नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि अगर आप लोगों के पास कोई ऐसा नोट है पैसा जो फट गया है या फिर कहीं से थोड़ा सा कट गया है तो आप लोग कैसे उसे बदल कर नया नोट ले सकते हैं
यह दिक्कत बहुत से लोगों के साथ होता है अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा रहता है तो वह कभी नोट हाथ में लेता है तो वह उसे फाड़ या दांतों से काट देता है ऐसे में आप लोगों को लगता है कि वह पैसा बर्बाद हो गया लेकिन ऐसा नहीं है
चलिए मैं आप लोगों को कुछ ऐसे तरीके बता रहा हूं जहां से आप लोग अपने कटे-फटे नोट को बदल सकते हैं और उसके बदले नया नोट यानी पैसा ले सकते हैं सरकार द्वारा इस पर नियम भी बनाया गया है चलिए उसके बारे में भी हम लोग जानते हैं
फटे कटे नोट को कैसे बदले 2022 | How To Exchange Torn Old Notes in Hindi
अगर आप लोग अपना फटा और कटा नोट बदलना चाहते हैं तो इसका सबसे पहला तरीका है आप लोग दुकानदार के पास चाहिए अब आप लोग सोचेंगे कि दुकानदार हमारा कटा क्या पता पैसा क्यों लेगा उसको तो नुकसान हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है दुकानदार उसमें भी अपना कमीशन यानी पैसा कमा लेते हैं चलिए इसके बारे में मैं आपको बताता हूं
लगभग भारत के हर एक शहर में ऐसी दुकान जरूर आती है जहां पर फटे नोट बदले जाते हैं आप लोगों को अपने शहर में वैसी दुकान खोज लेनी है और आपको उस दुकान पर जाना है और अपना पैसा उसे दे देना है जो फटा है या कटा है वह थोड़ा सा कमीशन काटेगा और आपको नया नोट दे देगा अब आप लोग सोच रहे होंगे इससे दुकानदार को क्या फायदा है
अब वही दुकानदार उसी पैसे को लेकर बैंक में जाएगा और उस पर से कुछ जमा करेगा तब बैंक के तरफ से उसे कुछ कमीशन मिलेगा जिससे उसकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है अब तो आप लोग इसका पूरा प्रोसेस समझ गए होंगे अब चलिए मैं आप लोगों को कुछ और तरीके हैं उसके बारे में समझाता हूं और बैंक का नियम क्या कहता है कि यह भी बताता हूं
नोट बदलने के सरकारी नियम
RBI कहता है कि अगर आपके पास कोई ऐसा लौट है जो फट गया है तो आप लोग उसे बैंक में जाकर बदल सकते हैं लेकिन उसमें का कोई भी सामान या सिंबल गायब नहीं होना चाहिए
अगर आप लोगों के पास फटा पुराना नोट है और आप लोग उसे बदलना चाहते हैं और नहीं बदल पा रहे हैं तो आप लोग उसका सरकारी बिल जैसे बिजली पानी और गैस सिलेंडर का भुगतान कर सकते हैं उसी पैसे से वह आपसे ले लिया जाएगा
कुछ लोगों का नोट जब फट जाता है तो वह उसे गोद या टेप की मदद से जोड़ देते हैं तो दुकानदार वाले उसे नहीं लेते हैं लेकिन उस पैसे को आप लोग बैंक के कैश काउंटर पर जमा करवा सकते हैं और आपका उतना पैसा आपके बैंक में चला जाएगा
अगर किसी भी तरह से बैंक को यह लगता है कि आप लोगों ने यह नोट जानबूझकर फाड़ा है या जलाया है तो उसे नहीं बदला जाएगा
और भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
इस लेख का आखिरी निष्कर्ष
आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को बताया है कि अगर आपके पास कोई नोट फट जाता है तो आप लोग उसे कैसे दुकानदार या बैंक में बदल सकते हैं जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share करिएगा
अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या मुझसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप लोग मुझे नीचे comments कर सकते हैं या फिर मेरे contact us पेज को देख सकते है