नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है कि हमारी सरकार हम लोगों के लिए हर साल कोई ऐसा नया नियम जरूर निकालती है जिससे कि पब्लिक को फायदा हो सके अभी हाल ही में सरकार ने
Ayushman Card बनवाने का फैसला किया आयुष्मान कार्ड क्या है आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाया जाता है mobile से या फिर दुकान से अगर आप लोग इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे Click करके पढ़ सकते हैं ।
फिलहाल आज के इस Post में हम लोग जानने वाले हैं कि आयुष्मान कार्ड को हम लोग डाउनलोड कैसे कर सकते हैं मान लीजिए आपका आयुष्मान Card बन गया है लेकिन आपके घर अभी तक नहीं पहुंचा है तो जैसा मैं आप लोगों को
तरीका बताऊंगा अगर आप लोग वैसा करेंगे तो आप लोग Ayushman Golden Bharat Card को मोबाइल फोन से ही डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद जब वह आपके घर आ जाए तो आप लोग उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
आयुष्मान कार्ड क्या है और इसके फायदे | What is Ayushman Card And its Benefits
जैसा की आप लोगों को पता ही होगा कि हमारी दुनिया में किस तरह का बीमारी आतंक मचा रहा है जब भी कोई इंसान बूढा होता है या फिर किसी भी उम्र में रहता है तो धीरे-धीरे उसको बीमारियां होनी शुरू हो जाती हैं और कई बीमारी ऐसी होती हैं जो लाइलाज होती हैं उनका इलाज कराने के लिए हम लोग के पास ज्यादा पैसा की जरूरत पड़ता है
प्रधानमंत्री के आयुष्मान कार्ड योजना के तहत अगर आपके घर में किसी भी इंसान को कोई गंभीर बीमारी है और आपके पास पैसे नहीं है तो यह कार्ड बनवा कर आप लोग किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 लाख तक का सहयोग पा सकते हैं यानी कि उतना पैसा आप लोग को नहीं भरना पड़ेगा तो इसीलिए आप लोगों आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड जरूर से बनवाकर रख लीजिए ।
आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाइल से 2023 | How To Download Ayushman Card
अगर आप लोग आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो जैसा जैसा मैंने आप लोगों को तरीका बताया है ठीक उसी प्रकार आप लोगों को करना पड़ेगा चलिए मैं आप लोगों को नीचे स्टेप बाय स्टेप करके समझाता हूं ।
1• सबसे पहले आप लोगों को आयुष्मान काट के ऑफिशियल website पर जाना होगा और उसे Open करना होगा
2• और उसके बाद आप लोगों को digital help के option पर क्लिक करके अपना Username and Gmail और Password डालकर captcha code डालकर sign up क्लिक कर देना होगा
3• उसके बाद आप लोगों को एक नया पेज पर लेकर जाएगा जहां पर आप लोग अपना आधार कार्ड का नंबर डालकर process complete के ऑप्शन पर Click कर देना होगा
4• अब उसके बाद आप लोगों को अपना अंगूठा का नंबर verify करवाना पड़ेगा और उसके बाद आपका नाम आयुष्मान गोल्डन कार्ड में है या नहीं वह दिखा देगा
6• और उसके बाद आप लोगों को कंफर्म के Option पर क्लिक करके प्रिंट के ऑप्शन पर Click कर देना है उसके बाद आप लोगों को अपना पासवर्ड भी डालकर डाउनलोड पीडीएफ Card के Option पर क्लिक कर देना है
अब आप लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड Download होकर आपके smartphone में आ गया है अब आप लोग इसका इस्तेमाल किसी भी समय और कहीं पर भी कर सकते है
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं | How To Make Ayushman Card
अगर आप लोग आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप लोग उसे Mobile से घर पर नहीं बना सकते हैं क्योंकि अगर थोड़ी सी भी गड़बड़ी हुई तो आपके aayushman Bharat card को reject कर दिया जाएगा इसीलिए आप लोगों को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा और उनसे बोलना होगा कि मुझे आयुष्मान कार्ड बनवाना है
तो सबसे पहले वह आप लोगों का लिस्ट में नाम चेक करेगा अगर रहेगा तो वह आप लोगों का आयुष्मान कार्ड बना देगा और आप लोगों से ₹50 रूपय लगभग कम भी ले सकता है और ज्यादा भी ले सकता है उसके 8 से 10 दिन बाद आपका आयुष्मान कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा बिल्कुल अच्छे तरीके से ।
आयुष्मान कार्ड के फायदे | Benefits Of Ayushman Card
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोग लंबी भीड़ में खड़ा हो रहे हैं तो इसका मतलब यह जरूर है कि आयुष्मान कार्ड बहुत ही काम का चीज है अगर आप लोग आयुष्मान कार्ड बनवा लेते हैं और भगवान ना करें आगे चलकर आप लोगों को कोई गंभीर बीमारी हो जाए और
आपके पास इलाज के लिए पैसा ना हो तो अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड रहेगा तो किसी भी अस्पताल में अगर आप अपना इलाज करवाएंगे तो वहां पर आप लोगों को 5 लाख तक छूट मिलेगा यही कारण है कि लोग आयुष्मान कार्ड जोरों शोरों से बनवा रहे हैं ।
आयुष्मान कार्ड कैसे चेक करें | How To Check Ayushman Card
जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि आयुष्मान कार्ड सिर्फ उन्हीं लोगों का बन रहा है जिनका कार्ड में नाम हो तो अगर आप भी यह चेक करना चाहते हैं कि आयुष्मान कार्ड लिस्ट में आपका नाम है या फिर नहीं तो इसके लिए
आपके पास दो तरीके हैं एक तरीका अब website की मदद से कर सकते हैं और एक तरीका का customer care की मदद से पता कर सकते हैं तो चलिए मैं आपको जो सबसे आसान तरीका है वही बताता हूं ।
सबसे पहले आप लोगों को 14555 पर फोन करना है फोन करने के बाद यह फोन एक customer care उठाएगा जैसे वह फोन उठाएं आप लोगों को बोला है कि मुझे यह पता करना है कि Ayushman card list में मेरा नाम है
या फिर नहीं है उसके बाद वह कस्टमर केयर आप लोगों से आपका कुछ जानकारी मांगेगा पर्सनल जानकारी आप लोगों को customer care को दे देना है उसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम है या फिर नहीं वह कस्टमर केयर बता देगा
FAQs प्रश्न और उत्तर
आयुष्मान भारत योजना का वेबसाइट क्या है ?
आयुष्मान भारत योजना का सरकारी वेबसाइट Pmjay.gov.in है
नया आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं ?
आप लोगों को अपने नजदीकी अस्पताल या फिर जन सेवा केंद्र पर अपने पूरे दस्तावेजों के साथ जाना है आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा
आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें ?
आप लोगों को 14555 पर फोन करना है और कस्टमर केयर उठाएंगे तो उनसे पूछ लेना है कि आपका लिस्ट में नाम है या फिर नहीं
आयुष्मान भारत योजना कब शुरू की गई ?
आयुष्मान भारत योजना 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया
आयुष्मान कार्ड से क्या होता है ?
आयुष्मान कार्ड से आप लोग 5 लाख रुपय तक का स्वास्थ संबंधित फ्री सेवा ले सकते हैं
इसे भी पढ़ें
नेटफ्लिक्स क्या होता? है कैसे डाउनलोड करें
लिखावट सुधारने के 10 तरीके | handwriting tips in Hindi
7 दिनों में 10 किलो वजन कम करें
नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं 2023
आज के लेख का निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि “आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले 2023 | Ayushman Card Download Kaise Kare” अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें