LBSNAA क्या है ? लबसना फुल फॉर्म इन हिंदी – LBSNAA IAS, IPS

Lbsnaa Kya hai : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और आर्टिकल में दोस्तों आप लोगों ने इंटरनेट पर या फिर YouTube पर कभी ना कभी LBSNAA का नाम जरूर सुना होगा और शायद आप लोगों को यह भी पता होगा कि जो लोग यूपीएससी की परीक्षा पास करते हैं उन्हें लबसना मैं ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है

आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को LBSNAA के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाला हूं जैसे LBSNAA Full Form in Hindi और लबसना क्या है ? इस तरह की पूरी जानकारी अगर आप लोगों को इसके बारे में जानना है तो हमारे साथ अंत तक बने रहे ।

LBSNAA ( लबसना ) क्या है ?

LBSNAA का पूरा नाम लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी है और यह एक ऐसा स्थान है जहां पर भारत के सबसे कठिन परीक्षा UPSC निकालने के बाद स्टूडेंट यहां पर अपने ट्रेनिंग के लिए आते हैं यहां पर लोगों का कठिन ट्रेनिंग होता है और उसके बाद उन्हें IAS या IPS की पहचान दी जाती है

Lal Bahadur Shastri National Administration Academy की स्थापना 15 अप्रैल 1998 केंद्रीय गृह मंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत द्वारा की गई थी और यह ट्रेनिंग सेंटर उत्तराखंड से 40 किलोमीटर दूर पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले शहर मसूरी में स्थित है

LBSNAA Kaha hai | लबसना कहां स्थित है

LBSNAA यानी की Lal Bahadur Shastri National Administration Academy उत्तराखंड से 40 किलोमीटर दूर मसूरी में जमीन तल से लगभग 6500 फीट की ऊंचाई पर और 190 एकड़ के बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ है इस ट्रेनिंग सेंटर में विद्यार्थियों को हर एक सुविधा दी जाती है

जैसे कि जिम ट्रेनिंग, पैराग्लाइडिंग, हॉर्स राइडिंग, बाइक राइडिंग, स्विमिंग बहुत सारी चीजें सिखाई जाती है इन लोगों का लक्ष्य होता है कि इस ट्रेनिंग सेंटर में आने वाले विद्यार्थी हर एक कार्य में माहिर हो

LBSNAA Full Form in Hindi

Lal Bahadur Shastri National Administration Academy

LBSNAA Dress Code ( ड्रेस कोड )

लबसना में जब ट्रेनिंग दी जाती है तो वहां पर कुछ ऐसी नियम होते हैं जिन्हें सभी विद्यार्थी को पालन करना पड़ता है यहां पर सभी विद्यार्थियों को एक ड्रेस दिया जाता है जिस ड्रेस को पहनकर LBSNAA मैं सभी लोगों को प्रेयर करने योगा करने या फिर क्लास करने के लिए आना पड़ता है और यहां पर इस नियम को कोई भी नहीं तोड़ सकता

LBSNAA क्या है  लबसना फुल फॉर्म इन हिंदी - LBSNAA IAS, IPS

इतना ही नहीं यहां पर अगर आप खाना खाने के लिए मेस में जाते हैं तो उसके लिए आप लोगों के पास एक अलग से ड्रेस कोड होता है जिसे पहन के सभी विद्यार्थी खाना खाने के लिए जाते हैं यहां पर सभी विद्यार्थी एक साथ बैठकर खाना खाते हैं और एक बार उठते हैं यहां पर एक और कठोर नियम है कि आप चप्पल या जूता पहनकर अपने कमरे में नहीं जा सकते

LBSNAA ( लबसना ) के बारे में कुछ अन्य जानकारी

#1 LBSNAA मैं सभी विद्यार्थियों को नहाने और खाना खाने के लिए सिर्फ एक घंटा का समय दिया जाता है

#2 जब शाम के 5 बजते हैं तो सभी विद्यार्थी ग्राउंड में आ जाते हैं और करीब 2 घंटा यानी कि 7:00 बजे तक खेलकूद कराया जाता है

#3 LBSNAA यानी की Lal Bahadur Shastri National Administration Academy के अंदर आप लोग अपने डेली रूटीन की जितनी भी चीजें खरीदेंगे उस पर LBSNAA का Logo यानी Holmark लगा रहता है

#4 लबसना यानी Lal Bahadur Shastri National Administration Academy किया स्थापना 15 अप्रैल 1958 ईस्वी में किया गया था

FAQ

LBSNAA का Full Form क्या है ?

Lal Bahadur Shastri National Administration Academy

लबसना की स्थापना किसने और कब किया था ?

LBSNAA  की स्थापना 15 अप्रैल 1998 में पंडित गोविंद बल्लभ पंत के द्वारा करवाया गया था

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि LBSNAA क्या है ? लबसना फुल फॉर्म इन हिंदी – LBSNAA IAS, IPS अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment