जमीन का खसरा कैसे निकाले 2023 | Jamin Ka Khasra Kaise Nikale Online

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि आप लोग अपनी जमीन का खसरा कैसे निकाल सकते हैं बहुत सारे भाई लोग कमेंट कर रहे थे कि मुझे यह बताइए कि मैं अपनी जमीन का खसरा कैसे निकाल सकता हूं

अपने मोबाइल फोन से ही घर बैठे तो अगर आप लोग जानना चाहते हैं तो मेरे साथ इस पोस्ट में पूरा जरूर बने रहिएगा मैं आप लोगों को सबसे आसान तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप लोग 2 मिनट के अंदर अपने पूरे जमीन का खसरा एक बार में ही निकाल सकते हैं

खसरा क्या है | what is Land khasra

चलिए सबसे पहले हम लोग यह जान लेते हैं कि खसरा क्या होता है और यह कैसे काम करता है जैसा कि आप लोग को पता है कि जमीन इस समय कितना ज्यादा महंगा बिकता है इसीलिए सरकार ने एक अपना दस्तावेज तैयार किया है जिसमें एक प्रदेश के अंदर 1 जिले के अंदर जितने भी गांव हैं उन सब के खेत को ऑनलाइन रजिस्टर करवा दिए हैं जिनको भी

अगर उसका जानकारी पता करना है तो वह अपना खसरा नंबर के इस्तेमाल से पा सकता है इससे यह फायदा रहता है कि आपको पता चल जाता है कि जमीन का मालिक कौन है जमीन से जुड़ी पूरी जानकारी आपको ऑनलाइन ही मिल जाती है और ऐसा सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि भारत के हर एक राज्य में किया जाता है खसरे का इस समय बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है और इसका इस्तेमाल भी ज्यादा हो रहा है

जमीन के खसरे का क्या विशेषता है | Benefits of Land khasra

कुछ लोगों को यह नहीं पता है कि जमीन के खसरे से उनको क्या लाभ मिलता है या फिर इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है । जितनी भी हमारे छोटे बड़े किसान भाई हैं अगर उनको अपने खेल से जुड़ी किसी भी तरह का सरकारी मदद लेना हो तो सबसे पहले लोग उनके जमीन के खतरे को देखते हैं या फिर अगर आप लोग बैंक से लोन लेने जा रहे हैं

या फिर अपना घर बनवाने के लिए सरकार से कुछ रुपए उधार ले रहे हैं तो सबसे पहले आप की जमीनी खसरे को ही देखा जाएगा कि आपका जमीन कितना है और क्या आप लोग सरकार से लिए हुए रुपए दे पाओगे या फिर नहीं तो खसरे का बहुत ज्यादा उपयोग है और इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा भी मिलने वाला है आगे चलकर

मोबाइल से जमीन का खसरा कैसे निकाले | Mobile Se Jameen ka Khasra Kaise Nikale

तो अगर आप लोग अपना जमीन का खसरा निकलवाने के लिए किसी दुकानदार के पास जाओगे तो वह आप लोगों से 10 या 15 रुपया लेगा लेकिन यही काम आप लोग अपने घर पर भी कर सकते हो वह भी अपने मोबाइल फोन से ही चलिए मैं आप लोगों को जितना भी करेगा बताया हूं अगर वह सब आप लोग स्टेप बाय स्टेप करेंगे तो आपका जमीन का खसरा तुरंत आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा

1• सबसे पहले आप लोगों को अपना क्रोम ब्राउजर ओपन करना है और आप जिस भी राज्य में रहते हो उस राज्य का ऑफिशल भूलेख वेबसाइट खोल लेना है 

2• जैसे ही आप लोग भूलेख का ऑफिशल वेबसाइट खोल लोगे तो सबसे पहले आप लोगों से बोलेगा कि आप लोग अपना जनपद चुनिए

3• जैसे ही आप लोग अपना जनपद चुन लेंगे उसके बाद आप लोगों से बोलेगा कि आप लोग अपना तहसील चुनिए

4• जैसे ही आप लोग अपना तहसील चुन लेंगे उसके बाद आप लोगों से बोलेगा कि आप लोग अपने गांव का नाम चुनिए तो आप लोगों के सामने बहुत लंबी लिस्ट आएगी जहां पर आप के गांव का नाम होगा तो उसे आपको चुन लेना है 

5• अब अगर आपके पास आपका खसरा नंबर है तो आप लोग डाल दीजिए और सिलेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके Done कर दीजिए आपका खसरा आ जाएगा लेकिन अगर आपके पास नंबर नहीं है और नाम से खोजना चाहते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं 

6• जैसे ही आप लोग गांव चुन लेंगे उसके बाद आप लोगों से बोलेगा आपके घर में जिसके भी नाम से खसरा है उसके नाम का एक अक्षर यहां पर लिखिए तो जैसे आप लोग एक अक्षर लिखेंगे तो उस नाम से जितने भी लोग आपके गांव में रहेंगे वह सब दिखाए गा

7• अब उसके बाद आप लोग यह निश्चय कर यह कि आपके बाबा या फिर पापा कौन है और उनके नाम पर क्लिक करिए आपके सामने आपके जमीन का पूरा खसरा खुल जाएगा आप लोग चाहे तो उसे डाउनलोड कर के पीडीएफ में भी रख सकते हैं 

FAQs प्रश्न और उत्तर

राजस्थान में जमीन का खसरा कैसे निकाले ?

इसके लिए आप लोग राजस्थान के भूलेख ऑप्शन साइट पर जा सकते हैं

खसरा और खतौनी में क्या अंतर है ?

खसरा एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें आपके पूरे जमीन के कुछ हिस्से की रिकॉर्ड रहते हैं और खतौनी में पूरा खसरा नंबर और उनके मालिक का नाम दिया रहता है 

और भी पढ़े …

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023

2 step verification क्या होता है

Jio phone Me Free Fire Kaise Khele 

आईपीओ क्या होता है | What is IPO

गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे

आप लोगों ने क्या सीखा ?

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि कैसे आप लोग अपने जमीन का खसरा निकाल सकते हैं घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही अगर जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~

Leave a Comment