मोबाइल में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें 2023 – Mobile Me Call Recording Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम लोग बात करने वाले हैं कि आप लोग कैसे किसी भी मोबाइल में गुप्त call recording चालू कर सकते हैं जब भी आप लोग किसी को अपना फोन देते हैं तो आप लोगों को यह डर रहता है कि या इंसान ना जाने किससे बात करेगा 

अगर वह बात कर भी लेता है तो आप लोग पता नहीं कर पाते लेकिन अगर आप लोग अपने मोबाइल में Automatic Call Recording ऑन कर देंगे तो अपने आप से ही कॉल रिकॉर्ड होने लगेगा और बाद में आप लोग उसे बिल्कुल आराम से सुन सकते हैं कि उसने किस नंबर से किससे बात किया है यह बहुत ही ज्यादा अच्छा तरीका है

call recording करने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आज मैं आप लोगों को बताऊंगा ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे चालू किया जाता है आप लोग चाय तो इसे एप्लीकेशन की मदद से भी कर सकते हैं और बिना application की मदद से कर सकते हैं 

दोनों तरीकों से आप लोग कर सकते हैं चलिए सबसे पहले मैं आपको बताता हूं कि आप लोग अपने मोबाइल फोन से ही कैसे ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं चलिए विस्तार पूर्वक समझते हैं  

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें 2023 | call recording On kaise kare

अगर आप लोग call recording करना चाहते हैं तो आप लोगों के फोन में ही automatic call recording का सिस्टम दिया रहता है आप लोग कॉल रिकॉर्डिंग दो तरीके से कर सकते हैं एक तो जब आप लोग किसी से बात कर रहे हैं उसी समय call recording पर Click करके रिकॉर्डिंग चालू कर सकते हैं और दूसरा तरीका है automatic यानी जब जब कॉल आएगा और आप किसी से बात करेंगे तब तब तक कॉल recording अपने आप से ही ON हो जाएगा 

1• सबसे पहले आप लोग उस इंसान के पास फोन करके जिस इंसान का कॉल आप लोग record करना चाहते हैं डायल पैड पर जाइए उसका Number डालिए और फोन मिला दीजिए

2• जैसे ही वह फोन उठाएगा आप लोगों को यहां पर एक call recording का Option दिखेगा उस पर Click करते ही वह नीला रंग का हो जाएगा यानी कि अब call recording हो रहा है

अगर आप लोग इसे सुनना चाहते हैं तो आप लोग अपनी file manager में जाइएगा और कॉल रिकॉर्डिंग पर जाइएगा आप लोगों को call recording मिल जाएगा 

अबे यह तो हो गया पहला तरीका जिसकी मदद से आप लोग जिस भी number का चाहे उसका कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं अब आपको अगर automatic call recording करना है वह आप लोग कैसे करेंगे चलिए इसके बारे में भी जानने की कोशिश करते हैं

ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें | Automatic Call Recording Kaise Chalu Kare 2023

अगर आप लोग automatic call recording चालू करना चाहते हैं तो इसके लिए Play Store पर बहुत सारे आपको application मिल जाएंगे लेकिन ऐसा setting आपके मोबाइल में भी रहता है चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं उसे चालू कैसे करना है बहुत आसान तरीका है आप लोग बिल्कुल ध्यान से करिएगा

सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल में जो Phone यानी डायल पैड का ऑप्शन कहां आता है उस पर आप लोगों को क्लिक करना है

अब आप लोग जब ऊपर में देखेंगे तो ऊपर साइड बार मैं आपको एक सेटिंग का option नजर आएगा आप लोगों को उस पर click कर देना है

सेटिंग में जाते ही आप लोगों को call recording का एक option मिलेगा आप लोगों को बस उसी ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है

अब आप लोग देख सकते हैं यहां पर मेरा Call Recording Off है मैं इस पर क्लिक करके उसे ऑन कर देता हूं ON करते ही वह आप से पूछेगा कि क्या आप लोग ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग select करना चाहते हैं

तो आप लोगों को automatic call recording select कर लेना है बस आप लोगों का काम हो चुका है अब कोई भी फोन करेगा या आप किसी के पास फोन करेंगे कॉल recording अपने आप से ही होने लगेगा 

ऐप की मदद से Call Recording कैसे करे 2023 | Call Record Karne Wala App

अब मैंने आप लोगों को दो तरीका बता दिया है कि कैसे आप लोग कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं अब अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि कॉल रिकॉर्ड करने के लिए सबसे बढ़िया प्लीकेशन कौन सा है तो चलिए मैं आप लोगों को उसके बारे में बताता हूं 

1• सबसे पहले आप लोगों को Google Play Store पर जाना है और वहां पर आपको search करना है automatic call recording application

2• अब आप लोगों के सामने बहुत सारे एप्लीकेशन आ जाएंगे आप लोगों को इस वाले एप्लीकेशन को download कर लेना है जिसका मैंने आपको फोटो दिखाया

3• डाउनलोड करने के बाद आपको इसे install करके ओपन करना है या आप लोगों से कुछ permission मांगेगा आपको इसे allow कर देना है

4• अब जितनी भी आपके मोबाइल नंबर पर कॉल आएंगे उनका automatic call recording होने लगेगा और वह सब रिकॉर्डिंग इस एप्लीकेशन में आकर Save हो जाएगा

5• आप लोग जब चाहे इस call recording को सुन सकते हैं और किसी के पास Share कर सकते हैं अगर आप लोग इसे delete करना चाहें तो delete भी कर सकते हैं

FAQ

मोबाइल का कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालें ?

अगर आपके मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऑन रहेगा तभी आप लोग recording निकाल सकते हैं

किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालें ?

मेरे हिसाब से ऐसा नहीं हो सकता जब तक उस फोन में call recording ऑन नहीं रहेगा

जिओ नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालें ?

सबसे पहले आप लोग अपने file manager में जाइए और उस नंबर को निकालिए जिसका call recording आपको सुनना है

बिना एप के कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें ?

जब भी आप लोग किसी के पास Phone मिलाते हैं तो आपको बगल में कॉल रिकॉर्डिंग का एक Option मिल जाता है उस पर क्लिक करके चालू कर सकते हैं

ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे सेट करें ?

इसके बारे में मैंने पूरी जानकारी आप लोगों को मेरे इस लेख में बताया है 

इसे भी पढ़े ..

Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है

इस लेख आखिरी का निष्कर्ष

आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को बताया है कि आप लोग कैसे ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग चालू कर सकते हैं जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share करिएगा

अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या मुझसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप लोग मुझे नीचे Comments कर सकते हैं या फिर मेरे contact us पेज को देख सकते है

Leave a Comment