IPS Full Form In Hindi : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बढ़िया Blog में दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं आईपीएस अधिकारी के बारे में आईपीएस को हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा कहा जाता है जो कानून व्यवस्था को नियंत्रित करते हैं आईपीएस बनने के लिए आप लोगों को UPSC यानी की सिविल सर्विस एग्जाम को पास करना होता है तब जाकर कोई IPS या IAS बनता है
भारत में लगभग 50% बच्चों का यही सपना है कि उन्हें IAS बनना है या फिर IPS बनना है और इसी वजह से भारत के हर एक राज्य के बच्चे दिल्ली जाते हैं जहां पर UPSC Exam की तैयारी करते हैं यानी कि उन्हें UPSC का Exam Pass करना रहता है हर साल जितने भी बच्चे civil service exam को पास करते हैं उन्हें IAS, IFS या IPS चयन करने का विकल्प दिया जाता है
आईपीएस कौन होते है | IPS Ka Matlab
IPS को हम लोग शुद्ध भाषा में पुलिस का मुखिया भी बोल सकते हैं आईपीएस का काम होता है कि उसके पूरे शहर में कानून व्यवस्था को अच्छे से बनाए रखना इतना ही नहीं अगर उस जिले में कोई अपराध होता है कोई गैर कानूनी काम होता है तो उसे IPS को ही रोकना होता है IPS को इतना पावर दिया जाता है कि वह अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई कर सकता है
IPS एक बहुत ही शक्तिशाली वह सम्मानित पद होता है जिसके लिए आपको सिविल परीक्षा उत्तर करना होता है और खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना होता है हर साल भारत में UPSC यानी कि सिविल परीक्षा होता है जिसमें करोड़ों लोग भाग लेते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही लोग IAS या फिर IPS बन पाते हैं क्योंकि इसे भारत के सबसे कठिन परीक्षा भी माना जाता है
IPS Full Form in Hindi
आईपीएस का फुल फॉर्म Indian Police Service होता है जिसे हम लोग हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा करते हैं
आईपीएस का स्थापना कब हुआ | IPS Officer
IPS की शुरुआत अंग्रेजों के शासन काल से शुरू हुआ 1861 में आईपीएस को इंपीरियल पुलिस कहते थे लेकिन जब हमारा देश आजाद हुआ तो इंपीरियल पुलिस का नाम बदलकर भारतीय पुलिस सेवा कर दिया गया
आईपीएस कैसे बने | IPS Kaise Bane
How To Become IPS Officer : हर साल लाखों बच्चे IPS बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग यानी कि UPSC का एग्जाम देते हैं आप लोगों को सिविल परीक्षा यानी कि UPSC के एग्जाम को पास करना होता है UPSC Exam को भारत का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है

अगर आप लोग UPSC का Exam पास कर लेते हैं और जिस हिसाब से आप लोग अपना Rank लेकर आते हैं उस हिसाब से आपको पद दिया जाता है हालांकि UPSC में 3 पद होते हैं IAS, IPS और IFS और यह बात सच है कि UPSC पास करने के लिए आपको बहुत मेहनत करना पड़ेगा
आईपीएस बनने के लिए योग्यता | Eligibility To Become IPS
भारतीय पुलिस सेवा यानी कि आईपीएस बनने के लिए आप लोगों का उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच में होना चाहिए और जो व्यक्ति यूपीएससी एग्जाम देने वाला है वह भारतीय होना चाहिए OBC को 3 साल का छूट जाता है और SC और ST को 5 साल का छूट रहता है IPS एक बहुत ही सम्मान वाला पद होता है इसीलिए आपको अच्छे से इस को संभालना होता है
आईपीएस अधिकारी की सैलरी कितनी रहती है | IPS Salary In Hindi
अब आप लोगों में से बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको यह पता करना है कि एक आईपीएस अधिकारी की सैलरी कितनी होती है प्रतिमाह तो मैं आपको बता दूं इंटरनेट पर इसकी जानकारी दी गई है कि एक आईपीएस ऑफिसर महीने का करीब ₹60,000 शुरुआती तनख्वाह पाता है जबकि प्रमोशन के साथ यह बढ़ता जाता है
आईपीएस अधिकारी का कार्य क्या होता है
अगर कोई व्यक्ति UPSC जाने के सिविल सर्विस का एग्जाम पास कर लेता है तो उसे IAS या IPS बनाया जाता है आईपीएस का काम होता है कि अपने शहर के कानून व्यवस्था को सही से बनाए रखना और कोई भी गैरकानूनी काम उस शहर में ना होना IAS के हाथ में उस एरिया के सारे पुलिस वाले होते हैं
जो IPS के दिए गए निर्देश पर काम करते हैं जितने भी शहर में अपराध होंगे उन अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी IAS का होता है हालांकि यह बहुत ही सम्मानित पद है जिसके लिए रोजाना लाखों लोग प्रयास करते हैं
आईपीएस अधिकारी को कौन-कौन सी सुविधा मिलती है
दोस्तों IPS एक बहुत ही सम्मानित पद होता है और बात करें एक आईपीएस अधिकारी को कौन-कौन सी सुविधा मिलती है तो Internet पर मुझे इसके बारे में जानकारी मिली है कि एक IPS Officer को घर दिया जाता है जिसमें वह अपने परिवार के साथ रह सकता है अगर कहीं भी IPS ऑफिसर बाहर निकलता है तो उसे सरकारी गाड़ी और उसके सुरक्षा के लिए कुछ पुलिसकर्मी वाले होते हैं
जिस घर में IPS अफसर आता है वहां का बिजली पानी लैंडलाइन फोन यह सब Free में मिलता है और इतना ही नहीं अगर उस IPS अफसर को स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी दिक्कत होती है तो उसका Free में इलाज कराया जाएगा और भी बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं
आईएएस और आईपीएस में क्या अंतर है
इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो सर्च करते हैं IAS और IPS में अंतर तो मैं आपको बता दूं IAS और IPS बनने के लिए एक ही परीक्षा पास करना होता है जिसका नाम है सिविल सर्विस एग्जाम यानी कि UPSC
एक आईएएस अफसर को सरकारी विभागों और मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी जाती है जबकि आईपीएस अफसर को पुलिस विभाग की जिम्मेदारी दी जाती है आईएएस का कोई ड्रेस कोड नहीं होता है वह नॉर्मल कोट पैंट में रहता है जबकि IPS ड्यूटी के दौरान अपना वर्दी पहनते हैं
सिविल एग्जाम पास करने के बाद आईपीएस की ट्रेनिंग बहुत ज्यादा हार्ड होती है उस ट्रेनिंग में आईपीएस को Gun चलाना घुड़सवारी, परेड इन सब की ट्रेनिंग दी जाती है
आईएएस और आईपीएस में कौन बड़ा होता है
अगर आप लोग इंटरनेट पर Search कर रहे हैं कि IAS में और IPS में कौन बड़ा होता है तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दो IAS और IPS दोनों पद बहुत ज्यादा सम्मानित होते हैं और और इनमें से आईपीएस या आईएस कुछ भी बनने के लिए एक Students को बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है
पूरे लगन के साथ उसे पढ़ना पड़ता है जब जाकर वह सिविल सेवा Exam को पास करता है तो मेरे हिसाब से कोई पद छोटा या बड़ा नहीं है आप इसके बारे में क्या सोचते है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि आईपीएस का फुल फॉर्म क्या है 2023 – IPS Ka Full From Kya Hai अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें