पहले के जमाने में जब किसी के पास हम लोगों कोई भी संदेश देना रहता था तब हम लोग की थी या फिर खत लिखे थे लेकिन अभी आप दुनिया के किसी भी कोने में वह बस आपको एक फोन करना है और आप लोग बात कर सकते हो बात क्या आप लोग
वीडियो कॉल कर सकते हो आपका चेहरा वह देख सकता है उसका चेहरा आप लोग देख सकते हो लेकिन आपको पता है कि जिस चीज नहीं इंसानों को इतना करीब लेकर आया उसका अविष्कार जाने की मोबाइल का आविष्कार कब हुआ था और भारत में पहली बार मोबाइल कब आया था
मोबाइल किसने बनाया था?
मोबाइल फोन को सर्वप्रथम अमेरिका के रहने वाले एक इंजीनियर जिनका नाम था मार्टिन कपूर उन्होंने मोबाइल फोन को सर्वप्रथम 3 अप्रैल 1973 को बनाया था
सबसे पहले मोबाइल किसने बनाया था और उसकी विशेषताएं
दोस्तों जब सबसे पहला मोबाइल मार्टिन कपूर द्वारा बनाया गया था तो उस फोन का वजन था 2 किलो
एक बार जब मोबाइल फोन चार्ज हो जाता था तब उससे आप 30 मिनट बात कर सकते थे लेकिन जब आप लोग उसे चार्ज करेंगे तो करीबन 10 से 11 घंटा लगता था
जब उस समय पहला मोबाइल बना था मार्टिन कपूर द्वारा तू उस फोन का कीमत था तीन हजार अमेरिकी डॉलर यानी कि अगर इंडिया के पैसे करें तो ₹210000 रुपए के बराबर था

जब पहला मोबाइल का आविष्कार हो गया और लोगों में मोबाइल फोन की इंटरेस्ट ज्यादा बढ़ गई तब मोटोरोला ने 10 साल बाद यानी कि 1983 में अपना मोबाइल कंपनी खोला और अपना एक फोन मार्केट में लांच किया जिसका नाम था मोटोरोला डायना टक 8000एक्स इस फोन को एक बार चार्ज होने के बाद इसे आप 30 मिनट तक बात कर सकते थे इसमें 30 मोबाइल नंबर भी सेव किया जा सकता था और उसका मूल्य था चार हजार अमेरिकी डॉलर
भारत में Mobile फोन कब आया था ?
अब दोस्तों आप लोग सोच रहे होंगे कि मोबाइल का आविष्कार तो अमेरिका में हुआ लेकिन भारत में मोबाइल फोन कब आया तो मैं आपको बता दूंगा जब मोबाइल फोन बना पहला उसके 12 साल बाद 31 जुलाई 1995 को दूरसंचार सेवाओं के विस्तार के लिए भारत में 20 फरवरी 1997 में ट्राई नामक कंपनी की
स्थापना हुई 1994 के मध्य से ही भारत भूपेंद्र कुमार मोदी द्वारा किया जाने लगा उनकी एक कंपनी थी भूपेंद्र कुमार मोदी जो पहली बार मोबाइल सेवा प्रारंभ किया पहला मोबाइल कौन सी कंपनी नेटवर्क जिसे मोबाइल नेट कहा जाता था उस पर कोलकाता से दिल्ली कॉल किया गया है आगे चलकर इस कंपनी का नाम स्पाइस मोबाइल के नाम से रखा गया
पूरे देश में Mobile चलाने वालों की संख्या कितनी है?
पूरी दुनिया में मोबाइल चलाने वालों की संख्या करीबन 8 अरब है और यह दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है मोबाइल का इतना क्रेज होने के कारण आज पूरे दुनिया में मोबाइल का ज्यादा ज्यादा यूज किया जाता है चाहे वह पढ़ाई में हो या फिर नई नई टेक्नोलॉजी चीजें सीखने में हो आजकल हर लोग मोबाइल फोन का यूज कर रहे हैं अपने रिलेटिव से बात करने के लिए अपने दोस्तों से बात करने के लिए और काफी आसान हो गई है जिंदगी मोबाइल से
इसे भी पढ़ें
12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें
इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें 2021 में
आईपीएल का टिकट कैसे बुक करें 2021 में
लिवर खराब होने के लक्षण | लिवर स्ट्रांग कैसे बनाएं
उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिली होगी कि मोबाइल फोन कब बना था क्यों बना था किसने बनाया था और यह भारत में कब आया था