आजकल मोबाइल फोन का इस्तेमाल तो पूरे दुनिया के लोग करते हैं आप लोग दुनिया के किसी भी कोने में बैठे रहिए और अगर आप लोगों को किसी की याद आ रही है उनसे बात करना चाहते हैं तो आप लोग उनके पास फोन करके बात कर सकते हैं अब तो technology इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई है कि पहले के समय में लोगों से सिर्फ बात हो पाता था
लेकिन अब के समय में आप लोग चाहे तो video call करके सबका चेहरा देख भी सकते हैं और बात भी कर सकते हैं और शायद आने वाले future में कोई ऐसी technology निकल जाएगी जिसकी मदद से आप लोग दूर बैठे किसी भी इंसान को touch करके बात कर सकते हैं फिलहाल आज हम लोग बात करने वाले हैं mobile phone के बारे में
कि mobile phone को हिंदी में क्या कहते हैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल और मोबाइल फोन का पूरा इतिहास आज मैं आपको बताने वाला हूं तो मेरे साथ आप लोग लेख में जरूर बने रहिएगा अगर आप भी मोबाइल फोन के बारे में जानना चाहते हैं कि क्या है इसका इतिहास चलिए आगे विस्तारपूर्वक हम आपको बताते हैं
मोबाइल फोन क्या है | what is Smartphone Mobile Phone
चलिए सबसे पहले हम लोग समझते हैं कि मोबाइल फोन क्या होता है अगर मैं आपको आसान भाषा में बताऊं तो मोबाइल फोन एक ऐसा यंत्र है जिसकी मदद से आप लोग घर बैठे किसी भी इंसान के पास फोन कर सकते हैं और उससे बात कर सकते हैं
आज के समय में मोबाइल फोन तो हर कोई इस्तेमाल करता है आपके घर भी जरूर मोबाइल फोन होगा जो आप लोग मेरा यह article पढ़ रहे हैं वह भी मोबाइल फोन की ही मदद से पढ़ रहे हैं तो आप लोग समझ सकते हैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल कितना जरूरी है और कितना सरल आवश्यक है चलिए अब हम लोग जानते हैं कि मोबाइल फोन काम कैसे करता है
मोबाइल फोन काम कैसे करता है | How Mobile Phone Works Explain in Hindi
आप लोगों ने यह तो समझ लिया होगा कि मोबाइल फोन क्या है चलिए अब हम लोग बात कर लेते हैं कि मोबाइल फोन काम कैसे करता है क्योंकि अभी जानना आपका आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है
मार्केट में आप लोगों को अलग-अलग कंपनी के बहुत सारे मोबाइल मिल जाएंगे कुछ मोबाइल बहुत ही ज्यादा मांगे मिलते हैं तो कुछ मोबाइल बहुत ज्यादा सस्ते मिलते हैं market में आप लोगों को जो तरह के मोबाइल मिलते हैं एक साधारण मोबाइल और एक internet चलाने वाला मोबाइल लेकिन कोई भी
मोबाइल तभी काम करेगा जब उसके अंदर किसी कंपनी का sim card पड़ा हो क्योंकि सिम कार्ड की मदद से ही आप लोग दूसरों के पास फोन कर सकते हो अगर आप लोग SIM Card अपने मोबाइल में नहीं डालोगे तो उसमें network नहीं पकड़ेगा तो और आप लोग बात भी नहीं कर पाओगे तो SIM Card बहुत जरूरी है
मोबाइल का इतिहास | History of Mobile in Hindi 2023
आज के समय में आप लोग मोबाइल फोन किसी भी local market से बिलकुल आसानी से खरीद ले रहे हैं लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि मोबाइल का इतिहास बहुत ही ज्यादा पुराना है चलिए मैं आपको यह बताता हूं कि मोबाइल का आविष्कार किसने किया था और सबसे पहले मोबाइल किस देश में निकाला गया था
सर्वप्रथम मोबाइल फोन का निर्माण 3 अप्रैल 1973 को हुआ था अमेरिका के रहने वाले एक व्यक्ति थे जिनका नाम था मार्टिन कपूर पेशे से वह एक अमेरिकी engineer थे उन्होंने ही मोबाइल का आविष्कार किया और सबसे पहले उन्होंने फोन अपने पत्नी के पास किया जिनका नाम हेलो था और तभी से हेलो बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हो गया जब भी हम किसी के पास फोन करते हैं तो सबसे पहले हम लोग हेलो कहते हैं
उस समय अमेरिकी इंजीनियर ने जब मोबाइल फोन बनाने के लिए सोचा था तब उन्होंने सबसे पहले Motorola कंपनी का मोबाइल निकाला और धीरे-धीरे या मोबाइल काफी ज्यादा चर्चित होने लगा और जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया उस समय मोबाइल फोन को और भी ज्यादा आकर्षक और impressive बनाया गया पहले किस समय का जो मोबाइल था वह बहुत ही ज्यादा मोटा और भद्दा दिखता था
लेकिन जैसे-जैसे हमारी technology आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे फोन को बहुत ज्यादा हल्का और पतला बनाया गया और आज के समय में सैमसंग iphone और oneplus के फोन कितने ज्यादा हल्के और सस्ते आते हैं यह सब तो आप लोग जानते ही होंगे जब लोगों को मोबाइल काफी ज्यादा अच्छा लगने लगा तब उसके लिए मार्टिन कपूर को बहुत सारे पुरस्कार भी दिए गए ।
मोबाइल फोन को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं | What is Mobile Phone Called in Pure Hindi 2023
आज के समय में आप लोग यह जरूर देख रहे हैं कि जब भी कोई बच्चा अपने घर में धीरे-धीरे बड़ा होने लगता है तब उसके परिवार वाले चाहते हैं कि यह बच्चा किसी बड़े स्कूल में जाए लेकिन वह स्कूल इंग्लिश मीडियम हो यानी कि वह अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा अंग्रेजी पटाना चाहते हैं लेकिन शायद उन लोगों को अभी हिंदी हमारी कितनी पुरानी भाषा है
इसका अंदाजा नहीं है यह बात गलत नहीं है कि आप लोग अपने बच्चों को इंग्लिश पढ़ाओ बल्कि यह बात गलत है कि आप लोगों को अपने बच्चों को इंग्लिश के साथ-साथ हमारी भाषा हिंदी भी पढ़नी चाहिए वैसे मैं
अब बहुत सारे लोग मोबाइल तो कहते हैं लेकिन वह अंग्रेजी में बोलते हैं अगर मैं आपसे पूछूं कि मोबाइल को हिंदी में क्या बोलते हैं तो आप लोगों में से बहुत सारे लोग नहीं जानते होंगे तो चलिए मैं आपको बता देता हूं
मोबाइल फोन को हिंदी में क्या कहते हैं इससे जुड़ी बहुत सारी प्रश्न है मतलब की कोई लोग मोबाइल फोन को हिंदी में चलत दूरभाष यंत्र कहते हैं तो बहुत सारे लोग मोबाइल फोन को हिंदी में डोरेभांश यंत्र भी कहते हैं अपने जगह पर दोनों सही है
मोबाइल से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें | Unknown Facts About Mobile Phones
आज के समय में मोबाइल बहुत ही ज्यादा पतले आते हैं लेकिन क्या आपको पता है जब मोबाइल की शुरुआत हुई थी तो उस समय एक मोबाइल का वजन लगभग 2 किलो था
आज के समय में एक मोबाइल लगभग 2 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है और 10 से 15 घंटे चलता है लेकिन मोबाइल के शुरुआती दिनों में एक मोबाइल को चार्ज करने में 22 घंटे का समय लगता था और चलता सिर्फ 2 घंटा था
जब मोबाइल फोन बनाया गया तो लोगों को बात करने में बहुत परेशानी होती थी उस समय बहुत कम नेटवर्क आता था तो 1991 में 2G टेक्नोलॉजी बनाया गया और इसकी शुरुआत फिनलैंड में हुई थी
जब मार्केट में 2G आया उसके बाद 3G बनाने के लिए लगभग इंजीनियरों को 11 साल का समय लगा क्योंकि उतना टेक्नोलॉजी उस समय पॉसिबल नहीं था और अब के समय में 5 साल के अंदर 4G आ गया
जब मोबाइल फोन को लांच किया गया तो उस समय मोबाइल फोन काफी ज्यादा महंगे मिलते थे उस समय एक मोबाइल की कीमत लगभग 2 से 3 लाख रुपय थी
FAQs प्रश्न और उत्तर
सिम को हिंदी में क्या कहते हैं ?
सिम को हिंदी में पहचान पत्र या दूर भाषा चिप कहते है
सिम का पूरा नाम क्या है ?
SIM ka Full From subscriber identity module
मोबाइल को किसने बनाया था ?
मार्टिन कपूर अमेरिकी इंजीनियर
और भी पढ़े …
फ्री में शेयर मार्केट कैसे सीखे
2023 की आईपीएल में पैसे कैसे कमाए
टीआरपी होता है इसका मतलब
सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज 2023
पेट्रोल पंप कैसे खोले 2023 में
इस लेख का निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि मोबाइल फोन को हिंदी में क्या कहते हैं और मोबाइल फोन का इतिहास क्या है अगर जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~