कार्टून कैसे देखे | Free Cartoon Show in 2022 Hindi

आजकल हर चीज डिजिटलाइज हो रही है तो ज्यादातर बच्चे स्मार्टफोन का उपयोग करने लगे हैं तो वह चाहते हैं कि हमारे स्मार्टफोन में हमारे मनपसंद दीदार टीवी सीरियल और कार्टून देख सकें और क्या आप भी जहां मर्जी हो तब अपने स्मार्टफोन में कार्टून देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको कार्टून के बारे में जानकारी दी जाएगी कि आप कैसे फ्री में कार्टून देख सकते हैं

कार्टून कैसे देखे | Free Cartoon Show in 2022 Hindi

या तो बहुत मुश्किल है कि बच्चों को कार्टून से दूर रखा जाए पेरेंट्स कई कोशिशें करते हैं बच्चों को कार्टून से दूर रखने की तो आज का यह जो हमारा आर्टिकल है स्पेशली बच्चों के लिए है जोकि फ्री में अपने स्मार्ट  फोन के अंदर कार्टून देख सकते हैं

हमने जितना हो सके इतनी भी सर्च करके आप लोगों के लिए सबसे टॉप बेस्ट फ्री कार्टून एप्स लाए हैं जहां पर आप फ्री में कार्टून देख सकेंगे उसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना होगा

1.  Hindi Cartoon

अगर आपकी भाषा हिंदी है तो आप इस ऐप के माध्यम से फ्री मैं आप कार्टून देख सकते हैं इस ऐप के अंदर 200 प्लस कार्टून अवेलेबल है और कुछ कार्टूंस आपको बंगाली भाषा में भी देखने को मिलेंगे हिंदी कार्टून ऐप बहुत ही फेमस है पर जो कि बहुत अधिक लोगों द्वारा यूज़ किया जाता है आप इसे गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं 

2. Hindi Cartoon 2021

या एफबी कार्टून के लिए बड़ा फेमस है पर यहां पर भी 100 प्लस कार्टून आपको देखने को मिल जाएंगे और वह भी एकदम एचडी क्वालिटी में होंगे और आप इस ऐप के ऊपर स्टोरीज भी देख सकते हैं

3. Voot Kids-Cartoons, Books, Quizzes, Puzzles & more

वूट ऐप सबसे सेफ है पर जहां पर आप फ्री में कार्टून देख सकते हैं बूट किड्स पर आपको फ्री कार्टूंस देखने की सुविधा मिलती है या ऐप दूसरे ऐप के मुताबिक काफी अच्छा ऐप है इस ऐप मैं आपको काफी सारे टीवी सीरियल हॉरर स्टोरीज भी देखने को मिलेंगे

4.Hindi Cartoon Video 

हिंदी कार्टून वीडियो एप्स में भी आपको बहुत सारे कार्टून वीडियो देखने को मिलेंगे जो कि बच्चों को अत्यधिक पसंद आएंगे और वह इस ऐप का लाभ उठा पाएंगे इस ऐप के अंदर आपको राइम्ज़ भी देखने को मिलेंगी

5. Hindi Horror Cartoon Stories

इस ऐप में आपको हिंदी हॉरर कार्टून देखने को मिलेंगे और कार्टून स्टोरी देखने को मिलेंगी इस ऐप में भी बहुत सारे कंटेंट अवेलेबल है जो कि बच्चों को बहुत पसंद आने वाला है और यह फ्री है

6. YouTube kids App

यह ऐप स्पेशली यूट्यूब द्वारा बनाया गया है जिसमें यूट्यूब आपको सिर्फ बच्चों वाला कंटेंट ही दिखाएगा जैसे कि कार्टून पोयम राइम्ज़ फनी कार्टून वीडियोस और एजुकेशनल वीडियोस यह अपैरल के लिए बड़ा फायदेमंद है क्योंकि पेरेंट्स अपना कंट्रोल इस पर कर सकते हैं या ऐप पेरेंट्स के लिए भी बहुत फायदेमंद है वह अपने बच्चों पर इजीली एक्सेस कर सकते हैं कि हमारा बच्चा क्या देख रहा है फोन में

7. PLUTO TV – IT’S FREE TV 

यह ऐप स्पेशली बच्चों के लिए डिजाइन किया गया ऐप है जिसमें बहुत सारे हिस्टोरिकल चैनल कार्टून चैनल और नॉलेज वाली चैनल्स अवेलेबल है क्योंकि इस पे स्लिप बच्चों को एजुकेशन प्रोवाइड भी करेंगे और उनका एंटरटेनमेंट भी करेंगे यह ऐप कंपलीटली फ्री है 

8. CRACKLE – FREE TV & MOVIES

इस ऐप में आपको भी कार्टून रिलेटेड मूवी देखने को मिलेगी इस ऐप के अंदर प्रीमियम जो कार्टून है वह भी आपको फ्री देखने को मिलेंगे और अगर आपको कोई एपिसोड बाद में देखना हो तो उसे वॉच लेटर में सेव करके उसे बाद में भी देख सकते हैं

9. VUDU

या ऐप स्पीच के कार्टून लवर्स के लिए बनाया गया है यहां पर आपको बहुत ही अमेठी में भेजें ऑप्शंस देखने को मिलेंगे जैसे कि आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और जब चाहे उसे ऑफलाइन करके इस ऐप के अंदर आप जब चाहे तब कार्टून फ्री में देख सकते हैं और इस ऐप के अंदर आपको एचडी क्वालिटी में कार्टूंस टेन थाउजेंड प्लस मूवीस अवेलेबल है

10. JIOCINEMA

आज के समय में जिओ की सिम तो हर किसी के पास होगी तो आप जिओ सिनेमा एप का फायदा उठा सकते हैं जियो सिनेमा एप में आप फ्री में मूवीस टीवी सीरियल्स और कार्टूंस देख सकते हैं एप कंपलीटली फ्री है पर यहां पर आपको लाइव  कार्टून मूवी लाइव टीवी सीरियल देखने को मिलेंगे

11. HOTSTAR

डिजनी प्लस हॉटस्टार का प्रयोग करके भी आप फ्री में कार्टून देख सकते हैं और टीवी मूवीस भी देख सकते हैं और यहां पर आपको मार्बल मूवीस भी देखने को मिलेगी

• हिंदी फ्री कार्टून

1.Chhota Bheem

2.Motu Patlu

3.Doraemon

4.Pakdam Pakdai

5.Crayon Shin-chan

6.Mighty Raju

7.Bandbudh Aur Budbak

8.The Adventures of Tenali Raman

9.Kumbh Karan

10.Little Singham

11.Chorr Police

12.Shiva

13.Mighty Little Bheem

14.Shaktimaan: The Animated Series

15.Little Krishna

16.Lamput

17.Chimpoo Simpoo

18.Perman

19.Kuku Mey Mey

इसे भी पढ़ें

नेटफ्लिक्स क्या होता? है कैसे डाउनलोड करें 

लिखावट सुधारने के 10 तरीके | handwriting tips in Hindi

नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं 2023

7 दिनों में 10 किलो वजन कम करें 

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है कि “कार्टून कैसे देखे | Free Cartoon Show in 2022 Hindi” अगर आप लोगों को जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा 

अगर आप लोग मुझसे बात करना चाहते हैं या फिर हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो इस पोस्ट के नीचे comments कर सकते हैं या हमारे contact us पेज को देख सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *