Jio Coin क्या है, Price, Launch Date और कैसे खरीदे

नमस्कार दोस्तों वह पहले का समय था जब लोग सिर्फ पैसा के बारे में समझते थे और जानते थे लेकिन जैसे-जैसे हमारी technology आगे बढ़ रही है वैसे वैसे आज के समय में कंप्यूटराइज पैसा भी आने लगा है जिसे हम लोग क्रिप्टो करेंसी या Virtual Currency बोलते हैं जी हां दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं Jio Coins के बारे में आप लोगों में से बहुत सारे लोग यह नाम पहली बार सुन रहे हैं

तो वही आप लोगों में से ऐसे बहुत सारे लोगों के जो Jio Coins के बारे में किसी ना किसी आर्टिकल में या इंटरनेट पर जरूर पढ़े होंगे जब से हमारे देश के प्रधानमंत्री जी यानी कि नरेंद्र मोदी digital currency के बारे में लोगों से बात किए हैं लोग इससे बहुत ज्यादा प्रोत्साहित हुए हैं और इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है

जियो कॉइंस क्या है | What is Jio Coins

भारत सहित जितने भी देश के बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं वह सब पहले पेमेंट के तौर पर पैसे लेते थे लेकिन आज के समय में technology इतनी आगे चली गई है कि अगर आप लोग किसी सामान को खरीद रहे हैं और आपके पास पैसे नहीं है लेकिन वर्चुअल करेंसी यानी कि cryptocurrency है तो आप लोग पैसे के बदले उसे दे सकते हैं और इस चीज का फायदा बड़ी-बड़ी कंपनियां उठा रही है

Jio Coin क्या है, Price, Launch Date और कैसे खरीदे

एक रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है कि इंडिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की company Reliance जिओ खुद की Criptocurrency तैयार कर रही है और इसमें उनकी मदद कर रहे हैं उनके बेटे आकाश अंबानी उन्होंने 50 से भी अधिक लोगों की टीम बनाई है और क्रिप्टो करेंसी blockchain टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं और कुछ ही सालों मे Jio Coins आप लोगों के सामने आ जाएगा

ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी क्या होता है | Blockchain Technology kya hai

जब भी आप लोग क्रिप्टो करेंसी का नाम सुनते हैं तो उसमें आप लोगों ने ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के बारे में जरूर सुना होगा चलिए सबसे पहले मैं आप लोगों को बताता हूं कि blockchain technology होता क्या है और यह कैसे काम करता है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी

ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी एक जगह के रूप में काम करता है और blockchain टेक्नोलॉजी पर ही criptocurrency का जो पूरा Data रहता है वहां पर डिजिटल लेजर के तौर पर Store किया जाता है और यह इतना ज्यादा सुरक्षित रहता है कि यहां पर किसी भी information को कॉपी करना नामुमकिन है इसीलिए इसे ब्लैक चैन टेक्नोलॉजी पर रखा जाता है और इसे रियल टाइम बेसिस पर access किया जा सकता है यहां पर आप लोग अनलिमिटेड डाटा स्टोर कर सकते हैं

जिओ कॉइन कब लांच होगा | Jio Coin Release Date

जब मैंने इंटरनेट पर सर्च किया कि Jio Coin कब लांच होगा तो इससे जुड़ी मुझे कुछ भी जानकारी नहीं मिला लेकिन मुझे एक चीज जो मिला वह काफी ज्यादा चौका देने वाला था मैंने जब इसके बारे में सर्च किया तो 2 साल पहले कुछ आर्टिकल और वीडियो में बताया गया था कि Jio Coins आने वाला है अभी तक रिलायंस कंपनी की ओर से इसका कोई भी official अपडेट नहीं है जब भी अपडेट आता है तो मैं आप लोगों को बता दूंगा

जिओ कॉइन की कीमत कितनी है | Jio Coin Price

जैसा की आप लोगों को पता है कि पूरी दुनिया में बहुत सारे cryptocurrency और Coins हैं जिनमें कुछ बहुत ज्यादा महंगे तो कुछ बहुत ज्यादा सस्ते मिलते हैं अगर बात करें हम Jio Coins के बारे में तो वह लगभग 65 रूपया तक पड़ेगा यानी कि $1 का एक Jio Coins आप लोगों को मिलेगा आप लोग चाहे तो इसमें अपने पैसे Invest कर सकते हैं इसकी value बढ़ती रहेगी

कैसा रहेगा जियो कॉइन का भविष्य

शेयर मार्केट और Stock Market और क्रिप्टो करेंसी के बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं होती है कि आगे का इसका भविष्य क्या होने वाला है लेकिन मेरे हिसाब से cryptocurrency का भविष्य future में बहुत ज्यादा रहेगा अगर बात करें जियो कॉइन क्रिप्टो करेंसी के बारे में तो जब यह मार्केट में आएगा तो कुछ महीनों लगेगा लोगों को इस पर विश्वास करने में

अगर लोग इस पर ध्यान देंगे और इसे खरीदेंगे तो आगे चलकर इसका भविष्य अच्छा हो सकता है अगर लोग इस पर ध्यान नहीं देंगे तो आपका इसमें पैसा इन्वेस्ट करना बिल्कुल जायजा हो जायेगा Jio Coins इंडिया में एक डिजिटल क्रांति की आग ला सकता है और इसे देखकर बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपना खुद का cryptocurrency निकाल सकती हैं

इसे भी पढ़े

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023

2 step verification क्या होता है

Jio phone Me Free Fire Kaise Khele

आईपीओ क्या होता है | What is IPO

गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे

लेख के कुछ आखिरी शब्द

मैं उम्मीद करता हूं कि जो भी जानकारी मैंने आप लोगों को दिया है वह आप लोगों को जरूर से पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को jio coin in Hindi के बारे में बताया हूं

अगर जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ social media पर जरूर Share करिएगा अगर आप लोग मुझसे बात करना चाहते हैं या मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे comments करें क्या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment