आईफोन क्या है? इसका इतिहास | iphone History in Hindi

अगर मैं आप लोगों से यह सवाल पूछूं की Iphone kya hai तो शायद आप लोगों में से सभी को पता होगा की आईफोन क्या है और आप लोग आईफोन को सिर्फ इन कारणों से जानते हैं कि आईफोन बहुत ज्यादा महंगे मिलते हैं इसने बहुत ज्यादा features और quality होता है जो कि इसे किसी दूसरे फोन से अलग बनाता है Apple Inc Company का सबसे पॉपुलर Product आईफोन यानी Apple का मोबाइल है

और आज के इस Article में मैं आप लोगों को iPhone कंपनी यानी एप्पल मोबाइल का पूरा इतिहास बताने वाला हूं इस कंपनी को आज 13 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन आज यह पूरी ही दुनिया में राज करती है Apple Company के मालिक का नाम Steve jobs था जो कि अभी इस दुनिया में नहीं है और अभी एप्पल कंपनी के सीईओ Tim Cook है चलिए आगे विस्तारपूर्वक जानते हैं

आईफोन क्या है | iphone Kya Hai 2023

iPhone एक स्मार्टफोन है जो Apple Inc कंपनी द्वारा बनाया गया है iPhone मार्केट में मिलने वाली जितने भी Smartphone है उन से अलग है आज के समय में आईफोन को बड़े-बड़े Celebrity, Actor, Businessman And Actress इस्तेमाल करते हैं इसका खास कारण है इसका Look और इसका Safety आईफोन को सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन भी माना जाता है

आईफोन क्या है इसका इतिहास  iphone History in Hindi

Aaple Inc कंपनी Computer, Ipad,  Digital Camera और भी बहुत सारी डिवाइस को बनाती हैं स्क्रीन Smartphone होता है आईफोन में iOs ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है

आईफोन कितने रुपए का आता है ?

अगर आप लोग एप्पल का मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आज के समय में एप्पल का लेटेस्ट वर्जन Iphone 14 Pro Max 1TB की कीमत लगभग 1 लाख 89 हजार के आस पास है हालांकि यह कम और ज्यादा होता रहता है ।

Iphone की पूरी लिस्ट

दोस्तों आईफोन अभी तक अपने 21 Models के iPhone लॉन्च कर चुका है कंपनी की कोशिश रहती है कि हमेशा वह User को Premium Content दे smartphone की कंपनियां तो बहुत सारी है लेकिन एप्पल सबसे अलग है वह अपने Manufacturing में Quality से समझौता नहीं करता है और शायद यही कारण है कि एप्पल का Phone इतना महंगा है अभी तक आईफोन ने जितने मॉडल लांच की है उनकी सभी List आपको नीचे मिल जाएगी

The First iPhoneiPhone 3G Models
iPhone 4 ModelsiPhone 5 Models
iPhone 6 ModelsiPhone SE
iPhone 7 Models iPhone 8 Models
iPhone X ModelsiPhone 11 Models
iPhone SE (2nd Gen)iPhone 12 Models
iPhone 13 ModelsiPhone SE (3rd Gen)
iPhone 14 Models

आईफोन क्या है? इसका इतिहास | iPhone History in Hindi

एप्पल कंपनी ने अपना सबसे पहला आईफोन 29 जून 2007 को लांच किया एप्पल कंपनी की शुरुआत करने वाले इंसान का नाम स्टीव जॉब्स था जिनके बारे में आप लोग कहानियां या मोटिवेशनल स्टोरी में जरूर सुने या पढ़े होगे एप्पल कंपनी की शुरुआत कैलिफोर्निया जो कि अमेरिका में है वहां से शुरू हुआ था Steve Jobs अपने घर से ही इस कंपनी को शुरू की है क्योंकि उस समय उनके पास Company खोलने के लिए पैसे नहीं थे

आईफोन चलाने के फायदे | Advantages of iphone

आईफोन इतनी ज्यादा महंगे मिलते हैं तब भी सब लोग iphone को ही खरीदते हैं तो जरूर इसमें कोई खास बात हो गई चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं आईफोन चलाने के क्या-क्या फायदे हैं ।

1• आईफोन में Battery लाइफ सबसे ज्यादा बेहतरीन होती है और टिकाऊ होती हैं

2• Normal फोन के मुकाबले आईफोन बहुत ही कम Hang करता है या Lag करता है

3• और किसी Smartphone को Hack करना मुमकिन है लेकिन iPhone को Hack करना लगभग नामुमकिन है

4• आईफोन का Camera बहुत ही ज्यादा बेहतरीन होता है जो DSLR को भी मात दे सकता है

5• आईफोन में आपको बहुत ही बेहतर CPU और GPU मिलता है जिससे आपके आईफोन की Performance और Optimization दोनों बढ़ जाता है

6• आईफोन चलाने के सबसे ज्यादा फायदा यह है कि लोग सोचेंगे कि आप बहुत ज्यादा अमीर है और आपसे लड़किया जल्दी पट जाएगी हालांकि यह सच्ची बात है लेकिन थोड़ा फनी है

आईफोन चलाने के नुकसान | Disadvantage of iPhone

यह तो आप लोग भी जानते होंगे कि अगर किसी चीज का फायदा होता है तो उसका नुकसान भी होता है ठीक उसी प्रकार अगर आईफोन के इतने सारे फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी है चलिए उसके बारे में मैं आपको बताता हूं ।

1• नॉर्मल Smartphone के मुकाबले आईफोन आप लोगों को बहुत ही ज्यादा महंगे मिलेंगे

2• आईफोन में Application इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं बहुत ही कम App आप Free में इस्तेमाल कर सकते हैं

3• iPhone के Parts बहुत ही ज्यादा महंगी मिलते हैं और यह आसानी से भी नहीं मिलते हैं

4• iPhone एक Premium मोबाइल है इसीलिए चोरी होने का खतरा ज्यादा बना रहता है क्योंकि यह ज्यादा महंगा मिलता है

सबसे सस्ता आईफोन किस देश में मिलता है ?

भारत में आईफोन बहुत ही ज्यादा माने मिलते हैं लेकिन वही मैं आपको कुछ ऐसे देश बताने वाला हूं जहां पर आप लोगों को आईफोन कम रेट में मिलेगा जिन में USA, Canada, Singapore, Dubai, Australia और भी कुछ देश शामिल है

आईफोन इतनी ज्यादा महंगे क्यों मिलते हैं ?

आप लोगों ने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी जो दिखता है वह बिकता है ठीक वैसे ही iphone का बहुत ज्यादा हल्ला हो चुका है बड़े-बड़े एक्टर, Politician, सिंगर और Businessman आईफोन इस्तेमाल करते हैं इसीलिए लोगों में एक क्रेज बन चुका है कि जिसके पास iphone है वह अमीर है और यही कारण है कि भारत में आईफोन दूसरे देशों की तुलना में थोड़े बाद में मिलते हैं हालांकि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं

Apple ( iPhone ) मोबाइल कब सस्ता होता है ?

अगर Apple कोई अपना नया Model का आईफोन Launch कर रहा है तो शुरुआती समय में उसका Price बहुत ही ज्यादा High रहेगा लेकिन जब Apple अपना दूसरा कोई मॉडल लांच करेगा तो पिछले वाले Model का दाम अपने आप से गिर जाएगा तब आप लोग खरीद सकते हैं या फिर किसी Festival का इंतजार करें उसमें भी आपको Discount मिलता है जैसे होली दीपावली क्रिसमस इत्यादि

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि आईफोन क्या है? इसका इतिहास | iPhone History in Hindi अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment