MPL Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों आज के समय में लोग मोबाइल से पैसा कमाना चाहते हैं और इसके लिए Internet पर हमेशा Search करते रहते हैं कि पैसा कैसे कमाए और वही दूसरे लोग होते हैं जो Game खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं आजकल Gameing का बहुत ज्यादा Craze बन गया है लोग गेम खेल कर ही महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं आप लोगों को जो भी Game पसंद आ रहा है उसे खेलिए और पैसा कमाइए
आप लोगों ने Dream11 का नाम तो जरूर सुना होगा आज मैं आप लोगों को उसी तरह का एक Application के बारे में बताने वाला हूं जिसका नाम MPL है आप लोगों ने इसका प्रचार अपने मोबाइल पर या फिर टेलीविजन पर तो जरूर देखा होगा जहां से लोग करोड़ों रुपए कमा रहे हैं आज मैं आप लोगों को MPL से पैसा कैसे कमाए संपूर्ण ज्ञान देने वाला हूं कैसे आप लोग बहुत आसानी से महीने के 20 से ₹25 हजार कमा सकते हैं तो चलिए इस Blog को शुरू करते हैं
MPL App Review in Hindi 2023
App Name | MPL |
Full Name | Mobile Premier League |
Category | Gameing App |
Downloading | 50+ Lakh |
Rating | 4.3 / 5 |
MPL Founder | Sai Srinivas Kiran |
Headquarter | Banglore India |
Sign up Bonus | ₹50 |
एमपीएल ऐप क्या है | MPL App Kya Hai
MPL का पूरा नाम Mobile Premier League है जो की एक Best Fantasy Gaming App है जहां पर आप लोग बहुत सारे Game खेल सकते हैं और उसके बदले पैसा कमा सकते हैं MPL में बहुत सारे ऐसे के होते हैं जिन्हें आप लोग मुफ्त में खेल सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे गेम भी हैं जिन्हें खेलने के लिए आपको Entry Fee देना पड़ेगा और इतना ही नहीं जिस Turnament को आप लोगों ने Join किया है अगर आप उसमें सबसे High Score कर लेते हैं तो आप लोगों को

मोबाइल भी जीत सकते हैं और इतना ही नहीं आप लोग बहुत सारे Cash जीत सकते हैं जो भी पैसा आप लोग MPL से जीतेंगे उसे बड़ी ही आसानी से आप लोग अपने Paytm, UPI, GooglePay या फिर अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं MPL एक बहुत ही बढ़िया Application है पैसा कमाने के लिए
एमपीएल डाउनलोड कैसे करे | MPL App Download Kaise Kare
दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है पहले MPL एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही मुश्किल काम था क्योंकि यह Play Store पर नहीं मिलता था इसे आप लोगों को Google Chrome Browser से Download करना पड़ता था लेकिन अभी के समय में MPL आप लोगों को Play Store पर मिल जाएगा बस आप लोगों को Play Store पर जाकर MPL सर्च करना है और Application को Download कर लेना है बहुत ही आसान तरीका है
एमपीएल का अकाउंट कैसे बनाएं | MPL Par Account Kaise Create Kare
अगर आप लोग MPL App पर Game खेलकर पैसा कमाना चाहते है तो आप लोगों को सबसे पहले एमपीएल पर अपना Account बनाना पड़ेगा जो कि बहुत ज्यादा आसान है अगर आप लोगों को एमपीएल का Account ओपन करने नहीं आ रहा है तो आप लोग नीचे दिए गए Step को Follow कर सकते हैं बहुत ही आसानी से आपका Account बन जाएगा
#1 सबसे पहले आप लोगों को Mpl App ओपन करना है और Open होते ही आप लोगों से आपका Mobile Number मांगेगा आपको डालकर Submit कर देना है
#2 उसके बाद आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आपको उसे Verify कर देना है
#3 अब आप लोगों से पूछेगा Referral Code अगर आपके पास Referral Code है तो डाल दीजिए वरना Cancel के Option पर Click कर देना है
अब आप लोगों का Account बनकर तैयार हो चुका है अब चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं आप लोग इससे पैसा कैसे कमा सकते हैं यानी गई MPL का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं
एमपीएल ऐप का इस्तेमाल कैसे करें | How To Use MPL App in Hindi
MPL App का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है क्योंकि इसमें आप लोगों को Category दिया रहता है जिस तरीके का आप लोग Game खेलना चाहते हैं उस Category को Select कर सकते हैं Free का गेम खेलना चाहते हैं तो Free का Select कर सकते हैं अगर Entry Fee वाला Game खेलना चाहते हैं तो उसे Select कर सकते हैं पूरी जानकारी मैंने आपको नीचे बताया है ।
All Game : इस Option पर Click करते ही आप लोगों के पास MPL गेम की सभी List आ जाएगी कैटेगरी में आप लोग जिसे खेलना चाहते हैं उस पर Click कर सकते हैं
My Tournaments : इस Option पर Click करके आप लोगों ने MPL पर जितना भी Game खेला है उसके बारे में जानकारी पता कर सकते हैं आप की Ranking कितनी है आपने कितना Ammount लगाया है सभी प्रकार की जानकारी दिखाई देगा
Leaderboards : लीडरबोर्ड्स Option पर Click करके आप लोग Top Game & Top Players को देख सकते हैं और साथ ही उन्होंने कितना पैसा जीता है Full जानकारी पता चल जाएगा और एमपीएल पर सबसे ज्यादा कौन सा गेम खेला जाता है सबसे ज्यादा Token जीतने वाले और Top Refferal इस प्रकार की सभी जानकारी आपको मिलेगा
Wallet : वॉलेट Option के अंदर आप लोगों ने कितना पैसा जीता है यह जानकारी दिखाई देगा अगर आप लोगों से पैसे को Paytm और bank Account में Transfer करना चाहते हैं तो बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं आपको Transaction History भी दिखाएगा
एमपीएल से कितने रुपए कमा सकते हैं ?
MPL से आप लोग लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं बस आप लोगों को कमाने का तरीका आना चाहिए और Strategy अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए
एमपीएल में सबसे ज्यादा पैसा देने वाला गेम | MPL App Me Kitne Game Hai
दोस्तों एमपीएल एप में आप लोगों को अलग-अलग प्रकार की बहुत सारी गेम खेलने को मिल जाएंगे अलग-अलग गेम पर अलग-अलग पैसा निर्धारित रहता है कि किस गेम पर आपको कितना पैसा मिलेगा चलिए सबसे पहले मैं आपको बताता हूं MPL में आपको कितने गेम मिलेंगे
PUBG
Free Fire
Ludo
Space Breaker
Jems Crush
Monster Truck
Ninja Jumper
Run Out
2• दोस्तों मैंने आप लोगों को यह तो बता दिया की MPL में आपको कितनी Game मिल जाएंगे अब चलिए मैं आपको बताता हूं MPL पर सबसे ज्यादा पैसा किस Game पर मिलता है जिनके नाम मैंने आप लोगों को नीचे बताया है
Ludo
PUBG
Free Fire
Cricket
Football
ऊपर मैंने आप लोगों को जितने भी गेम के नाम बताए हैं MPL में सबसे ज्यादा पैसा ही सब में मिलता है क्योंकि इसमें बड़ा बड़ा Tournament भी खेला जाता है जिसमें बहुत बड़ा बड़ा Winning Prize होता है
MPL से जीते हुए पैसे को Paytm और Bank Account में Transfer कैसे करे ?
अगर आप लोग एमपीएल से पैसा जीत चुके हैं और आप लोग यह चाहते हैं कि उस पैसे को अपने पेटीएम या बैंक अकाउंट में Transfer कर ले तो कैसे करना है उसका पूरा Process में आपको नीचे बताया हूं ।
MPL से पैसे Paytm में Transfer करे?
#1 सबसे पहले आपको एमपीएल Application ओपन करना है और Wallet वाले Option पर Click करना है
#2 उसके बाद आप लोग जितना पैसा Withdraw करना चाहते हैं उतना Amount भर के MPL को Option पर Click कर दें अब आपका पैसा आपके Paytm में पहुंच जाएगा
MPL से पैसे Bank Account में Transfer करे?
#1 बैंक अकाउंट में पैसा Transfer करने के लिए आपको अपने पूरे बैंक की जानकारी Add करना होगा
#2 उसके बाद जितना Amount बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं उतना लिख कर Click कर देना है Simple Process है
FAQ
MPL का मालिक कौन है ?
साईं श्रीनिवास और शुभम मल्होत्रा एमपीएल के मालिक है
एमपीएल से 1 दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं ?
MPL से आप रोजाना के 1000 तक कमा सकते है और महीने का 30 हजार
क्या MPL सही में पैसा देता है ?
जी हां दोस्तो एमपीएल आपको सही में पैसा देता है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि MPL Game क्या है ? एमपीएल से पैसे कैसे कमाए 2023 अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें