कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें – Kam Time Me Exam Ki Tayari Kaise Kare 2023

नमस्कार दोस्तों आप लोगों में से कितने सारे ऐसे बच्चे हैं जो परीक्षा आने के 2 दिन पहले से ही पढ़ना स्टार्ट करते हैं और महीने भर वह कुछ नहीं देखते कि परीक्षा आ रहा है या नहीं और उसके बाद वह लोग इंटरनेट पर जाकर सर्च करते हैं कि कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें तो अगर

आपका भी परीक्षा आप लोगों के नजदीक आ गया है और अभी तक आप लोगों ने कुछ भी तैयारी नहीं किया है तो आप लोग बिल्कुल बेफिक्र हो जाइए चलिए आज मैं आपको बताता हूं कि कम समय में आप लोग किसी भी परीक्षा का तैयारी कैसे कर सकते हैं 

सबसे पहले मैं आपको बता दूंगा कि किसी भी परीक्षा को हल्के में नहीं लेना चाहिए अपने जगह पर सब परीक्षा बहुत ही ज्यादा कठिन होता है अगर आपको 2 महीने पहले ही पता चल गया है कि आपका परीक्षा होने वाला है इस तारीख को तो आपको उसी दिन से पढ़ना शुरू कर देना चाहिए लेकिन जो लोग भूल गए या किसी काम में व्यस्त हो गए और समय बीत गया और कुछ ही दिन बचा हो परीक्षा में तो उन लोगों के लिए यह तरीका बहुत काम आने वाला है 

Exam Preparation Tips in Hindi 2022 | Board Exam ki Tayari Kaise Kare in Hindi

अगर आप लोग कम समय में परीक्षा की तैयारी करना चाहती हैं या कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो उसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है आपका फोकस लेबल अगर आप पढ़ने के लिए बैठेंगे और उस पर फोकस ही नहीं कर पाएंगे तो आपका कोई फायदा नहीं होगा पढ़ने का इसीलिए आप लोग पढ़ते टाइम अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दीजिएगा और कहीं दूर अकेले में जाकर पढ़िएगा ताकि आप लोगों का फोकस लेवल ना गिरे

पिछले साल का पेपर Solve करें

1• अगर आप लोग किसी चीज का परीक्षा देने वाले हैं चाहे वह बोर्ड एग्जाम का हो या फिर नवोदय का हो या फिर कोई भी हो तो आप लोगों को सबसे पहले उस परीक्षा का जो पिछले साल का पेपर है उसे कहीं से भी खोज कर निकाल रहा है

आप लोग अपने किसी सीनियर दोस्त यार कॉलेज के लड़कों से मांग सकते हो अब आप लोगों को उसी पेपर को बिल्कुल ध्यान से पढ़ना है और उसमें का क्वेश्चन सॉल्व करना है  क्योंकि मैंने बहुत ही बार सुना है कि पिछले साल के पेपर से इस साल का प्रश्न थोड़ा मिलता जुलता आता है 

महत्वपूर्ण प्रश्न ही पढ़े 

2• इसका क्या मतलब है चलिए मैं आपको बताता हूं जब भी कोई बच्चा किसी परीक्षा की तैयारी करता है और किसी सिलेबस को याद करता है तो वह लाइन बाई लाइन पूरी कॉपी याद करने की कोशिश करता है जो वह सबसे बड़ी गलती कर देता है क्योंकि किसी भी परीक्षा में लाइन बाय लाइन कोई भी प्रश्न नहीं आता है इसीलिए आप लोगों को जो महत्वपूर्ण प्रश्न है सिर्फ उन्हीं पर ध्यान देना है 

जैसे कि आप लोग 1 चैप्टर में से कुछ प्रश्न याद कर लीजिए उसके बाद 3 चैप्टर में से कुछ प्रश्न है याद कर लीजिए और 5 नंबर के चैप्टर में से थोड़े बहुत प्रश्न याद कर लीजिए ऐसा करेगे तो मान लीजिए अगर आपको एक प्रश्न नहीं आ रहा है तो दूसरा प्रश्न आपको आएगा ही आएगा क्योंकि उसे आप लोगों ने याद किया है अगर लाइन से याद करेंगे तो एक भी प्रश्न नहीं मिलेगा और आप लोग फेल भी हो सकते हैं 

टेंशन ना ले और खुश रहे

3• परीक्षा नजदीक आते ही कुछ बच्चे बहुत ज्यादा डर जाते हैं और इसी की वजह से वह बहुत ज्यादा परेशान होने लगते हैं और अपने खाने पीने पर भी ध्यान नहीं देते हैं ना ही अच्छी नींद लेते हैं आप लोगों को ऐसा बिल्कुल नहीं करना है आप लोगों को टेंशन थोड़ा सा भी नहीं लेना है आप लोग अपने खाने पीने पर ज्यादा ध्यान रखिएगा क्योंकि इस परीक्षा में आपका दिमाग ज्यादा खर्च होता है और अगर आपका दिमाग की कमजोर रहेगा तो काम कैसे चलेगा

और कुछ अच्छे बच्चे होते हैं जो रात रात भर जाग के पढ़ाई करते हैं तो आपको ऐसा भी नहीं करना है आप लोगों को मैक्सिमम 10:00 बजे तक बस पढ़ना है उससे ज्यादा नहीं क्योंकि आप लोगों को 6 से 7 घंटे की नींद बहुत ज्यादा जरूरी होती है  और इसके साथ साथ आप लोग परीक्षा के समय में टीवी और मोबाइल देखना कम कर दीजिए गा

रोजाना योगा और एक्सरसाइज करें 

4• आप लोगों ने यह तो सुना होगा कि पुराने जमाने में जब किसी को कुछ बीमारी होता था तुम गुरु लोगों से योगा और एक्सरसाइज की मदद से ठीक करवा देते थे और यह तरीका आज भी काम करता है परीक्षा के कुछ महीना पहले से ही आप लोगों को रोजाना योगा और एक्सरसाइज करना है आप लोग जाकर इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं कि दिमाग के लिए योगा तो आपको आप पर बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे

रिवीजन करने का प्रयास करें

5• मैंने ऐसे बहुत सारे बच्चों को देखा है जो परीक्षा के कुछ महीने पहले से ही अपने सिलेबस याद कर लेते हैं लेकिन परीक्षा आते आते ही वह भूल जाते हैं तो ऐसा आप लोगों के साथ भी हो सकता है इसीलिए आप लोगों

को जो भी याद कर रहे हैं उसको एक या दो दिन बाद रिवीजन करते रहना है अगर आप लोग ऐसा करेंगे तो जो आप लोगों ने पीछे पड़ा है वह जल्दी नहीं भूलेंगे जो बड़े-बड़े परीक्षा की तैयारी करते हैं जैसे कि आईएएस एग्जाम या नीट एग्जाम की वह पढ़े हुए विषय का रिवीजन करते रहते हैं

FAQ

एग्जाम के समय कैसे पढ़े ?

एग्जाम के समय पढ़ने का सबसे आसान तरीका है कि आप लोग थोड़ा थोड़ा ब्रेक ले कर पढ़ें 

परीक्षा कैसे पास करें ?

परीक्षा पास करने के लिए आपको अच्छे से बढ़ाने की जरूरत है और डरना बिल्कुल नहीं है मन के हारे हार और मनके जीते जीत होती है

परीक्षा से पहले क्या करना चाहिए ?

आप लोग एक शांत जगह चले जाए और मन लगाकर पढ़े एक अगरबत्ती जलाले पास में ताकि उसकी खुशबू से आपका मन शांत रहे , मोबाइल लैपटॉप स्वेच ऑफ करके ताकि फोकस आपका खराब ना हो

बिना पढ़े पास कैसे हो ?

बिना मेहनत किए आप खाना नही खा सकते तो बीना पढ़े आप पास कैसे हो सकते है मेहनत सफलता की कुंजी है

इन्हे भी पढ़े 

Pushpa Full Movie Download in Hindi

Avatar 2 Full Movie Download in Hindi

RRR Full Movie Download & Watch in Hindi

Bigg Boss Season 16 Watch All Episodes free

इस लेख का आखरी निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि कैसे आप लोग kam time me exam ki taiyari Kaise Kare जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करे

अगर आप लोग हमसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं या हमें सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या फिर हमारे पेज को contact us देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *