नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बढ़िया Article में दोस्तों आज के समय में लोग अपना फोटो बहुत ज्यादा Click करवाते हैं और इसका सबसे बड़ा कारण क्या है वह अपने फोटो को Facebook पर या WhatsApp पर Status लगाना या फिर Upload करने के लिए करते हैं कुछ लोग रहते हैं जो अपने फोटो पर गाना लगाना चाहते हैं ताकि वह WhatsApp Status लगा सके
लेकिन ऐसे में उन्हें यह नहीं पता होता है की Photo पर गाना कैसे लगाए इसके लिए हमें कौन सा Application इस्तेमाल करना चाहिए अगर आप लोग Internet पर यही सब जानकारी Search कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं चलिए इस Article को शुरू करते हैं
Photo Par Mp3 Song Kaise Lagaye 2023
Internet पर आज के समय में बहुत सारे Trend आ रहे हैं और उसमें से एक ट्रेंड है Mp3 Song Par Photo Lagana जितने भी सोशल मीडिया platform है वहां पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है और बहुत सारे लोग इसी चीज का इस्तेमाल करके Internet पर वायरल हो रहे है तो चलिए मैं आपको कुछ ऐसे Application के बारे में बताता हूं जहां पर आप लोग फोटो पर Song लगा सकते हैं
फोटो पर गाना कैसे लगाए 2023
दोस्तों फोटो पर गाना कैसे लगे इसके बहुत सारे तरीके हैं बहुत सारे Application और Website है लेकिन सबसे पहले मैं आपको सबसे आसान तरीका बताता हूं कि आप लोग किसी भी Photo पर कोई भी गाना कैसे लगा सकते हैं ।
#1 सबसे पहले आप लोगों को अपना Instagram अकाउंट Open करना है
#2 उसके बाद आप लोगों को अपने Instagram Story के Option पर Click करना है
#3 अब आप लोगों को एक फोटो लेना है जिस पर गाना लगाना चाहते हैं और Story पर लगाना है
#4 Story Published करने से पहले आपको Add Music के Option पर Click करना है और मन मुताबिक एक गाना Save कर लेना है
#5 अब यह गाना आपके Photo पर लग चुका है 3 Dot के Option पर Click करने के बाद Story गैलरी में Download कर लेना है
अब आप लोग देखेंगे कि आपका फोटो पर गाना चल रहा है अब इस video को आप लोग किसी भी social media प्लेटफॉर्म पर Upload कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत के
Kisi Bhi Gane Par Apna Photo Kaise Lagaye
गाने पर फोटो कैसे लगे इसका हमारा दूसरा तरीका भी बहुत ज्यादा आसान है इसके लिए आपको Play Store से एक छोटा सा App Download करना है जिसका नाम Vido – Video Maker है अब चलिए मैं बताता हूं इस Application के इस्तेमाल से आप किसी भी गाने पर फोटो कैसे लगा सकते हैं

#1 सबसे पहले आप लोगों को Play Store पर जाना है और Search करना है Vido Video maker और इस App को आपको Download कर लेना है
#2 एप्लीकेशन Download करने के बाद आपको इसे Open करना है और आपको बहुत सारे template मिलेंगे
#3 आपको एक template select कर लेना है और Add Photos का Option आएगा उसे पर Click करना है
#4 अब आप लोगों को अपना Photo लगा देना है और जो मन कर एक Music सेलेक्ट कर लेना है
#5 और उसके बाद Making के Option पर Click कर देना है अब आपके फोटो पर गाना लग जायेगा Save के Option पर Click करके वीडियो Download कर ले
Gana Par Photo Lagane Wala App Download
अगर आप लोग Internet की मदद से गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप Download करना चाहते हैं तो आपको वह एक बहुत ही आसान Application के बारे में बताता हूं आपको play Store पर जाना है और Star Music Tag Editor नाम के इस Application को Download कर लेना है अब इससे गाने पर फोटो कैसे लगाया जाता है इसका तरीका मैं आपको Step By Step बताता हूं ।
#1 सबसे पहले आपको इस सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइल में Download करके Install कर लेना है
#2 अब इस Application को आपको Open करना है और आपको Add Photos के Option पर Click कर देना है
#3 जिस फोटो पर आप गाना लगाना चाहते हैं उसे फोटो को Add कर लेना है और नीचे Add Music का Option दिखेगा उसे पर Click करना है
#4 अब आपको बहुत सारे गाने मिलेंगे जो भी गाना आपको पसंद आ रहा है उसे पर Click करें और Add To Photo कर दें
#5 अगर आप अपने पास से कुछ Text लिखना चाहते हैं तो लिखे अन्यथा से वीडियो Save के Option पर Click कर दें आपका काम हो जाएगा
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि अपने फोटो पर गाना कैसे लगाए | Photo Par Gana Kaise Lagaye अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें