नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बढ़िया आर्टिकल में दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं कि अगर आप लोगों का स्मार्टफोन चलते-चलते अचानक गर्म होने लगता है तो इसके पीछे का कारण क्या है और हम लोग कैसे इसे ठीक कर सकते हैं
आजकल के समय में सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस समय जितने भी स्मार्टफोन आ रहे हैं उसमें बढ़िया से बढ़िया प्रोसेसर और रैम दिया जाता है लेकिन तब भी जब हम लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो वह गर्म हो जाता है जिससे कि हमारा सारा सिस्टम काम करना बंद कर देता है और मोबाइल हैंग करने लगता है तो इसे ठीक करने के उपाय मैं आपको बताने वाला हूं
मोबाइल गर्म होने से कैसे बचाएं
अगर आप भी इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं Mobile Gram Hone se Kaise Bachaye तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं चलिए दोस्तों मैं आप लोगों को 10 ऐसे तरीका बताता हूं जिन्हें अगर आप लोग करते हैं तो आपका मोबाइल गर्म नहीं होगा और बहुत फास्ट चलेगा ।
1• बार-बार मोबाइल चार्ज करना
देखो दोस्तों हम लोग बहुत ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और शायद आप भी करते होंगे तो ऐसे में कुछ लोग क्या करते हैं कि अगर उनका फोन 80% चार्ज है तब भी वह अपने फोन को चार्ज में लगा देते हैं और जब 100% हो जाता है तो वह उसे चलाने लगते हैं और फिर अगर मोबाइल 70% पर आ जाता है तो लोग उसे फिर चार्ज में लगा देते हैं जब तक वह 100% ना चार्ज हो जाए
तो अगर बार-बार आप ऐसी गलतियां करते हैं तो आपका मोबाइल चलाते समय बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका है कि जब आपका मोबाइल 10% पर आ जाए या 20% पर आ जाए तभी आपको चार्ज में लगाना है बार-बार मोबाइल चार्ज में लगाएंगे तो आपका चार्जर भी खराब होगा और मोबाइल में हिटिंग प्रॉब्लम भी आएगा
2• Backround में App Run होना
हम अपने मोबाइल में जितने भी काम करते हैं या जितने भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं वह सब बैकग्राउंड में रन होते हैं तो आप लोगों को क्या करना है उन सबको अपने बैकग्राउंड से रिमूव कर देना है जिससे कि आपका फोन का स्पेस फ्री हो जाएगा और आपका मोबाइल गर्म भी नहीं होगा आपको ऐसा दिन में 2 से 3 बार करना है
3• मोबाइल कवर का सही चुनाव
जब भी आप कोई नया मोबाइल खरीदने हैं तो कंपनी उसके साथ आपको एक बैक कर देती है जो की बहुत ज्यादा हल्का होता है आप लोगों को उसे ही इस्तेमाल करना चाहिए कुछ लोग शोक में आकर मार्केट से एक भद्दा सा मोटा कवर ले लेते हैं जो कि आपके फोन के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है तो सही कवर का चुनाव करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है

4• क्लीनर एप्लीकेशन को डिलीट करें
प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो दावा करते हैं कि वह आपके फोन को वायरस फ्री कर देंगे आपका फोन बहुत ज्यादा तेज चलेगा जबकि यह सब बहुत ही खतरनाक मालवेयर वाले एप्लीकेशन होते हैं जो आपके फोन को और ज्यादा खराब कर देते हैं जिससे कि आपका फोन गर्म होने लगता है तो इन सब एप्लीकेशन को भूलकर भी डाउनलोड नहीं करना है
5• स्मार्टफोन का ब्राइटनेस
हम देखते हैं कि कुछ लोग अपने मोबाइल का ब्राइटनेस बहुत ज्यादा फुल रखते हैं और जब आप लोग ऐसा करते हैं तो इससे बहुत चीजों का नुकसान होता है एक तो आपका आंख खराब हो सकता है दूसरा आपके मोबाइल का बैटरी और तीसरा आपका मोबाइल गर्म होने लगता है इसीलिए आपको अपने मोबाइल का ब्राइटनेस हमेशा नॉर्मल रखना है ताकि आपका मोबाइल सुरक्षित रहे
6• मोबाइल का ओरिजिनल चार्जर
अगर आप लोग नया स्मार्टफोन खरीदने हैं तो दुकानदार आपसे जरूर बोलना होगा कि इस स्मार्टफोन को इसके ही चार्जर से चार्ज करना है अगर आप लोग दूसरे किसी लोकल चार्जर से अपने मोबाइल को चार्ज करोगे तो हो सकता है आपका बैटरी खराब हो जाए और आपका फोन धीरे-धीरे गर्म भी होने लगेगा जब आप लोग उसे इस्तेमाल करेंगे तब
7• ज्यादा गेम खेलने की वजह से
अगर आपके मोबाइल में बहुत ही कम स्पेस है और रैम है तो आपके छोटे गेम खेलना चाहिए अगर आप लोग अपने मोबाइल में बड़े और हेवी गेम डाउनलोड करके खेलते हैं तो आपका बैकग्राउंड प्रोसेसर Leg कर जाता है जिससे कि आपका मोबाइल धीरे-धीरे गर्म होने लगता है तो आपको इस बात का जरूर से ध्यान रखना चाहिए
8• इंटरनल मेमोरी खाली न होना
मोबाइल के इंटरनल मेमोरी को हमेशा खाली रखना चाहिए अगर आप लोग उसे भर देंगे तो आपके फोन को रन होने का जगह नहीं मिलेगा जिससे कि आपका फोन का सिस्टम गर्म होने लगेगा तो इस बात का ख्याल करें कि आपके मोबाइल का जो इंटरनल स्टोरेज है उसमें लगभग 3 Gb से 4GB तक जगह खाली हो इससे आपका फोन बहुत ज्यादा स्मूथली चलेगा
9• मोबाइल का बैटरी चेंज करे
अगर यह सब करने के बाद भी आपका मोबाइल सही नहीं हो रहा है तो इसका साधारण जवाब है कि आपके मोबाइल का बैटरी खराब हो चुका है एक बार अपने नजदीकी स्मार्टफोन रिपेयरिंग सेंटर पर जाएं और वहां पर अपने मोबाइल का चेकअप कारण अगर बैटरी खराब है तो उसे तुरंत बदलवा ले ताकि आपका मोबाइल सुरक्षित रहे
10• मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करें
दोस्तों अगर आप लोग सब कुछ करके देख लिए हैं और मोबाइल तब भी गर्म हो रहा है तो एक बार आप अपने मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट कर दें इससे सारा सिस्टम और प्रोसेसर रिसेट हो जाएगा और अपने मोबाइल को दोबारा ओपन करें और सारा सेटअप पूरा कर ले अब आप लोग अपने मोबाइल का इस्तेमाल करें आपका मोबाइल बिल्कुल गर्म नहीं होगा
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि मोबाइल गर्म होता है तो अपनाएं ये 10 उपाय अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें