शेयर मार्केट एक ऐसा कुआं जो पूरे देश के पैसे की प्यास को बुझा सकता है आप लोगों ने यह डायलॉग तो जरूर सुना होगा कुछ लोग शेयर मार्केट से बहुत ज्यादा दूर भागते हैं और कुछ लोग शेयर मार्केट के बारे में और ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं क्योंकि उनको शेयर मार्केट हद से ज्यादा पैसा देता है तो किसी को हद से ज्यादा नुकसान भी कराता है
बीते दिनों शेयर मार्केट की चर्चा हिंदुस्तान में खूब धूमधाम से हुई और हाल ही में जोमैटो अभी काफी ज्यादा पॉपुलर चल रहा था
अपने खान की डिलीवरी को लेकर नहीं बल्कि अपने IPO को लेकर अब कुछ लोग के दिमाग में यह सवाल उठ रहा होगा कि आईपीओ क्या है अगर आप लोग को नहीं पता है तो इस वीडियो में मैं आपको आईपीओ के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं यह क्या है इस से पैसे कैसे कमाया जाता है यह क्यों चालू हुआ था तो कर आप यह सब जानने में इंटरेस्ट रखते हैं तो पूरा जरूर पढ़िए गा
[ IPO ] क्या होता है ? | IPO Explain in Hindi
मैं आप लोगों को आईपीओ आपकी भाषा में इतनी आसानी से समझा लूंगा कि आप लोग फटाक से समझ जाएंगे
मान लीजिए मुझे अपनी एक कंपनी खोलनी है लेकिन मेरे पास सिर्फ इतना पैसा है कि मैं बस कंपनी खोल सकता हूं और उसे दो-तीन साल तक चला सकता हूं लेकिन उसके बाद मेरे पास पैसे नहीं बचेंगे
तो अब मैं क्या करूंगा जब मेरी कंपनी दो-तीन साल तक चल जाएगी तो मुझे उस कंपनी को और आगे बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ेगी तो अगर यह पैसा मैं किसी दूसरे इंसान से लेता हूं तो मुझे उसे ब्याज देना पड़ेगा लेकिन अगर यह पैसा मैं जनता से लेता हूं अपने शेयर देकर तो मुझे उन्हें ब्याज नहीं देना पड़ेगा ठीक उसी प्रकार जब कोई बड़ी कंपनी अपना शेयर पहली बार सार्वजनिक कर दिया है तो उसे हम आईपीओ कहते हैं
और उसमें लोग उस कंपनी के छोटे-छोटे शेयर खरीदते हैं और वही सब पैसा उस कंपनी के पास चला जाता है जिससे कि वह कंपनी उसी पैसे को लगाकर अपनी कंपनी और बड़ी कर सकती है
हाल ही में जोमैटो बहुत ही ज्यादा चर्चे में चल रहा था क्योंकि उसने अपनी पहली बार आईपीओ निकाला था और उससे जोमैटो को एक हजार करोड रुपए मिले थे और यह जोमैटो के लिए बहुत बड़ी बात है
बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी आईपीओ क्यों जारी करती हैं | Why Do Big Companies Issue Their IPO
अब आप लोग सोच रहे हो कि जो कंपनियां इतनी अमीर हैं वह अपने आईपीओ को क्यों पब्लिक करती हैं इससे उनको क्या लेना देना रहता है
चलिए मैं आपको बताता हूं किस किस परिस्थिति में कंपनी अपने शेयर को पब्लिक के हवाले करती हैं यानी कि आईपीओ जारी करती हैं
1• या तो वह कंपनी बिल्कुल नहीं हो और वह अपने कारोबार को और बढ़ाना चाहते हैं तो वह आईपीओ जारी कर सकते हैं और पब्लिक से पैसा ले सकते हैं
2• या तो वह कारोबार बहुत दिनों से बंद पड़ा हुआ है जिसे खोलने के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत है तो वह अपना शेयर बेचकर आईपीओ पैसा दे सकता है
3• बहुत सी ऐसी कंपनी रहती हैं जिनके ऊपर ज्यादा पैसों का लोन होता है तब वह अपने आईपीओ को जारी करती हैं उस लोन को चुकाने के लिए पब्लिक के दिए गए पैसे से उसका लो पूरा हो जाता है और पब्लिक को उस कंपनी में थोड़ी थोड़ी हिस्सेदारी मिल जाती है |
IPO कितने प्रकार का होता है | What Are The Types Of IPO
आईपीओ को दो भागों में बांटा जाता है चलिए मैं आपको बताता हूं कि आईपीओ कितने प्रकार के होते है
1: Fix Price IPO
2 : book building IPO
फिक्स प्राइस आईपीओ क्या है | What fixed Price IPO
जब भी कोई कंपनी आईपीओ जारी करने वाली रहती है तो वह बैंक के साथ मिलकर अपने शेयर का एक दाम तय करती है और उसी दाम पर हम लोग उस कंपनी के शेयर को खरीदते हैं और इसे ही हम लोग कहते हैं फिक्स्ड प्राइस जो कभी बदला या फिर कम नहीं किया जा सकता
बुक बुल्डिंग आईपीओ | What is Book building IPO
बुक बुल्डिंग आईपीओ प्रोसेस में कंपनी अपने शेयर का पैसा खुद नहीं तय करती है वह लोगों से बीड लगाने के लिए बोलती है और शेयर का पैसा मैक्सिमम से मिनिमम तक भी जा सकता है सबसे पहले कंपनी अपने शेयर का आईपीओ लोगों के सामने रखती है और अपने शेयर का बीड लगवा आती है
और उसके बाद उन सब डाटा को कलेक्ट कर के उसमें से यह निर्णय करती है कि उनकी एक शेयर का कितना प्राइस है गा यह प्राइस कंपनी के सोच से नीचे भी जा सकता है और उसके सोच से ऊपर भी जा सकता है
आईपीओ के फायदे | Benefits of IPO
1• जब भी कोई कंपनी अपना आईपीओ जारी करने वाली रहती है तब उसका बात सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा होता है जिससे कि कंपनी चर्चे में आ जाती है और उसके सेल में दोगुनी वृद्धि होने लगती है
2• जब भी कोई company IPO जारी करती है तो उससे मिलने वाले पैसे को कंपनी नई टेक्नोलॉजी या फिर अपने कंपनी को और ज्यादा एडवांस बनाने में लगाती है जिससे कि कंपनी दोगुनी बेहतर हो जाती है और उस कंपनी को अपने पास एक भी रुपए लगाने की जरूरत नहीं पड़ती
आईपीओ के नुकसान | Disadvantages of IPO
जब भी कंपनी अपना आईपीओ जारी करती है तो उसे फायदा के साथ-साथ कुछ नुकसान भी होता है तो चलिए हम उन्हें नुकसान के बारे में जानते हैं
1• सबसे ज्यादा समय की बर्बादी होती है कि जब भी कोई आईपीओ लॉन्च होता है तो उसे करीबन 6 से 7 महीने का न्यूनतम टाइम लगता है अगर कंपनी इस बर्बादी को रोककर उसी समय में अपने कंपनी पर फोकस करें तो वह और भी अच्छा माना जा सकता है
2• दूसरा नुकसान की है कि कंपनी को अपना जितना भी प्लान रहता है उससे लोगों के साथ शेयर करना पड़ता है जैसे कि कंपनी आगे क्या करने वाली है कंपनी ने कितना आईपीओ फंड इकट्ठा किया क्या यह कंपनी कभी डूबेगी तो नहीं या फिर यह कंपनी किसके नाम पर है मतलब कि जो भी लोग आपसे सवाल पूछेंगे आपको उनका आंसर देना पड़ेगा क्योंकि वह आपकी कंपनी का शेयर खरीद रहे हैं तो उनका इतना हक तो बनता है
FAQ
आईपीओ का फुल फॉर्म क्या है?
IPO Full Form इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग होता है
आईपीओ कैसे काम करता है ?
आईपीओ लाने के बाद कंपनी में अधिक तेजी से वृद्धि होती है और उसके शेयरों की कीमत बढ़ जाती है
इसे भी पढ़ें
मुफ्त में आईफोन कैसे खरीदें
डार्क वेब क्या है और कैसे काम करता है
PayPal क्या है और इसका मालिक कौन है
फौजी को काबू में कैसे करें जरा औकात में सर्च करें
जीरोधा ( काईट ) एप्लीकेशन क्या है
आप लोगों ने क्या सीखा ?
इस लेख में मैंने आपको बताया है कि आईपीओ क्या है इसके फायदे और इसके नुकसान सभी जानकारी बताया है लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~