नमस्कार दोस्तों कई बार होता क्या है कि हमारे phone में कुछ बहुत ही जरूरी फोटो या फिर video रहता है और अगर हम लोगों से गलती से delete हो जाए तो हम लोग internet पर जा कर यह search करते हैं कि Mobile Se Delete Photo Wapas Kaise Laye बहुत तरीका
इस्तेमाल करने के बाद भी अगर काम नहीं करता है तो हम लोग निराश हो जाते हैं आज मैं आपको एक ऐसा आसान तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप लोग अपने मोबाइल से delete फोटो या video 2 मिनट के अंदर वापस ला सकते हैं
मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं | How to Recover Deleted Photo in Android phone
वैसे अगर आप लोग अपना फोटो या video वापस से लाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों के पास बहुत सारे तरीके मौजूद है लेकिन मैंने सोचा कि आप लोगों को कुछ आसान तरीका बताओ जिसकी मदद से आप लोग जल्दी से जल्दी इस काम को कर सके तो जितना भी
मैं आपको तरीका बताऊंगा आप लोग उन्हें बिल्कुल आराम से इस्तेमाल करना आपका photo या वीडियो जो भी delete हुआ रहेगा वह 2 मिनट के अंदर आपके smartphone की gallery में आ जाएगा तो चलिए विस्तारपूर्वक समझते हैं
Mobile Se Delete Photo Video kaise Wapas Laye
चलिए मैं आप लोगों को सबसे पहला तरीका बताता हूं अपने फोन में डिलीट हुए फोटो या फिर वीडियो को वापस से अपने गैलरी में लाने के लिए ।
1• सबसे पहले आप लोगों को Google Play Store पर जाना है और वहां पर लिखना है photo and video recovery app
2• आपको जो भी पहले नंबर पर application मिलेगा उसे आपको download करके install कर लेना है
3• उसके बाद आप लोगों को इस application को ओपन करना है open करने के बाद वह आपसे कुछ permission मांगेगा तो आपको allow कर देना है
4• application खुलते ही आप लोग के सामने scanning का एक button दिखेगा उस पर आप लोगों को click कर देना है
5• इतना करते ही आपके फोन में जितना भी photo और video delete हुआ रहेगा वह सब वापस से आना शुरू हो जाएगा
6• जब पूरा scanning खत्म हो जाए तो आपको all select करके उन सबको backup कर लेना है यह सब आपके gallery में पहुंच जाएगा जितना भी photos videos रहेगा
मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करें | Mobile Se Delete Photo Recover Kaise kare
कई बार क्या होता है कि हमारे mobile में कुछ बहुत ही ज्यादा जरूरी फोटो होते हैं जैसे कि किसी के शादी का या फिर कोई important फोटो और हम लोगों से गलती से वह delete हो जाता है तो इसके लिए आप काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं फोटो वापस पाने के लिए तो चलिए मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताता हूं जिसकी मदद से आप लोग डिलीटेड फोटो को वापस recover कर सकते हैं बहुत आसान तरीका है

मैं जिस application के बारे में बताने वाला हूं उसकी मदद से आप लोग अपने photo को कुछ ही मिनट के अंदर वापस से recover कर सकते हैं यह बहुत ही trusted application है पूरे भारत में इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है deleted फोटो वापस लाने के लिए Google Play Store पर इसके लाखों में downloading है ।
1• सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना है और वहां पर search करना है diskdigger photo recovery app
2• और उसके बाद आपको उसी application को install कर लेना है अपने mobile फोन में
3• और आप लोगों को इस application को open करना है Open करते ही कुछ permission भागेगा आप को दे देना है
4• और उसके बाद वह photo scanning के option पर click कर देना है इतना करते ही आपको लगभग 10 से 15 मिनट इंतजार करना होगा
5• और आपके smartphone में जितना भी फोटो delete हुआ रहेगा आज तक का वह सब आपके फोन में भी कुल आसानी से recover हो जाएगा
गैलरी से डिलीट फोटो वीडियो वापस कैसे लाएं | Gallery se Deleted Photo Video Recover Kaise kare
तो दोस्तों कई बार होता है क्या है कि हमारा Photo या Video हमारी गैलरी से suddenly डिलीट हो जाता है तो इसका क्या समाधान है चलिए मैं आपको बताता हूं अगर कोई भी फोटो आपकी gallery से डिलीट होता है तो आप उसे बिना किसी application की मदद से ही अपने smartphone में दोबारा से recover कर सकते हैं लेकिन आपके फोन में वह setting enable रहना चाहिए
मैं xiaomi का फोन इस्तेमाल करता हूं इसीलिए मेरे में ऐसा setting मिलता है अगर आप किसी और company का फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप लोग उसमें से जरूर check कर लीजिएगा कि आपका यह setting मिलता है या फिर नहीं चलिए मैं आपको बताता हूं ।
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल के gallery में जाना होगा वहां पर जाने के बाद
2• आपको ऊपर तीन बिंदु का एक option मिलेगा आप लोगों को बस उसी पर click कर देना है तो setting का Option Open होगा
3• और उसके बाद आप लोगों को नीचे जाना होगा तो आप लोगों को वहां पर एक setting मिलेगा जिसका नाम Trash Been होगा
4• बस आप लोगों को उसी पर click कर देना है उस पर click करते ही आप लोगों ने आज तक जितना भी फोटो या video delete किए होंगे या फिर गलती से delete हुए होंगे वह सब वहां पर दिख जाएंगे
5• बस आप लोग को all select के option पर click करके recover to gallery का option पर click कर देना है आपका फोटो video वापस आ जाएगा
FAQs प्रश्न और उत्तर
व्हाट्सएप से डिलीट फोटो कैसे लाये ?
जब भी आप लोग WhatsApp से किसी फोटो को delete करते हैं तब भी वह आपकी gallery में रहता है
मोबाइल से डिलीट Video को कैसे रिकवर करें ?
इसके लिए आप लोग diskdigger application का इस्तेमाल कर सकते हैं
फॉर्मेट मोबाइल से पुरानी फोटो कैसे recover करें ?
आप लोग एक memory card में पूरा फोटो copy करें फिर जाकर फोन को format करें
WhatsApp डिलीट वीडियो कैसे देखें ?
आप लोगों को अपने गैलरी में देखना है वहां पर आपको वह वीडियो मिल जाएगा
इसे भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
How to Recover Deleted Photo in Phone
आज के इस Post में मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग अपने मोबाइल से डिलीट फोटो वीडियो वापस ला सकते हैं जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करिएगा ~ धन्यवाद ~
Dirve tarashzala
mere bataye gaye tarike ka estemal kariye vapas aa jayega