एमसी स्टेन का जीवन परिचय, बायोग्राफी, बिग बॉस सीजन 16, विजेता, रियल नाम, कौन है, रैप बस्ती का हस्ती, नेटवर्क, अम्मी बूबा, परिवार, उम्र, शिक्षा | MC Stan Biography, Net Worth, Family, Rapper, Brother, Education, Age, Girlfriend, Song
बिग बॉस सीजन 16 2022 अक्टूबर में शुरू हुआ इस साल के बिग बॉस शो में बॉलीवुड से लेकर इनफ्लुएंसर तक शामिल थे जिनमें बहुत बड़े-बड़े Million Followers वाले लोग भी थे और जैसा कि आपको पता है Bigg Boss का किताब किसी एक इंसान के पास जाता है
और इस साल वह किताब गया है MC Stan के पास जो कि पेशे से एक Rapper है आज किस Article में हम MC Stan के बारे में जाने वाले हैं कौन है, कहां से आए हैं, असली नाम क्या है से जुड़ी पूरी जानकारी
Table of Contents
एमसी स्टेन का जीवन परिचय | Biography Of MC Stan in Hindi
नाम [ Name ] | एमसी स्टेन |
असली नाम [ Real Name ] | अल्ताफ शेख |
जन्म [ Birth ] | 30 अगस्त 1999 |
जन्म स्थान [ Birthplace ] | पुणे, महाराष्ट्र |
उम्र [ Age ] | 24 साल |
पेशे से [ Profession ] | Rapper & Singers |
शिक्षा [ Education ] | 10वि पास |
नागरिकता [ Nationality ] | भारतीय |
धर्म [ Religion ] | इस्लाम |
कुल संपत्ति [ Net Worth ] | 1 करोड़ |
एमसी स्टेन कौन है | Who is MC Stan
एमसी स्टेन Professional Rapper है जो कि गाना गाते हैं और अभी के समय में वह बहुत ज्यादा Popular चल रहे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण है कि बिग बॉस सीजन 16 में वह विनर बने हैं MC Stan की Career की शुरुआत 2018 में हुई जब उन्होंने अपना पहला गाना Release किया था “वाटा” लोगों ने इसे बहुत ज्यादा पसंद किया और सुना था इतना ही नहीं यह बहुत ज्यादा चर्चे में तब आए जब इन्होंने Emiway Bantai है जो कि एक Rapper & YouTuber है उनके खिलाफ Rap गाया था

एमसी स्टेन बहुत ही छोटी उम्र में वह मुकाम हासिल कर लिए हैं जो लोग बड़े होने के बाद सपना देखते हैं MC Stan 135 दिन से भी ज्यादा Bigg Boss Season 16 के घर में रहे थे और वहां पर खेले थे और फाइनली जब रिजल्ट आया तो 12 फरवरी को Mc Stan को विजेता घोषित कर दिया गया और Price के रूप में इन्हें ₹30 लाख रूपया और एक कार मिली
एमसी स्टेन का जन्म और शुरुआती जीवन | MC Stan Birth And Early Life
एमसी स्टेन का ओरिजिनल नाम अल्ताफ शेख है जो बहुत ही कम लोग जानते हैं एमसी स्टेन का जन्म मुंबई-पुणे के एक मुस्लिम परिवार में 30 अगस्त 1999 को हुआ था इन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई मुंबई में रहकर ही पूरा किया
जब वह 10वि क्लास में थे तभी इनको Rap गाने का और लिखने का शौक आ गया और इतना ही नहीं 12 साल की उम्र में वह कव्वाली गाया करते थे MC Stan का जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा है लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं माना हालांकि इनके परिवार वाले और रिश्तेदार हमेशा इनको ताना मारते थे कि गाना गाने से कुछ नहीं होगा तुमको अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा लेकिन एमसी स्टेन ने अपने दिल का सुना और आज इतने बड़े मुकाम पर हैं
एमसी स्टेन का करियर | MC Stan Career in Hindi
एमसी स्टेन अपने करियर की शुरुआत 12 साल की छोटी उम्र से ही शुरु कर दिए थे वह छोटी उम्र से कव्वाली गाया करते थे और उसके बाद इन्हें Rap गाना बहुत ज्यादा पसंद आने लगा और उसके बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान Hip – Hop में और Beat Mixing को सीखने में लगा दीए
एमसी स्टेन के गाने और रैप | MC Stan Song List
बस्ती का हस्ती
इंसान
लिंग
खेद
बकवास प्यार
नफरत कैसे करे
मां बाप
मेरा काम हो गया
नंबरकारी
खजवे विचार
एक दिन प्यार
लोकी
अमीन
एमसी स्टेन का पहला गाना | MC Stan 1st Song
एमसी स्टेन का सबसे पहला गाना 2018 में इनके YouTube चैनल पर आया था जिसका नाम “वाटा” था इस Song को मिलियन में Views मिले थे और शायद इसी के वजह से लोग इनको जानने लगे और आज अपनी मेहनत के दम पर वह इतना बड़ा मुकाम हासिल किए है
एमसी स्टेन का परिवार | MC Stan Family
माता ( Mother ) ज्ञात नही
पिता ( Father ) ज्ञात नही
बहन ( Sister ) ज्ञात नही
भाई ( Brother ) ज्ञात नही
एमसी स्टेन के परिवार के बारे में हम लोगों ने इंटरनेट पर बहुत खोजा लेकिन हमें कोई जानकारी नहीं मिला MC Stan ने कभी किसी इंटरव्यू में भी अपने परिवार के बारे में नहीं बताए है
एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड | MC Stan Girlfriend “Buba”
कुछ लोग यह सोच रहे थे की MC Stan का शादी हो गया है लेकिन ऐसा बात नहीं है बिग बॉस हाउस में उन्होंने सलमान खान से बताया था कि वह एक लड़की से प्यार करते हैं जिसका नाम अनम शेख है और वह एक मुसलमान है और वह उसे प्यार से Buba कहते हैं हालांकि आगे चलकर भविष्य में यह एक दूसरे से शादी करने वाले हैं
एमसी स्टेन की संपति | MC Stan NetWorth
MC Stan की ज्यादातर कमाई इनके YouTube Channel से होता है जब यह अपने Channel पर गाना Upload करते हैं और इतना ही नहीं उनका कहना है कि 2 & 4 सालों से उनकी कमाई बहुत अच्छी हो रही है हालांकि MC Stan महीने का ₹2 लाख से भी ज्यादा कमाते हैं और जब यह बिग बॉस में Winner बने थे तब इनको भारी मात्रा में पैसे और गाड़ी प्राप्त हुआ था हालांकि आगे चलकर इनके पास Brand Promotion भी आएंगे तो उससे भी पैसा कमा सकते हैं
एमसी स्टेन का रिकॉर्ड | MC Stan Records
Bigg Boss Season 16 में एमसी स्टेन को जो प्यार दर्शकों से मिला वह बहुत ज्यादा इमोशनल करने वाला था आप लोगों ने एमसी स्टेन का गाना बस्ती का हंसती तो जरूर सुना होगा उसमें उन्होंने बताया है कैसे वह बस्ती से निकलकर आज अपना इतना बड़ा नाम बनाया है एमसी स्टेन का पहला रिकॉर्ड या है कि Bigg Boss जीतने के बाद जब उन्होंने अपना और सलमान भाई का Photo इंस्टाग्राम पर अपलोड किए तब उस पर 7.8 Milllion से भी ज्यादा Like आ गया था जो कि अपने आप में एक Records है
जब वह Instagram पर Live आए थे बस 5 मिनट के लिए तब उस समय उन्हें देखने वालों की संख्या 500k Live पहुंच गया था इससे पहले यह रिकॉर्ड किंग खान यानी कि शाहरुख खान के नाम था उनके लाइव पर 10 मिनट में सिर्फ 2 लाख लोग आए थे
FAQ
एमसी स्टेन कितने साल के है ?
Mc Stan 23 साल के है
एमसी स्टेन कौन है ?
एमसी स्टेन Bigg Boss सीजन 16 के विजेता है
एमसी स्टेन के पास कितना पैसा है ?
एमसी स्टेन के पास तकरीबन ₹50 लाख रुपया है
Mc Stan का असली नाम क्या है
MC Stan का असली नाम अल्ताफ शेख है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि एमसी स्टेन का जीवन परिचय ( बिग बॉस ) | MC Stan Biography in Hindi अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें