नमस्कार दोस्तों जब भी हम लोग कोई नया मोबाइल फोन लेते हैं तो शुरू में वह एकदम बढ़िया चलता है लेकिन जैसे जैसे दिन बीतता है हमारा मोबाइल धीरा होने लगता है और Hang करने लगता है हम लोग उसमें कोई Video भी नहीं देख पाते हैं और गेम भी नहीं खेल पाते हैं ऐसा दिक्कत हर किसी को होता है
आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि अगर आपका मोबाइल फोन Hang कर रहा है तो आप लोग उसे कहीं हद तक ठीक कैसे कर सकते हैं जितना भी मैं आप लोगों को तरीका बताऊंगा बस आप लोगों से इस्तेमाल करिएगा
बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि अगर मैं महंगा Smartphone फोन खरीद लूंगा तो वह हैंग नहीं करेगा लेकिन ऐसा नहीं है आप लोग चाहे कितना भी महंगा फोन खरीद ले वह समय के हिसाब से Hang करने लगता है और इसके बाद आप लोग कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिसकी वजह से भी आपका फोन हैंग करने लगता है चलिए मैं आप लोगों को विस्तार पूर्वक बताता हूं
मोबाइल हैंग क्यों करता है | Mobile Hang Kyo Karta hai 2023
अगर आप लोग यह जानना चाहती हैं मोबाइल फोन हैंग क्यों करता है तो मैं आप लोगों को बता दूंगा इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं क्या क्या चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं
1• अगर आप लोगों के मोबाइल में कमरे में और Storage है और आप लोग ज्यादा Video या Photos रख लेते हैं तो इस वजह से भी आपका मोबाइल फोन Hang करने लगता है
2• अगर आप लोग अपने मोबाइल में कोई Malviya application को डाउनलोड कर लेते हैं या फिर कोई वायरस वाला Application डाउनलोड करके उसे अपने Mobile का permission दे देते हैं तो आपके फोन को बिल्कुल धीमा कर देता है
3• अगर आप लोग अपने मोबाइल में बहुत सारे एप्लीकेशन Install कर लेते हैं उस वजह से भी आपका Mobile फोन बहुत ज्यादा धीरा हो जाता है और धीरे-धीरे Hang करने लगता है
4• बहुत सारे लोगों के मोबाइल में कम MB का Storage होता है तो वह लोग मेमोरी कार्ड डाल कर उसे बढ़ा देते हैं लेकिन ज्यादा हैवी memory card आगे से आपका मोबाइल Hang करने लगता है
मोबाइल हैंग होने से कैसे बचाए 2023 | Mobile Hang Solutions Fix 100% Working Tips
दोस्तों मैंने आप लोगों को यह तो बता दिया है कि आप लोगों का Mobile किन किन कारणों से हैंग करता है तो अगर आप भी इनमें से कुछ गलती करते हैं तो आप लोग जरूर से उसे ठीक कर लीजिए अब चलिए मैं आपको बताता हूं कि आपका मोबाइल तब भी Hang करता है जबकि आप लोग यह गलती भी नहीं कर रहे हैं तो उसका समाधान क्या है आपको क्या करना पड़ेगा ताकि आपका मोबाइल ठीक हो जाए चलिए जानते है
App Data को Clear करे
1• आप लोगों के मोबाइल फोन में ऐसे बहुत सारे Application होते हैं जिन्हें आप लोग सालों से Download किए जाते हैं तो आप लोगों को क्या करना होगा एक बार उनको पूरा Clear Data करना होगा कैसे चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं
यकीन मानिए अगर आप लोग ऐसा कर देते हैं तो आपका Mobile अगर ज्यादा Hang करता है तो उसमें से लगभग 25% तक सही हो जाएगा क्योंकि मैंने इस तरीके को इस्तेमाल किया है और मुझे फायदा भी मिला है इसीलिए आपको बता रहा हूं
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल का Setting ओपन करना है और वहां पर आपको Apps का एक Option मिलेगा
2• अब आप लोगों को Simply Apps वाले Option पर Click करना है तो आप लोगों के सामने तीन Option दिखाई देंगे उसमें से आपको Manage Apps के ऑप्शन पर क्लिक करना है
3• वहां पर Click करते ही आपके मोबाइल में जितना भी Application रहेगा वह सब आपके सामने आ जाएगा आप जो भी सबसे ज्यादा MB का Application है उस पर Click करना है
4• जैसे ही आप लोग किसी भी एप्लीकेशन के Option पर click करेंगे तो आप लोगों के सामने एक स्टोरेज का Option दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है
5• Storage के Option पर Click करते ही जब आप लोगों की छे देखेंगे तो आप लोगों को erase data का एक Option दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है
6• क्लिक करते ही आप लोगों के सामने Clear और Data का एक Option आएगा आपको उस पर Click कर देना है बस आपका काम हो जाएगा इसी तरह करते करते आपको जितनी भी ज्यादा MB वाले Apps है उसको Clear Data कर देना
जैसे ही आप लोग इस तरह के Application को खोज खोज कर उसका Clear Data कर देंगे तो आपका मोबाइल फोन लगभग 43% तक हैंग करना सही हो जायेगा
बेकार पड़े Files को Delete करे | Delete Oldest Files in Mobile
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जब भी आपके Mobile में कोई ऐसी फाइल जाती है जिसका आप लोग इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उसमें वायरस इकट्ठा हो जाते हैं और वह आपके मोबाइल फोन को धीमा कर देते हैं तो आप लोग अपने फाइल मैनेजर में जाओ और ऐसे फाइल को Search करके देखो जिसका आप लोग इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप लोग उसे तुरंत अपने मोबाइल फोन से Delete कर दें ताकि आपको मोबाइल बिल्कुल साफ है और इस smoothly चले
और इसके साथ साथ आप लोग एक और चीज कर सकते हैं जब भी आप लोगों का मोबाइल फोन Hang करे तो उसे आप लोग Safe Made में डाल दे थोड़ी देर के लिए अब आप लोगों को मोबाइल को Safe Made में कैसे डाला जाता है अगर आपको नहीं पता है तो आप लोग YouTube पर जाकर Search कर सकते हैं कि मोबाइल को Safe made में कैसे डालें
Don’t Use Multitasking App in Your Mobile Phone
दोस्तों क्या होगा अगर मैं आप लोगों से बोलूं कि कल मैं आप लोगों को 10 का एक साथ दूंगा करने के लिए आप लोग बोलेंगे भाई मैं अकेले कैसे कर पाऊंगा मैं इतना Load नहीं ले सकता ठीक इसी प्रकार अगर आप लोग अपनी एक मोबाइल फोन में एक साथ 10 Application का इस्तेमाल करेंगे तो आपका फोन उसी तरह धीमा हो जाएगा क्योंकि उस Mobile की छमता उतनी नहीं है
यानी कि मैं आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि अगर आप लोग अपने Mobile में एक समय पर एक काम कर रहे हैं एक Application का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वही करिए अगर आप लोग एक समय तीन या चार Application का इस्तेमाल करेंगे तो ऐसी स्थिति में आपका फोन Slow होना अनिवार्य है
Mobile को हफ्ते या दिन में Restart जरूर करे 2023
अगर आप लोगों का फोन या laptop हैंग करता है तो आप लोगों को यह छोटा सा तरीका जरूर इस्तेमाल करना चाहिए जब भी आप लोग अपने laptop या मोबाइल को इस्तेमाल करते हैं तो उसे एक या दो दिन बाद restart जरूर करें इससे क्या होगा कि जो भी virus malware रहेगा वह खत्म हो जाएगा और आपका जो Laptop है या स्मार्टफोन है वह Hang करना बंद कर देगा और थोड़ा अच्छा सा काम करेगा ऐसा मैंने खुद Try किया है और मुझे फायदा मिला तो सोचा यह तरीका भी आप लोगों को बता देता
Update All Mobile Application 2023
कई बार होता क्या है कि हम लोग अपने मोबाइल में किसी भी application को download कर लेते हैं और उसे यूं ही हमेशा इस्तेमाल करते रहते हैं उसे कभी update नहीं करते तो इस तरह की application भी आपके फोन को slow और खराब कर सकती हैं
आप लोगों को हमेशा किसी भी application का latest version डाउनलोड करके अपने मोबाइल में रखना है ताकि उसके पिछले वाले version में जितने भी virus रहे हो आपके मोबाइल में ना सके कभी कभी ऐसा हो सकता है इसीलिए आपको हमेशा update चेक करते रहना है और उसे कर लेना है
Deleted All Anti-Virus And Boost Speed Application
जब हम लोगों का मोबाइल धीमा हो जाता है या Hang करता है तो हम लोग Play Store पर जाते हैं और वहां से ऐसे बहुत सारे application मिलते हैं जो यह दावा करते हैं कि हम आपके फोन को बिल्कुल तेज और Hang Free बना देंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है वह आपके Phone को उल्टा और ज्यादा धीमा कर देते हैं इसीलिए आप लोगों को अपने मोबाइल फोन में एक भी मोबाइल boost करने वाला या anti-virus delete करने वाला application नहीं रखना है
FAQ
फोन बार-बार हैंग हो तो क्या करें ?
अगर आपका फोन बार-बार Hang कर रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको अपने फोन का सारा data delete कर देना चाहिए
मोबाइल धीमा होकर है हैंग क्यों करने लगता है ?
अगर आप लोग अपने मोबाइल में बहुत ज्यादा application install कर लेते हैं या अपना पूरा internal storage भर देते हैं ऐसी स्थिति में आपका फोन गर्म और Hang होने लगता है
मोबाइल फोन से वायरस कैसे डिलीट करें ?
मोबाइल फोन से वायरस delete नहीं हो सकता है आप लोग अपने मोबाइल को हमेशा update करते रहें जो भी latest model आए
मोबाइल हैंग सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड ?
जितनी भी application रहते हैं वह सब फर्जी रहते हैं आप लोग अपने मोबाइल में virus हटाने के लिए किसी भी application का इस्तेमाल ना करें
और भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
इस लेख का आखरी निष्कर्ष
आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को बताया है कि अगर आपका मोबाइल फोन Hang कर रहा है तो कैसे आप लोग उसे ठीक कर सकते हैं अपने मोबाइल का virus कैसे हटा सकते हैं जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा
अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या मुझसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप लोग मुझे नीचे comments कर सकते हैं या फिर मेरे contact us पेज को देख सकते है