kisi bhi bank ka balance kaise check kare 2023

नमस्कार दोस्तों आज के समय में हमारी टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई है यह आप लोग जानते ही होंगे पहले के समय में आप लोग बैंक में जाकर एक छोटा सा काम कराने के लिए भी लंबी लाइन में खड़े होते थे लेकिन आज के समय में आप लोग अपने मोबाइल फोन से किसी

भी बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं वह भी घर बैठे ऑनलाइन अगर आप लोग बैंक नहीं जाना चाहते लंबी भीड़ में नहीं खड़ा रहना चाहते और आप लोग इंटरनेट पर यह सर्च कर रहे हैं कि bank account ka balance kaise check Kare online तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं 

गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स 2022

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के तरीके

आज मैं आप लोगों को बहुत बढ़िया तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप लोग किसी भी बैंक एक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन से वह भी घर बैठे आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो अगर आप भी जाना चाहते हैं तो मेरे साथ इस लेख में पूरा जरूर बने रहिएगा

किसी भी Bank अकाउंट का Balance कैसे पता करे USSD Code की मदद से

बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस पड़ा है अगर आप लोग यह चेक करना चाहते हैं तो आप लोगों के पास बहुत सारे तरीके हैं लेकिन मुझे पता है कि आप लोगों में से जितने भी लोग हैं उनके पास अलग-अलग बैंक के अकाउंट है किसी के पास एसबीआई का है तो किसी के पास बड़ौदा का इसीलिए मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते

1• सबसे पहले आप लोगों को क्या करना होगा इस कोड को *99*41# उसी नंबर के साथ डायल करना होगा जिस नंबर से आप का SBI बैंक में अकाउंट खुला है और जैसे ही आप लोग इसे डायल करेंगे आप लोगों के पास एक मैसेज

आएगा जिसमें दिखाएगा कि आप लोगों के इस बैंक के अकाउंट में कितना पैसा बचा है और उसके साथ साथ आप लोगों को कुछ दिनों का स्टेटमेंट भी दिखाएगा और भी बहुत सारी छोटी छोटी जानकारी दिखाएगा आपके बैंक से जुड़ी

शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें 2022 में

फ्री ब्लॉगर वेबसाइट कैसे बनाएं और पैसे कमाए

और अगर आप लोगों का बैंक एसबीआई में है तो आप लोगों को 9223766666 पर उसी नंबर से कॉल करना है जो नंबर एसबीआई बैंक अकाउंट से लिंक है फोन करते ही दो बार घंटी जाएगा और फोन कट जाएगा उसके कुछ सेकंड बाद आप लोगों के पास एक मैसेज आएगा जिसमें दिखाएगा कि आपके एसबीआई बैंक में कितना बैलेंस पड़ा हुआ

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करें | Punjab National Bank account ka balance kaise check Kare

2• अब अगर आप लोगों के पास पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है तो आप लोग उसका कैसे पैसा चेक कर सकती हैं चलिए इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं सबसे पहले आप लोगों को इस कोड को *99*42# डायल करना है उसी नंबर से जिस नंबर से आपका पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट लिंक है

डायल करते ही आप लोगों के पास दिखाएगा की आपके पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में कितना पैसा है आप लोगों ने कितना कितना पैसा ट्रांसफर किया है और उसके बाद कितना पैसा आया है 30 दिनों के अंदर

और इसके साथ साथ आप लोगों को उसी नंबर से 0120-2303090 पर कॉल करना है जैसे ही आप लोग कॉल करेंगे तो कॉल अपने आप से कट हो जाएगा और आप लोगों के पास एक मैसेज आएगा जिसमें पूरी जानकारी दिखाएगा कि आपके बैंक में कितना बैलेंस है और भी अन्य जानकारी कॉल करने के लिए आपके सिम से एक भी पैसा नहीं कटेगा 

एचडीएफसी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करें | HDFC Bank Account Ka balance kaise check Kare

3• वैसे तो भारत में बहुत सारे बैंक हैं लेकिन उनमें से कुछ बैंक बहुत ज्यादा प्रचलित होते हैं जैसे कि एचडीएफसी है अगर आप लोगों का अकाउंट किस बैंक में है और आप लोग अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को उस नंबर से *99*43# कोड को डायल करना है

जिस मोबाइल नंबर से आपका एचडीएफसी बैंक अकाउंट लिंक है डायल करते ही कुछ सेकंड लगेगा और आप लोगों के पास मैसेज आ जाएगा कि आपके बैंक में कितना बैलेंस पड़ा हुआ है और अगले 1 महीनों के अंदर आप लोगों ने कितना पैसा निकाला है और ट्रांसफर किया है

एचडीएफसी बैंक में अगर आपका अकाउंट है और आप लोग नंबर की मदद से अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप लोगों को अपने लिंक मोबाइल नंबर से 1800 270 3333 पर कॉल करना है और कॉल कुछ सेकेंड के अंदर कट हो जाएगा और आप लोगों के पास मैसेज आ जाएगा बैलेंस का कितना बचा है

Bank Account Me balance check karne ke liye toll free number | नंबर की मदद से बैंक बैलेंस पता करिए

दोस्तों भारत में बहुत सारे बैंक है लेकिन उनमें से कुछ बहुत प्रचलित बैंक है जिनका इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते हैं उन्हीं में से खोज खोज के मैंने आप लोगों के लिए कुछ ऐसे बैंकों की जानकारी दी है जिसका आप लोग बैंक बैलेंस अपने मोबाइल से ही पता कर सकते हैं अगर आप लोगों को किसी और बैंक की जानकारी चाहिए तो आप लोग मुझे नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं आपको बता दूंगा 

वीडियो एडिटिंग कैसे सीखे फ्री में कितना पैसा है

मोबाइल से डिलीट फोटो वीडियो वापस कैसे लाएं 2022

और एक बात का हमेशा ध्यान रखिएगा कि प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन आते हैं जो यह बोलते हैं कि अगर आप लोग उसमें अपना बैंक अकाउंट नंबर और पिन डाल देते हैं तो आप का बैलेंस कितना है वह दिखा देगा लेकिन यह सब फ्रॉड रहता है आप लोगों को कभी भी उस पर विश्वास नहीं करना चाहिए वरना आपका बैंक खाली हो सकता 

एक्सिक्स बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करें | Axis bank account ka balance kaise check Kare online

4• Axis Bank भी भारत का एक बहुत ही प्रचलित बैंक है अगर आप लोगों का इस बैंक में अकाउंट है और आप लोग उसका बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप लोगों को उस नंबर से एक को डायल करना पड़ेगा जो नंबर आपका एक्सिस बैंक के अकाउंट में लिंक है *99*45# जैसे ही आप लोग इस कोड को डायल करेंगे आप लोगों के पास एक मैसेज आएगा जिसमें या दिखाएं गा की आपके एक्सिस बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस पड़ा हुआ है

गूगल पर अपना फोटो कैसे अपलोड करें 2022
लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए 2022 में

और अगर आप लोग मोबाइल नंबर की मदद से एक्सिस बैंक के अकाउंट में कितना पैसा है यह चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल नंबर से 8691000002 मिस कॉल देना है और उसके बाद आप लोगों के पास एक SMS आए गा कुछ सेकंड बाद जिसमें दिखाएगा कि आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है और कुछ छोटा मोटा स्टेटमेंट भी

बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करें | Bank of Baroda bank account ka balance kaise check Kare

जिस तरह आप लोग किसी अन्य बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार आप लोग बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक अकाउंट का भी बैलेंस अपने घर बैठे पता कर सकते हैं इसके लिए आप लोगों को अपने मोबाइल नंबर से *99*48# डायल करना है और एक बात का ध्यान रखिएगा कि वह नंबर आपके बड़ौदा बैंक के अकाउंट से लिंक कराना चाहिए फिर कुछ सेकंड में आप लोगों के पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा है वह दिखा देगा

और बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस अगर आप लोग टोल फ्री नंबर से चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों को 8691000002 पर कॉल करना है और उसके कुछ मिनट बाद आप लोगों पर एक मैसेज आएगा जिस पर आपके बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में कितना पैसा है वह दिखा देगा और स्टेटमेंट भी दिखा दिया 

FAQ

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?

*99*99*1# को अपने फोन पर लिखे और अपना आधार कार्ड नंबर डालकर वेरीफाई करें उसके बाद आप का बैलेंस दिखा देगा 

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे पता करें ?

जितनी भी बैंक है उनका कोड मैंने ऊपर बताया है मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस पता करने के लिए

इस लेख का निष्कर्ष

आज के इस लेख में मैंने आप लोगों को बताया है कि आप कैसे टोल फ्री नंबर की मदद से किसी भी बैंक के अकाउंट का बैलेंस कैसे पता कर सकते हैं घर बैठे अपने मोबाइल से

भारत में बिटकॉइन का भविष्य क्या है 2022 

MPL एप डाउनलोड करना है कैसे करें 2022

जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा अगर आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते हैं या मुझसे प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us पेज को देखें

Leave a Comment