Meesho App क्या है – Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2023

नमस्कार दोस्तों अगर आप लोग ऑनलाइन shopping करने के बहुत ज्यादा शौकीन हैं तो आप लोगों मिशो application का नाम जरूर सुना होगा आप लोग इससे घर बैठे किसी भी product को मांगा सकते हो लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि

इस application से आप लोग घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं काफी ऐसे लोग हैं जो internet पर गूगल पर यह search कर रहे हैं कि meesho App से पैसे कैसे कमाए ? तो आज के इस लेख में मैं आप लोगों के सभी सवालों का जवाब दूंगा तो आप लोग मेरे साथ विस्तार पूर्वक बने रहिएगा गा

आज के समय में Ghar Baithe Paise kaise kamaye यह जानना कौन नहीं चाहता और आप लोगों में से ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो application से भी पैसा कमा रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को इस पर विश्वास नहीं होता है वह लोग बोलते हैं

कि यह बस Time पास है लेकिन अगर आज का लेख आप लोग पूरा पढ़ लेते हैं तो मैं आपको एक नहीं बल्कि ढेरों सारे ऐसे तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप लोगों मीशो से पैसे कमा सकते हैं

तो चलिए सबसे पहले हम लोग यह जानते हैं कि मीशो एप्लीकेशन क्या है application पर जो product मिलते हैं उसकी quality कैसी रहती है इस application का मालिक कौन है और इससे पैसा कैसे कमाया जाता है आपको पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक मिलेगी तो इसीलिए पूरा बने रहिएगा

मीशो क्या है 2022 | What is Meesho Explain in Hindi

मीशो एक शॉपिंग application है जिस तरह आप लोग Amazon और Flipkart से शॉपिंग करते हैं घर बैठे मिश्र ठीक उसी प्रकार से काम करता है लेकिन इसमें आप लोगों को रीसेल platform का भी option मिल जाता है यानी कि इस application पर कोई भी

इंसान अपना reseller account बना सकता है और उस पर अपना product बेच सकता है और meesho इसी तरह काम करता है जिस तरह digital marketing या फिर affiliate marketing काम करता है 

अगर मैं आपको उदाहरण देकर समझाओ तो एक कपड़े की कीमत मीशो पर ₹800 है अब अगर उसे आप लोग अपने Link से किसी को भेजते हैं और वह खरीद लेता है तो आपको उसमें से कुछ percent commission मिल जाएगा जैसे कि 800 का कपड़ा है तो आपको ₹200 मिल जाएंगे इसी प्रकार से meesho काम करता है

मीशो ऐप का मालिक कौन है और यह किस देश का है

सबसे पहले आपके दिमाग में यह सवाल उत्पन्न हो रहा है कि मिस application का मालिक कौन है और यह किस देश का है चलिए इसके बारे में भी मैं आप लोगों को जानकारी देता हूं

तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि मैं तो पूरी तरीके से एक भारतीय  application है और इसकी शुरुआत विदित भूमिक जो कि इस application के मालिक हैं और उनके साथ उनके दोस्त संजीव बरनवाल इसे देखते हैं कुछ लोगों को यह लगता है की Meesho एक Chinese कंपनी है लेकिन नहीं मीशो एक प्योर भारतीय कंपनी है

Meesho एक e commerce mobile एप्लीकेशन है जहां पर लोग अपने पसंदीदा चीजों को खरीद सकते हैं और घर बैठे उन्हें आसानी से अपने घर मंगा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी delivery charge की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आप लोग पहला order करते हैं तो उसमें आपको सौ से ₹100 की छूट भी मिलती है 

मीशो पर प्रोडक्ट कैसे मिलते हैं | How is The Product Quality of Meesho

दरअसल आपको एक बात समझने की जरूरत है कोई भी बड़ी ई-कॉमर्स company है अगर वह लोगों को अच्छा product देंगी तभी लोग उनके पास वापस से आएंगे इसीलिए Meesho अपने product quality पर बहुत ज्यादा ध्यान देता है अगर आप लोगों को product से जुड़ी कोई भी समस्या आती है तो आप लोग निशु के पास feedback सेंड कर सकते हैं उस पर तुरंत action लिया जाता है

Meesho App क्या है – Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2023

Meesho इस बात का काफी ज्यादा ध्यान रखता है कि अगर product उसके customer के पास जा रहा है तो कस्टमर वह product वापस करता है या फिर इस्तेमाल करता है कस्टमर product delivery के वक्त कितना rating देता है यह सब जांच पड़ताल करके Meesho अपनी सुविधा को और बेहतर बनाने की कोशिश करते रहता है और यह सही भी है

Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2022 का नया तरीका | Meesho se Paise Kaise kamaye

आप लोग Meesho application के बारे में पूरी जानकारी तो समझ गए होंगे अब चलिए हम लोग बात करते हैं अपने Main मुद्दे के बारे में कि आप लोग Meesho application से घर बैठे पैसा कैसे कमा सकते हैं और इसके लिए आपके पास सिर्फ एक mobile फोन और internet connection होना चाहिए और कुछ भी नही

भारत में आज के समय में बहुत सारे ऐसे meesho reseller है जो 1 महीने में 50 हजार से 1 lakh बिल्कुल आराम से कमा रहे हैं अपने Smartphone की मदद से तो आप क्यों नहीं कमा सकते हैं चलिए मैं आपको इसका पूरा तरीका बताता हूं

Meesho App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए | Meesho Reseller Money

1• सबसे पहले आप लोगों को Google Play Store से Meesho Application को Download करना है और उसे Install करना है 

2•  करने के बाद आप लोगों को meesho app पर अपना एक account बना लेना है account बनाना बहुत ज्यादा आसान है Number और GMail डालेंगे OTP आएगा verify करने के बाद आपका Account बन जाएगा

3• जैसे ही आपका account बन जाएगा आपको उस product को select करना है जिसकी जरूरत लोगों को सबसे ज्यादा है जो लोग आसानी से खरीद सके 

4• जैसे ही आप लोग product select कर लेंगे उसके बाद आपको Margin के ऑप्शन पर Click कर देना है 

5• अब आप लोग किसी भी product को select कर सकते हैं और अगर उसका price meesho पर 500 रुपया है तो आप अपना Margin उसमे 200 जोड़ सकते हैं और लोगों के पास उस product को Share कर सकते हैं 

6• अब अगर कोई आपके Link से खरीदेगा तो ₹500 Meesho कंपनी को जाएगा और उसमें से ₹200 Account में आ जायेगा यानी एक Product पर आपका 200 का profit हुआ

7• ठीक इसी प्रकार आप को ज्यादा से ज्यादा product लोगों के पास share करना है और उससे commission बनाना है और पैसे कमाना है यह बहुत आसान तरीका है पैसे कमाने का try this amazing

FAQs प्रश्न और उत्तर

Meesho App डाउनलोड कैसे करें ?

अगर आप लोग Meesho App डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे आप लोग अपने गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं 

Meesho App का इस्तेमाल कैसे करें ?

अगर आप लोग Meesho App डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे आप लोग अपने गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं 

Meesho के साथ व्यापार शुरू कर सकते हैं ?

जी हां दोस्तों Meesho के साथ आप व्यापार शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

मीशो के संस्थापक कौन है ?

विदित और संजीव वर्णवाल

इसे भी पढ़ें 

लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए

पर्सनल लोन कैसे मिलेगा पूरी जानकारी 2022

सिलबट्टा को इंग्लिश में क्या कहते हैं

मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं

फौजी को काबू में कैसे करें 2022

इस लेख का निष्कर्ष 

आज के इस Post में मैंने आपको बताया है कि Meesho Application क्या है और आप लोग कैसे Meesho से पैसा कमा सकते हैं जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करिएगा ~ धन्यवाद ~

Leave a Comment