दोस्तों आज के इस Post के माध्यम से मैं आप लोगों को बताऊंगा कैसे आप लोग पता कर सकते हैं की Mera Mobile Number Kya hai क्योंकि कई बार होता क्या है जब हम लोग कोई नया Number लेते हैं तो हमको पता नहीं चलता है कि हमारा Number क्या है ऐसे में मैं आप लोगों को कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा आप लोग किसी भी company के SIM का नंबर निकाल सकते हैं

अगर आप लोग Google पर जाकर खोज रहे हैं कि मेरा मोबाइल नंबर क्या है तो आप लोग बिल्कुल सही Article पर आए हैं अगर आप लोग इस छोटी सी समस्या से गुजर रहे हैं तो आज आपकी समस्या खत्म होने वाले हैं आज मैं आप लोगों को एक दो नहीं बल्कि बहुत सारे ऐसे तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप लोग अपने 10 अंकों का Mobile Number खोज सकते हैं
Table of Contents
मेरा मोबाइल नंबर क्या है | Google Mera Mobile Number Kya hai
आज के समय में Mobile Number का इस्तेमाल हर जगह किया जा रहा है 10 अंकों का मोबाइल नंबर बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है अगर आप लोग Bank में किसी काम के लिए जा रहे हैं तो आपको मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तब भी आपको मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी internet इस्तेमाल करने के लिए भी सिम यानी कि Number की जरूरत पड़ेगी
ऐसे में तो आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि मोबाइल नंबर हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है चलिए मैं आप लोगों को पता था कि अगर आपके पास किसी भी कंपनी का SIM है तो कैसे आप लोग कुछ ही सेकेंड के अंदर उसका Number क्या है पता कर सकते हैं मैं आपको और भी बहुत सारे तरीके समझाने वाला हूं ।
1. गूगल मेरा मोबाइल नंबर क्या है | Google Mera Mobile Number Kya hai
यदि आप लोगों के पास एक Smartphone है और आप लोग Google Assistance का इस्तेमाल करते हैं तो आप लोग बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि आप लोगों का मोबाइल Number क्या है जब आप लोग अपने मोबाइल में किसी भी Company का SIM लगाते हैं और उससे अपने मोबाइल में Gmail, Email, WhatsApp या Google Assistant खोलते हैं उसी नंबर द्वारा
तब गूगल नंबर को Collect कर लेता है और अपने पास Save करके रख लेता है जब आप लोग Google Assistance ओपन करके पूछोगे कि Google मेरा मोबाइल Number क्या है तो वह आपको बहुत ही आसानी से बता देगा अगर इससे नहीं पता चलता है तो मैं आपको आगे और भी तरीका बता रहा हूं
2• दूसरे मोबाइल पर Call करके Number पता करें
दोस्तों यह तरीका सबसे आसान है आप लोगों को क्या करना है कि अपने घर में किसी भी दूसरे मोबाइल पर अपने उस Number से Call करना है जिसका नंबर आप लोग पता करना चाहते हैं जैसे ही Call करेंगे आप लोगों को Number पता चल जाएगा या फिर अगर आपके घर कोई दूसरा मोबाइल नहीं है तो चलिए इसका भी मैं आप लोगों को तरीका बताता हूं
क्योंकि कई बार होता क्या है कि आप लोग अपना नंबर किसी के साथ Share नहीं करना चाहते हैं तो इस तरीके के इस्तेमाल से दूसरों को पता चल जाएगा कि आपका Mobile नंबर क्या है तो अगर आपको यह तरीका अच्छा लगे तो इस्तेमाल कर सकते हैं और नहीं तो चलिए मैं आपको तीसरा तरीका बताता हूं ।
3• USSD Code से Check करे की मेरा Mobile Number क्या है
जिस तरह आप लोग अपने SIM का Balance Check करते हैं ठीक उसी प्रकार आप लोग USSD Code की मदद से यह पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल Number क्या है आपके पास Smartphone है तब भी यह तरीका काम करेगा और अगर आपके पास Keypad वाला Mobile है तब भी यह तरीका काम करेगा तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं।
VI & IDEA : अगर आप लोगों का सिम Vodaphone या idea का है तो आपको USSD Code एक ही रखना है जोकि है *199# डायल करना है और आपका मोबाइल Number दिखने लगेगा
BSNL : बीएसएनएल का मोबाइल नंबर पता करने के लिए आपको इसका USSD Code *888# या फिर *222# दोनों में से कोई भी डायल करके अपना Number पता कर सकते हैं
Airtel : अगर आप लोग एयरटेल User है तो आप अपने Mobile में *121*9# डायल करके अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं यह डायल करने के बाद आपको कुछ सेकेंड का इंतजार करना पड़ता है
4• SIM Card के Cover से अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करे
जब आप लोग बाजार से नया सिम कार्ड खरीदने जाते हैं तो आप लोगों को Sim Card का Packet जरूर मिलता होगा जिसमें आपका SIM रखा होता है जब आप लोग उसके पीछे देखेंगे तो आप लोगों को आपका Mobile नंबर दिख जाएगा जिसे आप लोग आसानी से पता कर सकते हैं
5• WhatsApp से पता करे की आपका मोबाइल नंबर क्या है
अगर आप लोग एक Smartphone User हैं और आप लोगों ने अपने मोबाइल में WhatsApp खोला है तो आप लोग बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका Mobile नंबर क्या है इसके लिए आप लोगों को क्या-क्या करना पड़ेगा चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं ।
WhatsApp से अपना Mobile Number पता करने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp Open करना है उसके बाद सबसे ऊपर दाएं साइड 3dot का एक Option दिखेगा उस पर Click कर देना है और Setting का Option पर चले जाना है अब आपको Profile पर आना है और Icon पर Click करके ध्यान से देखेंगे तो नीचे आपको आपका Mobile Number दिखा रहा होगा
6• Truecaller की मदद से अपना मोबाइल Number कैसे
अगर आप लोग Truecaller का इस्तेमाल करते हैं तो आप लोग जानते ही होंगे कि यह एक ऐसा Application है अगर आप लोगों के मोबाइल पर कोई Unknow नंबर से Call आता है तो आप लोग Truecaller से पता लगा सकते हैं कि यह Number किसके नाम से है ठीक उसी प्रकार आप लोग Truecaller से अपना भी नंबर पता लगा सकते हैं ।
आपको Play Store से Truecaller application को Download करना है और उसके बाद आप लोग चाहे तो अपने Facebook या Google की मदद से Sign Up कर सकते हैं उसके बाद अगर आप लोग Profile में जाकर Mobile Number के Option पर Click करेंगे तो आपको आपका Mobile Number दिख जाएगा हालांकि कभी भी कोई ऐसा Update आ सकता है Truecaller में यह वाला system खत्म हो सकता है
Apna Mobile Number Kaise Dekhe 2023
1• गूगल मेरा मोबाइल नंबर क्या है
2• WhatsApp से पता करे की आपका मोबाइल नंबर क्या है
3 • SIM Card के Cover से अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करे
4• USSD Code से Check करे की मेरा Mobile Number क्या है
5 • दूसरे मोबाइल पर Call करके Number पता करें
6• Truecaller की मदद से अपना मोबाइल Number कैसे
FAQ
गूगल तुम्हारा नंबर क्या है ?
गूगल कोई व्यक्ति नहीं है यह एक कंपनी है और आप जिस की आवाज सुनते हैं वह बोट होता है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि मेरा मोबाइल नंबर क्या है | Mera Mobile Number Kya Hai 2023 अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें