1 दिन के अंदर अगर वह

Share ऊपर जाता है तो आपको प्रॉफिट होगा अगर नीचे जाता है तो लॉस होगा मतलब 1 दिन में शेयर को खरीदना और बेचना intraday Trading कहलाता है चाहे आप लोगों का Profit हो चाहे आप को Loss हो

इंट्राडे ट्रेडिंग टाइम क्या है | What is Time Of Trading And Intraday

जैसा की आप लोगों को पता है कि Share Market का भी एक टाइम बना हुआ है जो अपने Time से रोजाना खुलता है अगर हम लोग इंडिया की बात करें तो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए जो टाइम है वह 9:15 से खुलता है

और 3:30 पर बंद हो जाता है और उसके बाद शनिवार और रविवार को Share Bazar बंद रहता है 2 दिन 2 दिन मार्केट इसलिए बंद रहता है ताकि लोग अपने काम को छोड़कर अपने घरवालों को थोड़ा समय दे और हंसी खुशी पल बिताए

इंट्राडे ट्रेडिंग किस चीज में की जाती है | intraday trading in Hindi

दोस्तों अगर आप लोग यह सोच रहे हैं कि लोग इंट्राडे ट्रेडिंग किस चीज में करते हैं तो इसका सही जवाब है कि जिसको जो सही लगता है वह उसमें ट्रेडिंग करता है जैसे कि चलिए मैं आपको बताता हूं भारत में ज्यादातर लोग किन किन चीजों में ट्रेडिंग करते हैं

1• कंपनी शेयर | Equity

जो सबसे प्रसिद्ध ट्रेडिंग चीज है वह किसी कंपनी का शेयर होता है यानी कि equity में trading करना या भारत में सबसे ज्यादा किया जाता है लोगों को रोजाना करोड़ों का प्रॉफिट करोड़ों का लॉस होता है

2• Commodity ( माल )

Commodity का मतलब होता है किसी माल का शेयर खरीदना जो भारत में बहुत ही कम और सीमित मात्रा में उपलब्ध हो जैसे कि गोल्ड मेटल ऑयल डिजिटल गोल्ड और भी बहुत सारी चीजें जी ने आप लोग इंटरनेट से खोज सकते हैं 

Currency ( करेंसी )

दो चीजें तो मैंने आप लोगों को बता दी तीसरी है कि आप लोग intraday trading करेंसी में भी कर सकते हैं अब आप लोग अपने हिसाब से किसी भी करेंसी को सिलेक्ट कर सकते हैं अगर आपको Video देखना है तो आप लोग YouTube का सहारा ले सकते हो पूरी जानकारी आपको उसी पर मिल जाएगी

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे शुरू करें | How To Do Intraday Trading in Hindi Beginners

1• पहले सीखने पे ध्यान दे | Learn First

जो लोग intraday trading करने आते हैं उन्हें लगता है कि वह Money लगाएंगे और हो सकता है कि उनके ₹1000 उसी दिन ₹2000 हो जाए यह होता है लेकिन तुक्के से नहीं होता है आपको सबसे पहले सीखना पड़ेगा intraday के बारे में आपको पूरी जानकारी YouTube पर मिलेगी आपको जहां से अच्छी जानकारी मिले वहां से आप लोग सीखिए और पूरा चीज सीखिए कि आपको आगे चलकर दिक्कत ना हो

2• पहले पेपर ट्रेडिंग | Do Paper Trading First

कुछ लोग जब Share Bazar में आते हैं intraday trading करने के लिए वह पहले दिन से अपना असली पैसा लगाने लग जाते हैं और धीरे-धीरे उन्हें नुकसान होना शुरू हो जाता है और 1 दिन ऐसा आता है

जब उनके पास पैसे लगाने को नहीं होते हैं इसीलिए शुरू पर आपको जब सीखना है तो उस समय पेपर ट्रेडिंग करना है जब आपको लगे कि आप लोगों ने थोड़ा सीख लिया है तब आपको कम पैसा लगाकर शेयर बाजार में आना है

3• अपना डीमैट अकाउंट खोलो | Open Demat Account

अगर आप लोग ट्रेडिंग करना चाहते हैं या शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो आप लोगों के पास खुद का डिमैट अकाउंट होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है बिना डिमैट अकाउंट कि आप लोग कुछ नहीं कर पाएंगे डीमेट अकाउंट खोलना बहुत आसान है

डीमैट एकाउंट आप लोग Groww App, Zerodha Kite, Upstox जैसे बढ़िया बढ़िया और पॉपुलर एप्लीकेशन पर खोल सकते हैं इसके लिए आप लोगों के पास बैंक अकाउंट और आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है इसका वीडियो आप लोग यूट्यूब पर देख सकते हैं

इंट्राडे ट्रेडिंग पैसे कैसे करना है | intraday trading se Paise Kaise Kamaye

इंट्राडे ट्रेडिंग से आप लोग पैसे कमा भी सकते हैं और पैसे गवा भी सकते हैं अगर कोई आप लोगों से बोलता है कि वह इंट्राडे से रोजाना पैसे कमाता है तो यह गलत बात है आप लोग इंट्राडे में कुछ दिन पैसा कमाएंगे तो कुछ दिन पैसा कमाएंगे लेकिन आप लोग नौकरी से ज्यादा यहां पर पैसे कमा सकते हैं अगर आप लोग अच्छे से सीख लेते हैं तब

इंट्राडे ट्रेडिंग में कुछ लोग लालच के चलते पैसे गवाते है आपको लालच नहीं करना हैं क्योंकि जब प्रॉफिट हो रहा होता है तो लोग सोचते हैं थोड़ा और थोड़ा और और फिर वापस से मार्केट प्रॉफिट ले कर चला जाता है और लॉस में कर देता है तो आपको ऐसी गलती बिलकुल भी नहीं करनी है आपको मार्केट के प्रति चल रहा है उसके विपरीत नहीं

इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले कुछ जरूरी जानकारी | Intraday trading Tips in Hindi

  • शेयर मार्केट में आप लोग पैसे गवआने के लिए तैयार रहो
  • जितना आप लोग 1 महीने की नौकरी में पैसा कमाओगे उतना शेयर बाजार में आप 1 हफ्ते में कमा सकते हैं
  • शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको सीखना पड़ेगा फिर पैसा कमाएंगे
  • न्यूज़ यूट्यूब और आर्टिकल पर अपडेट रहो क्यों की वहां पर शेयर बाजार की पूरी जानकारी मिलती है
  • बढ़िया और महंगा स्टॉक चुने ताकि आगे चलकर आप लोगों को अच्छा खासा फायदा और नुकसान का सामना ना करना पड़े

  • कभी भी लालच में ना आए शेयर बाजार में इक्विटी खरीदते समय अपने दिमाग और बुद्धि का इस्तेमाल करें
  • अफवाहों की तरफ ध्यान ना दें और किसी से टिप्स ना मांगे खुद के एनालिसिस पर विश्वास रखें
  • जब आपको लगे कि आप लोगों ने शेयर बाजार के बारे में पूरी जानकारी सीख लिया है तभी इंट्राडे ट्रेडिंग में कदम रखे

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के फायदे | benefits of Interday Treding Hindi

इंट्राडे ट्रेडिंग में आप को सबसे ज्यादा margin मिलता है यानी कि अगर आप लोग 1000 का शेयर लॉन्ग टाइम के लिए पैसे लगाकर इनवेस्ट करते हैं तो Interday trading में आपको वहां ₹100 से ₹200 के अंदर मिल जाएगा प्रॉफिट भी ज्यादा होगा

इंट्राडे ट्रेडिंग का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप लोग रोजाना पैसे कमा सकते हैं और हो सकता है कि रोजाना पैसे गवा भी सकते हैं अगर आप लोगों ने अच्छे से नहीं सीखा होगा तो

इंट्राडे ट्रेडिंग में कैसी कमाई करने का स्रोत है जो आप किसी भी स्थान पर कर सकते हैं बस आप लोगों के पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और एक मोबाइल फोन होना चाहिए

कुछ लोग सोचते हैं सिर्फ मार्केट ऊपर बढ़ाने पर ही हम लोग पैसा कमा पाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है अगर मार्केट नीचे गिर रहा है तो आप लोग शॉर्ट सेलिंग के द्वारा भी शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं

यह आप लोगों के लिए कमाई का एक नया जरिया हो सकता है आप लोग अपना पढ़ाई भी पूरा कर सकते हैं और 1 घंटे या 2 घंटे का समय निकाल कर पैसे भी कमा सकते हैं

FAQ

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होता है ?

मार्केट खुलने से बंद होने तक जिस शेयर में आप लोग पैसा लगाते हैं उसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं

ट्रेडिंग करने का समय क्या होता है ?

ट्रेडिंग करने का समय 9:15 से लेकर 3:30 तक होता है

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए क्या-क्या चाहिए ?

एक डीमैट अकाउंट और कुछ पैसे

इसे भी पढ़े ..

Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है

लेख का आखरी निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को विस्तारपूर्वक समझाया है कि इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है कैसे करे और पैसे कमाए | Intraday Trading in Hindi अगर आपको जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर Share करें

अगर आप लोगों को इस Post से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना है या फिर आप लोगों को मुझसे कुछ पर्सनल बात करना है तो नीचे हमारी Website का contact us पेज मिल जायेगा

Leave a Comment