माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय | Madhuri Dixit Biography in Hindi

Madhuri Dixit family, son, Husband, Mother, Father, Net Worth, Movie, Video, Boyfriend, Without Makeup, Song, Date of Birth, Image, First Movie, Instagram, Dance, Height, Weight, Kids, House, Etc

आज हम लोग बात करने वाले हैं 1980 दशक की सबसे फेमस अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के बारे में अगर आप लोग पुरानी फिल्म देखने के शौकीन हैं तो आप लोगों ने माधुरी दीक्षित को तो जरूर देखा होगा भले से माधुरी दीक्षित आज फिल्मों में काम नहीं करती हैं लेकिन उनका रुतबा आज भी उतना ही है

जितना पहले के फिल्मों में था पहले के फिल्म बिना माधुरी दीक्षित के सुपरहिट होते ही नहीं थे लेकिन माधुरी दीक्षित की यह कहानी इतनी आसान भी नहीं है क्योंकि पहले उनको असफलता का सामना करना पड़ा था और अपनी असफलताओं से लड़कर आज वह इतनी बड़ी मुकाम पर है चलिए इनकी जीवनी को शुरू करते हैं और मैं आपको बताता हूं

माधुरी दीक्षित की जीवनी | Madhuri Dixit Biography in Hindi

पूरा नाम [ Name ]माधुरी शंकर दीक्षित
जन्म [ Birthday ]15 मई 1967
जन्म स्थान [ Birth Place ]मुंबई महाराष्ट्र
पेशे से [ by Profession ]भारतीय अभिनेत्री
पिता का नाम [ Father ]शंकर दीक्षित
माता का नाम [ Mother ]स्नेहलता दीक्षित
बहन का नाम [ Sisters ]रूपा दीक्षित , भारतीय दीक्षित
भाई का नाम [ Brother ]अजीत दीक्षित
कुल संपत्ति  [ Net Worth ]$40 Million

माधुरी दीक्षित जन्म और शिक्षा | Madhuri Dixit Birth and Education

माधुरी दीक्षित का पूरा नाम माधुरी शंकर दीक्षित है और इनका जन्म 15 मई 1967 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था माधुरी दीक्षित के पिता का नाम शंकर दीक्षित और इनकी माता का नाम स्नेह लता दीक्षित है माधुरी दीक्षित को छोटी उम्र से ही एक्टिंग करना और नृत्य करना काफी ज्यादा पसंद था माधुरी दीक्षित एक इंटरव्यू में बताई थी कि जब वह छोटी थी और स्कूल जाती थी

तब वह इस स्कूल से घर सिर्फ इसलिए भाग कर आ जाती थी क्योंकि इन्हें इनका डांस स्टेप सीखना था और उन्होंने बताया कि जब यह 3 साल के थे तभी इनके पास बहुत सारे अवार्ड आ चुके थे जो इन्होंने डांस करके जीता था

अब इसी बात से आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि माधुरी दीक्षित डांस की कितनी बड़ी दीवानी थी माधुरी दीक्षित की शुरुआती पढ़ाई दिव्या बाल भारती स्कूल से प्रारंभ हुई और उसके बाद यह आगे की पढ़ाई के लिए विलेपार्ले कॉलेज चली गई जहां से इन्होंने सूक्ष्मजीव पर विज्ञान में बीएससी अध्ययन किया

माधुरी दीक्षित का कैरियर | Madhuri Dixit Career

इनके पिता चाहते थे कि माधुरी दीक्षित डॉक्टर बने और इनकी मम्मी भी चाहती थी लेकिन माधुरी दीक्षित एक एक्टर बनना चाहती थी इसीलिए ना चाहते हुए भी उन्होंने अपनी पिता की बात नहीं मानी और अपने करियर पर ध्यान देने के लिए वह एक्टिंग में परफॉर्मेंस करने लगी और वह मॉडलिंग करना शुरू कर दी माधुरी ने कई साल तक अपने लक को आजमाया

माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय  Madhuri Dixit Biography in Hindi

लेकिन कहीं भी उसे काम नहीं मिला था लेकिन एक समय ऐसा आया जब माधुरी दीक्षित को उनकी पहली मूवी मिली जिसका नाम था अबोध यह मूवी रिलीज होने के लिए तो हो गया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बड़ी फ्लॉप मूवी साबित हुई

और इसके बाद माधुरी दीक्षित काफी ज्यादा टेंशन में आ गई थी लेकिन कुछ महीनों बाद इनको इनकी दूसरी मूवी मिली जिसका नाम था स्वाति यह मूवी अट्ठारह सौ छियासी में आई थी लेकिन यह मूवी भी बहुत ही बड़ी फ्लॉप साबित हुई इसके बाद इनकी एक और मूवी आई जिसका नाम था मानव हत्या और यह भी मूवी इन की तरह फ्लॉप हो गई लगातार तीन मूवी फ्लॉप होने के बाद माधुरी दीक्षित बिल्कुल डिमोटिवेट हो गई थी

लेकिन कहते हैं ना कि कुछ लोग बोलते हैं कि जब रात होता है तभी सुबह भी होता है और ठीक इसी प्रकार माधुरी दीक्षित के साथ भी हुआ इतना परेशानी झेलने के बाद इनको इनकी एक और मूवी मिली जिसका नाम था तेजाब यह मूवी 1988 में निकली थी इस मूवी में अनिल कपूर भी थे और इस मूवी को AN चंद्र ने बनाया था यह मूवी इतनी सुपर डुपर हिट मूवी हुई कि इसके लिए माधुरी दीक्षित को फिल्म पियर में बेस्ट एक्ट्रेस का किताब मिल गया था अभी यहीं से इनकी जर्नी शुरू हो गई

माधुरी दीक्षित की कुछ फेमस फिल्में | Madhuri Dixit Popular Movie

माधुरी दीक्षित ने हिंदी फिल्म में अभी तक बहुत सारे सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम किए हैं जिनकी लिस्ट में आपको नीचे दिखा रहा हूं |

ham aapke Hain Kaun
Tezaab
Devdas
aaja nachle
total dhamaal
beta
Raja
Phool
Prem pratigya
Kanoon apna apna

और भी ऐसी बहुत सारी सुपरहिट मूवी है जिसमें माधुरी दीक्षित काम कर चुकी है और यह बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल मूवी बनी थे

माधुरी दीक्षित की फैमिली | Madhuri Dixit family

पति का नाम [ Husband ]श्री राम माधव नेने
बच्चों का नाम [ Children ]एरिन नेनो और रियान नेनो

FAQ

माधुरी दीक्षित की उम्र कितनी है ?

माधुरी दीक्षित की उम्र लगभग 56 साल है

माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म ?

माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म अबोध था

माधुरी दीक्षित का मोबाइल नंबर ?

आप लोग उनसे इंस्टाग्राम या फिर ट्विटर पर कांटेक्ट कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023

2 step verification क्या होता है

Jio phone Me Free Fire Kaise Khele 

आईपीओ क्या होता है | What is IPO

गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे

माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय | Madhuri Dixit Biography in Hindi

उम्मीद करता हूं आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करिएगा फिर मिलते हैं ~ धन्यवाद ~

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *