Call History Kaise Nikale : नमस्ते दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बढ़िया Article में दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताऊंगा अगर आप लोग किसी का Call Details निकालना चाहते हैं तो आप लोग कैसे निकाल सकते हैं बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो किसी पर नजर रखना चाहते हैं कि वह किससे बात कर रही है या रहे है या फिर कुछ ऐसे Parents होते हैं जो अपने बच्चों के Call History पर नजर रखना चाहते हैं
तो उनके लिए मैं बहुत आसान तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप लोग VI Airtel BSNL Jio किसी भी Telecom कंपनी के नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं बहुत ही आसानी से और यह काम आप लोग घर बैठे कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों मैं आप लोगों को इसका पूरा तरीका बताता हूं आप लोग बिल्कुल ध्यान से इस Article को पढ़िए गा
Kisi Bhi Number Ka Call Details Kaise Nikale
अगर कभी आप लोगों को किसी दूसरे इंसान के सिम का कॉल डिटेल निकालने की जरूरत पड़ जाती है तो मेरे बताए गए तरीकों की मदद से आप लोग किसी का भी कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं दोस्तों जो मैंने आप लोगों को तरीका बताया है उसमें से कुछ तरीका पैसा वाला है और कुछ तरीका फ्री में काम करता है
तो आप लोग अपने तरफ से देख लीजिएगा अगर आपको पैसा वाला तरीका अच्छा लगता है तो उसे इस्तेमाल करिएगा पर फ्री वाला अच्छा लगता है तो उसे इस्तेमाल करिएगा
Jio SIM Call Details Kaise Nikale
Jio Call Details Kaise Nikale : अगर आप लोग Jio का सिम इस्तेमाल करते हैं और आप लोग उसका Call Details निकालना चाहते हैं और इसी वजह से आप लोग Internet पर Search कर रहे है Jio Call History Kaise Nikale तू आप बिल्कुल सही जगह पर आएं चलिए मैं आप लोगों को सबसे आसान तरीका बताता हूं जिसकी मदद से आप लोग जियो सिम के Call Details को बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने Play Store में जाना है और वहां से My Jio App को Download कर लेना है
2• Jio App को Open करना है और अपने Jio Number से Login करके Verify करना है और आपका Account खुल जाएगा
3• जैसे ही Jio Account खुलेगा तो आपको पहले Number पर Search का एक Option दिखेगा उस पर Click करके My Statement Search करना है
4• उसके बाद आप लोगों के सामने आप का Statment ओपन हो जाएगा जिसमें आप लोग अपना Call Details को PDF File के रूप में Download कर सकते हैं
आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि इसमें आप लोग सिर्फ 30 दिन तक का Statement निकाल सकते हैं जिसमें आप लोगों का Call Details रहेगा Massage रहेगा और भी बहुत सारी जानकारी रहेगी तो यह था हमारा पहला तरीका जिसमें आप लोग Jio Call Details को निकाल सकते हैं
Kisi Dusre Ka Call Details Kaise Nikale | दूसरे का कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
दोस्तों जिओ नंबर का Call Details कैसे निकालना है इसका तरीका मैंने आप लोगों को बता दिया है अब कुछ लोग Internet पर यह Search करते हैं कि दूसरे का Call Details कैसे निकाले तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं किसी भी Website या Application की मदद से आप दूसरे का Call Details नहीं निकाल सकते जब तक आप लोग OTP Verify नहीं करते हैं
क्योंकि Telecom कंपनी वाले बहुत ज्यादा Security प्रोवाइड करते हैं अपने ग्राहक को इसीलिए बिना आप उनके इजाजत के किसी का Call Details नहीं निकाल सकते अगर आप ऐसा करने की कोशिश करते हैं तो वह कानूनन अपराध होता है
तो आप लोग इस से बच कर रहे हैं हां अगर आप लोग एक पेरेंट्स हैं और अपने बच्चों के Call History पर नजर रखना चाहते हैं तो इसके लिए मैं आपको तरीका बता रहा हूं बाकी आप दूसरे का Call History नहीं निकाल सकते कभी भी नहीं
Airtel Number Ka Call Details Kaise Nikale | एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
दोस्तों अगर आप लोग एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं और आप लोग उसका Call Details निकालना चाहते हैं या फिर अपने किसी फैमिली के Airtel Number का Call History निकालना चाहते हैं तो चलिए मैं आप लोगों को इसका सबसे ज्यादा आसान तरीका बताता हूं ।
Airtel में अगर आप लोग Call Details निकालते हैं तो आप लोगों को ₹50 देना पड़ेगा और आप लोग Call Details Massage के द्वारा निकाल सकते हैं अब इसका तरीका थोड़ा लंबा है तो आप लोगों को बिल्कुल ध्यान से समझना पड़ेगा तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं
1• सबसे पहले आप लोग मोबाइल में उस Airtel सिम को डाल ले जिसका Call History का आप लोग निकालना चाहते हैं
2• सबसे पहले आप लोगों को अपने Smartphone का मैसेज App को खोलना है और नीचे दिए गए USD Code की मदद से उसी तरह बिल्कुल लिखना है
EPREBILL <SPACE> Month Namev <SPACE> Email Address
जहां पर Month Name है वहां पर आप लोगों को उस महीने का नाम लिखना है जिस महीने का आप लोग Call History निकालना चाहते हैं और उसके बाद Gamil Adress पर अपना ईमेल लिख देना है
3• अब उसके बाद इस पूरे मैसेज को आप लोगों को 121 पर भेज देना है और उसके कुछ मिनट बाद आपको एक Password दिया जाएगा और आपके Gamil पर एक PDF File भेजा जाएगा
4• जब आप लोग PDF File खोलेंगे तो उसमें Passwords मांगेगा तो आप लोगों को उसी Password को PDF File में डाल देना है और आपका पूरा एयरटेल Call Details मिल जाएगा 1 महीने का
Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale | कॉल डिटेल्स निकाले
अगर आप लोग Internet पर Search कर रहे हैं कि बिना OTP के Call Details कैसे निकाले तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि जितने भी Telecom कंपनियां होती है वह अपने ग्राहक के Privacy का बहुत ज्यादा ख्याल रखती हैं ऐसे में आप लोग बिना Otp के वजह से आप किसी का भी Call History नहीं निकाल सकते हैं और अगर आप ऐसा करते हैं वह कानूनन अपराध भी है

तो कहने का मतलब है आप उसी इंसान का Call History निकाल सकते हैं जिसका Number आपके पास हो और उसका SIM हो जिससे आप OTP Verify करके Call Details देख सकते हैं और ऐसे बहुत सारे प्ले स्टोर पर है पर जो जब दावा करते हैं कि बिना OTP की वह Call History निकाल सकते हैं जो कि सरासर Fake होते हैं वह काम नहीं करते
वोडाफोन कॉल डिटेल्स कैसे निकाले | VI Call Details Kaise Nikale 2023
आज के समय में सबसे तेज Speed VI दे रहा है तो जाहिर सी बात है आप लोगों में से बहुत सारे लोग Vodaphone का सिम इस्तेमाल करते हो अगर आप लोग Vodafone यानी कि VI के SIM से अपना Call History निकालना चाहते हैं तो इसका सबसे आसान तरीका है चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं ।
दोस्तों आज कुछ महीना पहले भी आए CDR यानी की Call Details Service दिया करता था लेकिन किसी कारणवश यह Service बंद हो गई है तो Vodafone में किसी का Call History निकालना बहुत ही मुश्किल काम है लेकिन आप लोग VI App के Website पर जाकर अपना Account Create करके 5 दिन का Call Details, SMS और Data Usages देख पाएंगे और दूसरा सबसे आसान तरीका है आप लोग Customer Care के पास Call करें और उनसे पूछे शायद वह आपको बता सकते हैं विनती करने पर
Call Details Nikalne Wala App | कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप
कुछ लोग Internet पर Search कर रहे हैं की Call Details निकालने वाला Apps मैं आपको बता दूं कि Internet पर ऐसे बहुत सारे ऐप है जो यह दावा करते हैं कि आप उनका इस्तेमाल करके किसी भी कंपनी के SIM का Call History निकाल सकते हैं लेकिन मेरे हिसाब से यह सब फर्जी Application होते हैं
अगर आप इन्हें Download करके अपने phone Contect का Access दे देते हैं तो आप अपना कुछ Personal Data है जो आप Lose कर सकते हैं तो मैं यहां आपको कभी नहीं कहूंगा कि Play Store पर जितने भी Application होते हैं Call History देखने वाले उनको Download करिए आप लोग उनसे दूरी बना कर रहिए
FAQ
किसी का भी कॉल डिटेल्स कैसे निकाले ?
अगर आपको किसी का कॉल डिटेल्स निकाल रहा है तो सबसे पहले उस मोबाइल को अपने पास रखना होगा कुछ वेरिफिकेशन के लिए
Kisi Dusre Ki Call Details Kaise Nikale ?
आप लोग किसी दूसरे का Call Details नहीं निकाल सकते टेलीकॉम कंपनियां इस तरह की छूट नहीं देती है हालांकि ऐसा करना गलत भी है सब की privacy होती है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि ( 2023 ) किसी भी नंबर का Call Details कैसे निकाले | Call Details Kaise Nikale अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें