Kangana Ranaut Wiki/Biography, Age, Family, Height, Husband, News, Career & More

कंगना राणावत, कंगना रनौत की जीवनी, इतिहास, आने वाली फिल्म, न्यूज़, | Kangana Ranaut, Biography, Cast, Upcoming Movie, Boyfriend, Husband, Age, Height, Family, Net Worth, News

बॉलीवुड की एक बहुत ही प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को तो आप लोग जानते ही होंगे अभी कुछ साल पहले कंगना रनौत बहुत ही ज्यादा चर्चा में आई थी और इसका कारण था इनका आने वाला फिल्म थलायावी यह फिल्म तमिलनाडु के पांच बार पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी जयललिता के बायोग्राफी के ऊपर था जयललिता साउथ की एक बहुत ही चर्चित अभिनेत्री भी थी

अगर देखा जाए तो कंगना रनौत का बॉलीवुड में सफर बहुत ही छोटी उम्र से शुरू हो गया Kangana Ranaut एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें कुछ हटके काम करने में मजा आता है या किसी की देखा देखी यानी की कॉपी नहीं करती हैं और यह इनका खुद का कहना है वह कहती है कि जो भी मैंने अपने जीवन में सोचा है वह मैंने किया है एक समय ऐसा था कि  सिर्फ चाय मैगी और ब्रेड खाकर अपने जीवन में संघर्ष कर रही थी आज भले ही वह एक सुपरस्टार हैं लेकिन वह कभी अपने पिछले दिनों को नहीं भूल सकती

कंगना रनौत का जीवन परिचय | Kangana Ranaut Biography In Hindi

NameKangana Ranaut
Birth Date23 March 1987
Birth PlaceHimanchal Pradesh
Age33 Years
CollegeAlight School Of Modelling
CastRajpoot
NationalityIndian

Kangana Ranaut Birth And Early Life

कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से व्यापारी के घर में हुआ था इनका परिवार राजपूत परिवार था इनके पिता का नाम अमरदीप राणावत जो कि एक व्यापारी है और उनकी माता का नाम आशा राणावत था जो कि एक शिक्षिका है उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम रंगोली रनौत है और इनका एक छोटा भाई भी है जिनका नाम अक्षत राणावत है कंगना राणावत अपने माता-पिता की सबसे बड़ी संतान है

Kangana Ranaut Education

कंगना राणावत एक बहुत ही समझदार लड़की थी लेकिन शुरू से ही इनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था जिसके वजह से इनके घर वाले बहुत नाराज रहते थे इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ से कि इनके पिता चाहते थे कि उनकी बेटी डॉक्टर बने लेकिन बेटी शुरू से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी और यही कारण था कि वह अपनी पढ़ाई बीच में रोककर अपना नामांकन एक मॉडलिंग स्कूल में करवाई

Kangana Ranaut Family

कंगना रनौत के परिवार में कुल 5 लोग हैं जिनमें से इनके माता-पिता छोटा भाई और छोटी बहन चली मैं आप लोगों को सबके नाम बताता हूं

Father – अमरदीप रनौत
Mother – आशा रनौत
Sister – रंगोली रनौत
Brother –  अक्षत रनौत

Kangana Ranaut Career

जब कंगना राणावत मात्र 16 साल की थी और अपनी पढ़ाई कर रही थी तभी अचानक इनके दिमाग में या विचार आया क्यों ना मैं मुंबई चली जाऊं और वहां पर मॉडलिंग करूं बस इतना सोचने के बाद वह घर से निकल पड़े मुंबई की ओर शुरुआती दिनों में कंगना रानाउत को बहुत संघर्ष करना पड़ा क्योंकि वह मुंबई में किसी को नहीं जानती थी और नातो वह किसी एक्टर या एक्ट्रेस के रिलेशन मे थी इसीलिए शुरुआती समय में इनको बहुत तकलीफो का सामना करना पड़ा है

Kangana Ranaut WikiBiography, Age, Family, Height, Husband, News, Career & More

धीरे-धीरे उन्होंने एक्टिंग क्लास को ज्वाइन किया और खुद को बहुत ही बेहतर एक्टर बनाया शुरुआती समय में इन्हें बहुत सारे फिल्मों का ऑफर मिला है लेकिन यह किसी ऐसे फिल्म को खोज रही थी जिनकी स्टोरी बहुत ज्यादा अलग हो

Kangana Ranaut First Movie

कंगना रनौत की सबसे पहली मूवी 2006 में आई थी जिसका नाम गैंगस्टर द लव था इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ इमरान हाशमी भी थे जो उस समय के बहुत ही उम्दा कलाकार माने जाते थे इस फिल्म को अनुराग बासु द्वारा डायरेक्ट किया गया था हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफल नहीं हो सकी

Kangana Ranaut Age

कंगना राणावत 33 साल की है

Kangana Ranaut Height

कंगना राणावत की हाइट 5.5 फीट है

Kangana Ranaut Weight

कंगना राणावत का वजन 53 किलो है

Kangana Ranaut Husband

कंगना रनौत अभी अविवाहित हैं

Kangana Ranaut Net Worth

इंटरनेट के हिसाब से कंगना रनौत की कुल संपत्ति 100 करोड़ से भी ऊपर है

Kangana Ranaut Boyfriend’s

Aditya Pancholi

आदित्य पंचोली 1900 दशक के एक बहुत ही जाने-माने एक्टर है कंगना रनौत और आदित्य पंचोली के अफेयर की बात मीडिया के सामने आई थी जबकि आदित्य पंचोली शादीशुदा थे और कंगना राणावत की उम्र 18 साल थी

Nicholas Lafferty

निकोलस लेफ्ट एक ब्रिटिश डॉक्टर है कंगना राणावत को कई बार इनके साथ देखा गया था मीडिया में यह खबर था कि यह दोनों लोग एक दूसरे को डेट कर रहे थे एक बार निकोलस लेफ्ट ब्रिटिश से मुंबई आए थे Kangana Ranaut से मिलने

Ajay Devgan

वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई कि जब शूटिंग चल रही थी तब Ajay Devgan और कंगना राणावत एक दूसरे के साथ काम करते थे हालांकि कंगना रानाउत अजय देवगन को पसंद करती थी लेकिन अजय देवगन ने इस बात को साफ इनकार कर दिया और अजय देवगन इस रिश्ते से दूरी बना लिए

Hrithik Roshan

Kangana Ranaut और रितिक रोशन Krish Movie में एक दूसरे के साथ काम कर रहे थे कंगना रानाउत मीडिया के सामने बताएं कि वह रितिक रोशन को पसंद करते हैं और उनसे शादी करना चाहती है लेकिन रितिक रोशन इस बात से मना कर दिए

Kangana Ranaut Movie List

  • Gangster A Love story
  • Fashion
  • Dhaam Dhoom
  • Ek Niranjan
  • Life in A Metro
  • No Problem
  • Double Dhamaal
  • Queen
  • Krish 3
  • Rangoon
  • One Upon a Time In Mumbai
  • Panga
  • Wah Lamhe

Kangana Ranaut Upcoming Movie

कंगना रनौत बॉलीवुड की एक बहुत ही सुंदर और समझदार अभिनेत्री हैं लोग इन्हें इंदिरा गांधी के रूप में हर जगह सराहना करते हैं उनकी आने वाली फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आ चुका है जिसमें Kangana Ranaut As Indira Gandhi की भूमिका निभाई है यह फिल्म भारत के व्यवस्था से जुड़ा हुआ है इस में भारत में हुए कुछ प्रसिद्ध घटना का उल्लेख किया जाएगा इस फिल्म की Director और Producer कंगना रनौत खुद है

Kangana Ranaut Award List

Filmfare Awards 2009
IIFA Awards 2015
IIFA Awards 2007
Gild awards 2009
National Film Awards 2010
Bollywood Movie Awards 2007
Zee Cinema Awards 2007

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Kangana Ranaut Wiki/Biography, Age, Family, Height, Husband, News, Career & More अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें

Leave a Comment