मोबाइल का लॉक तोड़ने के 5 सबसे आसान उपाय 2023

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और Artical में दोस्तों अगर आप लोग Smartphone का इस्तेमाल करते हैं और कभी गलती से आप उसमे Password लगा कर भूल जाते हैं तो आप बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं क्योंकि मोबाइल खुलता नहीं है लेकिन आप लोग परेशान ना अगर आप लोगों के साथ भी ऐसा हुआ है तो आप बिल्कुल सही Article पर आए है

आज मैं आप लोगों को सबसे आसान तरीका बताऊंगा किसी भी मोबाइल का Password तोड़ने के लिए जब Mobile Lock होता है तो आप बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं और अपने Lock को तोड़ने की कोशिश करते हैं अगर आपसे नहीं होता है तो आप दुकानदार के पास ले जाते हैं जो Lock तोड़ने के ₹500 तक लेता है लेकिन अब आपका यह पैसा भी बचने वाला है

Kisi Bhi Mobile Ka Lock Kaise Tode 2023

दोस्तों मोबाइल का Lock तोड़ने में कोई रॉकेट साइंस का इस्तेमाल नहीं किया जाता है यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिसे आप भी कर सकते हैं अगर आपका कोई भी Mobile Lock हुआ है तो मेरे बताए गए तरीकों की मदद से आप उसे बहुत आसानी से खोल सकते हैं

अगर मोबाइल लॉक होता है तो हम लोग क्या करते हैं अपने मोबाइल को factory reset कर देते हैं जिससे कि आपका सारा Data Delete हो जाता है और मोबाइल बिल्कुल पहले जैसा नया हो जाता है और इसी प्रक्रिया में आप लोगों का जो Password या PIN Lock होता है वह टूट जाता है जो की बहुत आसान तरीका है

1• सबसे पहले आप लोगों को आपका जो भी Smartphone है उसे switch off कर देना है

2• अब आप लोगों को क्या करना है कि अपने volume up + volume down + Power Button को लंबे समय तक दाबना है

3• अब आप लोगों के सामने Reset करने वाला Option खुल जाएगा आपको बहुत सारे Option देखेंगे लेकिन एक Option होगा factory reset data

4• आप लोगों को उस पर Click कर देना है और इतना करते ही आप लोगों को लगभग 10 से 15 मिनट इंतजार करना है और जब आपका मोबाइल Open होगा तो उसमें पूरा SetUp पहले जैसा कर ले और आपका Password भी टूट चुका है

Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode

दोस्तों आप लोग अपने मोबाइल में किसी भी प्रकार का Lock लगा है चाहे वह Password हो या Pettern ना हो जिस तरीके से मैं आप लोगों को ऊपर बताया है अगर आप लोग उस तरीके का इस्तेमाल करते हैं तो आपके मोबाइल का पासवर्ड टूट जाएगा यानी फोन Reset हो जाएगा तो आप लोग एक बार उस तरीके को जरूर इस्तेमाल करें

MI ( Redmi ) Mobile Ka Lock Kaise Tode

दोस्तों Redmi का मोबाइल आज के समय में Market में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं तो अगर आप लोगों के Redmi फोन का पासवर्ड Lock हो चुका है और आप लोग भूल गए हैं तो आप उसे बहुत आसानी से Reset कर सकते हैं

image 7 मोबाइल मोबाइल

सबसे पहले आपको क्या करना है अपने मोबाइल को फुल Charge कर लेना है उसके बाद आपको अपने मोबाइल को switch off करना है फिर आपको volume up + volume down + Power Button को एक साथ दबाए रखना है अब आपके सामने बहुत सारे option आयेगे जिसमें आपको एक Reset Data का Option मिलेगा उसे पर Click कर देना है आपका मोबाइल Reset हो जाएगा

Computer Se Mobile Ka Lock Kaise Tode

Computer से मोबाइल का Lock कैसे तोड़े अगर आप लोग इसके बारे में जानकारी पता करना चाहते हैं तो अब बिल्कुल सही Blog पर आए हैं दोस्तों मैं आप लोगों को बहुत ज्यादा आसान तरीका बताऊंगा आप अपने Computer से किसी के भी मोबाइल का Lock तोड़ सकते हैं बहुत ही ज्यादा आसानी से तो चलिए शुरू करते हैं

1• सबसे पहले आप लोगों को अपने Computer में browser ओपन करना है और Find My device लिखकर Search करना है

2• अब आप लोगों को अपने जीमेल अकाउंट से उसे Website पर sign up करके Account बना लेना है

3• एक बात का ध्यान रखिएगा उसमें उसी Gmail को sign up करिएगा जो आपके Mobile में भी है

यानी कि जो Gmail आपके उसे Smartphone में है जिसका Lock तोड़ना चाहते हैं वही सिम जीमेल आपके Computer में भी होना चाहिए जिससे find my device पर Login कर रहे हैं तभी काम होगा

4• फाइंड माय डिवाइस पर Login करते ही आपके सामने बहुत सारे Option आ जाएंगे तो आपको New Screen Lock का एक Option दिखेगा

5• आप लोगों को उसे पर Click कर देना है और नया Password डालना है उसके बाद confirm password डालना है और Gamil, Mobile Number डालकर Submit कर देना है आपका काम हो चुका है

यानी कि बिना Reset किए आप लोगों का मोबाइल अब उसी Password से खुलेगा तो देखा दोस्तों यह कितना आसान तरीका है

Vivo Mobile Ka Lock Kaise Tode

दोस्तों अगर आप लोग Vivo का Smartphone इस्तेमाल करते हैं चाहे वह किसी भी Model का हो और अगर आप उसमे Password या Pattern Lock लगाकर भूल चुके हैं तो कैसे आप लोग उसे तोड़ सकते हैं इसके बारे में मैं आपको सबसे आसान तरीका बताता हूं ।

#1 सबसे पहले आप लोगों को अपने Smartphone को स्विच ऑफ करना है

#2 उसके बाद आप लोगों को volume Up बटन और Power Button एक साथ दबाना है

#3 अब आप लोगों के सामने recovery Made का Option आएगा उसको चयन करके Click कर दें

4• उसके बाद आप लोगों के सामने factory reset का Option मिलेगा उसे पर Click कर दें

5• confirm करने के बाद clear all data करें और उसके बाद आपका मोबाइल Reset हो जाएगा और Password भी टूट जाएगा

Realme Mobile Ka lock Kaise Tode

दोस्तों Smartphone चाहे किसी भी कंपनी का हो लेकिन जो उसका सेटिंग रहता है वह लगभग हर फोन में एक ही तरह रहता है तो अगर आप Realme का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो ऊपर मैंने आप लोगों को जितने भी तरीके बताए हैं Password तोड़ने के लिए आप उन्हीं का इस्तेमाल इस Mobile पर भी कर सकते हैं आपका Password आसानी से टूट जाएगा

Oppo Mobile Ka Lock Kaise Tode

#1 सबसे पहले आप लोगों को अपने Smartphone को स्विच ऑफ करना है

#2 उसके बाद आप लोगों को volume Up बटन और Power Button एक साथ दबाना है

#3 अब आप लोगों के सामने recovery Made का Option आएगा उसको चयन करके Click कर दें

4• उसके बाद आप लोगों के सामने factory reset का Option मिलेगा उसे पर Click कर दें

5• confirm करने के बाद clear all data करें और उसके बाद आपका मोबाइल Reset हो जाएगा और Password भी टूट जाएगा

Samsung Mobile Ka Lock Kaise Tode

दोस्तों Smartphone चाहे किसी भी कंपनी का हो लेकिन जो उसका सेटिंग रहता है वह लगभग हर फोन में एक ही तरह रहता है तो अगर आप Realme का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो ऊपर मैंने आप लोगों को जितने भी तरीके बताए हैं Password तोड़ने के लिए आप उन्हीं का इस्तेमाल इस Mobile पर भी कर सकते हैं आपका Password आसानी से टूट जाएगा

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि मोबाइल का लॉक तोड़ने के 5 सबसे आसान उपाय 2023 अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment