किसी भी कंपनी का SIM है 2 मिनट में नंबर पता करे

किसी भी SIM का नंबर [ Number ] कैसे निकाले – आज के समय में हम लोग के पास एक से ज्यादा फोन रहने लगे हैं जिनमें सिम भी एक से ज्यादा लगते हैं बहुत बार होता क्या है हम लोगों के पास एक के अलावा और भी बहुत सारे सिम होते हैं और जब भी हमें नंबर की जरूरत पड़ती है

तो हमें याद नहीं रहता है आज मैं आपको बताऊंगा आप कैसे किसी भी कंपनी का सिम हो उसका नंबर निकाल सकते हैं एक कोड की मदद से तो अगर आपको भी अपना मोबाइल नंबर याद करने में परेशानी होती है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए

किसी भी कंपनी के SIM का Number कैसे निकाले

सभी टेलीकॉम कंपनियों के सिम का नंबर जानने के लिए एक कोड आता है और उसी USSD कोड से हमको नंबर पता चलता है और इस लेख में मैं आपको कुछ पॉपुलर टेलीकॉम कंपनियों के सिम निकालने का नंबर दूंगा जैसे कि Vodafone , BSNL , idea , jio , Reliance तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप को कैसे क्या करना है

Vodafone SIM का Number कैसे निकाले पता करे 

अगर आप लोग वोडाफोन सिम से अपना नंबर निकालना चाहते हैं वह भी USSD कोड की मदद से तो आपको *121# लिखकर डायल कर देना है आपको आपका नम्बर मिल जायेगा अगर ये नही काम करे तो नीचे और भी दिया हूं .

*111*2# 

*199#

Airtel SIM का नंबर कैसे पता करे 

अब चलिए मैं आपको बताता हूं अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको क्या करना पड़ेगा सबसे पहले आपको * 282# डायल करना पड़ेगा और उसके बाद आपका नंबर दिख जाएगा अगर यह नहीं काम करता है तो मैं नीचे और दिया हूं .

*121*1#

*121*9#

BSNL SIM का नंबर कैसे पता करे

अगर आप लोग बीएसएनल का सिम इस्तेमाल करते हैं और उसका नंबर निकालना चाहते हैं तो आपको डायल करना है *222# और उसके बाद आपका नंबर दिख जाएगा अगर यह नहीं काम करता है तो नीचे और दिया हूं .

*888#

*1#

*785#

*555#

Idea SIM का Number कैसे पता करे 2023

अगर आप लोग आइडिया का सिम इस्तेमाल करते हैं तब आपको *147*8*2# डायल करना पड़ेगा उसके बाद आपका मोबाइल नंबर दिख जायेगा और अगर ये नही काम करे तो नीचे और दिया हूं

*1#

*100#

*789#

*131#

*125*9#

*131*1

Jio SIM का नंबर कैसे पता करे ?

अगर आप लोग Jio का सिम इस्तेमाल करते है और आपको आपके सिम का नंबर निकालना है तो आपको *1# डायल करना होगा उसके बाद आपका नंबर मिल जायेगा नही तो आप My jio app का भी इस्तेमाल कर सकते है .

Reliance SIM का Number कैसे पता करे 

अगर आप रिलायंस का सिम इस्तेमाल करते है तो आपको *111#  डायल करना पड़ेगा और उसके बाद आपका नंबर मिल जाएगा

और भी पढ़े ..

Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है

आशा करता हूं इस आर्टिकल में मैंने आपको  Vodafone Reliance idea jio Airtel सारी कंपनी के SIM का नंबर कैसे निकाले ये बता दिया हूं अगर जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा फिर मिलते है ~धन्यवाद~

Leave a Comment