Mi का मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है

नमस्कार दोस्तों आप लोगों ने कभी ना कभी Xiaomi मोबाइल कंपनी का नाम सुना होगा लगभग दो-तीन सालों से यह Smartphone इतना ज्यादा चर्चे में चल रहा है कि आज कल 100 घरों में से 70 घर Xiaomi फोन का इस्तेमाल किया जाता है यह कंपनी इतनी जल्दी शुरू हुई और बहुत ही कम समय में मोबाइल Market की दुनिया में राज करने लगी इसके बारे में मैं आप लोगों को आगे बताता हूं

आप सब लोग जानते हैं कि Xiaomi मोबाइल की कंपनी है और इसका एक दूसरा भी नाम है जिससे हम लोग MI बोलते हैं और बहुत सारे लोग शाओमी कंपनी को इसी नाम से पहचानते हैं और

 इसका mobile भी इसी नाम से लांच होता है चलिए हम लोग इसके बारे मैं बात करते हैं कि कैसे या कंपनी जीरो से लेकर शिखर तक का सफर तय की और इसके मालिक कौन है और यह किस देश की Company है

अगर आप सब लोग यह जानने में रुचि रखते हैं तो आप लोगों को हमारे साथ इस Article में पूरा जरूर बना रहना पड़ेगा

Xiaomi कंपनी क्या है | Mi kya hai

आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि Xiaomi कंपनी एक मोबाइल की कंपनी है जो आज नए-नए प्रकार के बहुत सारे मोबाइल market में उतारती है लोग इसके मोबाइल फोन को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं 

इसीलिए लाखों मोबाइल बिकने में सिर्फ कुछ ही घंटों का समय लगता है आप लोगों के घर भी जरूर MI का फोन होगा पिया मोबाइल फोन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के देशों में भी प्रचलित है

चाइना में इस मोबाइल को चाइनीस एप्पल भी बोलते हैं क्योंकि यह बिल्कुल एप्पल की तरह फील कर आता है और उसके साथ-साथ इस मोबाइल में आपको कम पैसे में ज्यादा technology feature देखने को मिलता है लोग इसी वजह से इस मोबाइल को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं और उसका इस्तेमाल करते

Mi कंपनी के मालिक कौन हैं | Redmi Company Ke Malik ka Naam

दोस्तों अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि MI कंपनी के मालिक का क्या नाम है तो चलिए हम लोग इसके बारे में बात करते हैं इस कंपनी के मालिक का नाम Lei Jun है और इन्होंने ही 

इस कंपनी की शुरुआत चाइना से की थी दोस्तो Lei Jun की interview अगर आप लोग देखेंगे तो वह बताते हैं कि छोटी उम्र से ही उनको टेक्नोलॉजी से बहुत ही ज्यादा लगाव था उन्होंने अपने college के समय में बहुत सारे business खोले थे जिनमें से कुछ बिजनेस सफल भी हो गए इन्होंने सबसे पहले अपना एक website बनाया जिस पर वह बुक बेचते थे

और धीरे-धीरे यह वेबसाइट पूरे चाइना में प्रसिद्ध हो गया तो उसके बाद ऐमेज़ॉन ने इसे 10 मिलियन डॉलर में खरीद लिया उसके बाद क्या था इन्होंने अपने इस पैसे को अपनी नई कंपनी Xiaomi में इन्वेस्ट कर दिए इस कंपनी के मालिक Lei Jun है लेकिन वर्तमान समय में CEO पद पर Lin bin है

MI कंपनी किस देश की कंपनी है | Xiaomi Kis Desh ki Company Hai

दोस्तों हमारे पूरे विश्व में अलग-अलग प्रकार के देश हैं और हर एक देश में एक ऐसी company जरूर रहती है जो अपने पूरे देश का नाम रोशन करती है और ठीक इसी में mi आता है जिन लोगों को नहीं पता है Xiaomi कहां की company है तो मैं बता दूं कि यह एक चाइना की कंपनी है और इसका headquarter बिंजिंग में स्थित है और इस कंपनी की शुरुआत भी यहीं से हुई थी

आज के समय में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ही Xiaomi का मोबाइल पूरे धूमधाम से चलाया जाता है अगर आप लोग चाइना में जाएंगे तो देखेंगे कि वहां पर हर परिवार में एक MI का फोन जरूर मिलेगा क्योंकि Xiaomi लोगों पर अपना भरोसा बना लिया है कि वह कम और सस्ते दामों में आप लोगों को अच्छा फोन देगा

MI की कहानी और इतिहास | History of Xiaomi Company

redmi कंपनी आज चारों तरफ अपने जलवे बिखेर रही है आखिर Xiaomi कंपनी की शुरुआत कहां से हुई थी यह कहानी शुरू होती है 6 अप्रैल 2010 को जब इस company की शुरुआत चाइना के एक छोटे से शहर बिंजिंग से हुई या कं

पनी पहले छोटे-मोटे product बनाने का काम करती थी जैसे की batteries इयरफोंस और रिमोट और उसके साथ-साथ यह लोगों के लिए मोबाइल Android application भी बनाती थी बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर

लेकिन धीरे-धीरे यह समय बदलता गया और यह कंपनी टेक्निकल hardware फील्ड में भी अपना कदम रख दी और इन्होंने अपना सबसे पहला मोबाइल redmi 1 चाइना में निकाला था 

यह मोबाइल कुछ ही महीनों के अंदर 10 lakh से भी ज्यादा बिक गए और उसके बाद इस कंपनी ने Redmi 2 निकाला और या फोन भी बहुत ही धूमधाम से चला अब यह कंपनी सिर्फ चाइना में ही नहीं बल्कि और भी देशों में अपना product बेचना चाहती थी

भारत में MI फोन कब आया

दोस्तों यह बात है 2014 की जब  Xiaomi का सबसे पहला मोबाइल भारत में लॉन्च हुआ और यह सबसे पहले भारत की बहुत ही प्रचलित shopping website फ्लिपकार्ट पर आया था और आप लोग यकीन नहीं करेंगे 1 सेकेंड के अंदर इसका एक लाख मोबाइल Flipkart से बिक गया तो आप लोग इसी बात पर MI मोबाइल की popularity का अंदाजा लगा सकते हैं

Xiaomi कंपनी के अलग-अलग नाम क्या है

दोस्तों जब भी आप लोग कोई नया smartphone खरीदने जाते हैं तो आप लोगों को अलग-अलग प्रकार के नाम दिखते हैं जैसे कि मान लीजिए Mi कंपनी में ही Poco , Mi , Redmi इस तरह के और भी नाम दिखते हैं तो कुछ लोगों को लगता है कि या अलग-अलग कंपनी है लेकिन ऐसा नहीं है यह सब कंपनी Xiaomi कंपनी के अंदर ही आते हैं 

और भी पढ़े …

Thop Tv App Kaise Download Kare

टेलीविजन (TV) का आविष्कार किसने किया

टीआरपी क्या होता है इसका मतलब

कोडिंग क्या है और कैसे सीखे 2022

डिजिटल मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी

कुछ आखिरी शब्द

दोस्तों आज के इस बढ़िया आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है Mi Company Ka Malik kaun hai और यह किस देश का है अगर आपको यह

जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे contact US को देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *