मल्टीबैगर स्टॉक क्या होते हैं | Multibagger Stocks Kya Hota Hai

नमस्कार दोस्तों आज के समय में एक बहुत ही ज्यादा कहावत सुनाई दे रहा है कि अगर आप लोगों को अमीर बनना है तो आप लोगों को Share Market में घुसना पड़ेगा और इसी के साथ-साथ आप लोगों को Harshad Mehta जो कि एक स्टॉक मार्केट King थे उनका भी डायलॉग सुनाई दे रहा है कि शेयर मार्केट पैसे का एक बहुत ही गहरा कुआं है जो पूरे देश की पैसे की प्यास बुझा सकता है

जी हां दोस्तों यह सब बात सच है अगर आप लोग Share Bazar में पैसा लगाते हैं या Treding करते हैं तो आप लोग घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आप लोगों को कहीं पर भी नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन दोस्तों Share Market के बारे में अगर आप लोग जानते होंगे तो एक Word आप लोग जरूर सुनते होंगे जिसका नाम में Multibagger Stock इसका क्या मतलब होता है

और क्या आप लोग Multibagger Stock से लाखों रुपए कमा सकते हैं या फिर इसमें आप लोग लाखों रुपए गवाह सकते हैं इसके बारे में हम लोग बात करने वाले हैं तो चली इस Article को शुरू करते हैं और मैं आप लोगों को बताता हूं कि Multibagger Stock क्या होते हैं और क्या आप लोगों को इन्हें खरीदना चाहिए

मल्टीबैगर स्टॉक्स क्या होते हैं | Share Market 2022 | Multibagger stocks in Hindi

दोस्तों अगर आप लोग बिल्कुल आसान भाषा में समझना चाहते हैं कि  Multibagger stocks क्या होते हैं तो आप कुछ इस प्रकार समझे जैसे कि अगर आप किसी Share को ₹50 में खरीद रहे हैं और 6 महीने बाद वह शेयर 150 रुपया का हो जाता है तो इस Share को हम 3X मल्टीबैगर स्टॉक कहेंगे क्योंकि यह आपको बहुत कम समय में 2 गुना ज्यादा का Profit दिया है हालांकि इस तरह के Stocks बहुत कम देखने को मिलते हैं

मल्टीबैगर स्टॉक कैसे चुने | Multibagger stocks Kaise Select Kare

दोस्तों अगर आप लोगों के पास थोड़े कम पैसे हैं और आप लोग मल्टीबैगर स्टॉक खोजना चाहते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं आप लोग इसका चुनाव कैसे कर सकते हैं अगर मैं आपको साफ सीधी बात बताऊं तो Multibagger stocks का चुनाव करना इतना आसान काम नहीं होता है इसके लिए आपके पास Share Bazar के बारे में जानकारी और experience भी होना चाहिए क्योंकि अगर हम गलत मल्टीबैगर स्टॉक में पैसा लगा देंगे तो हम करोड़पति से रोडपति हो सकते हैं

लेकिन Multibagger stocks का चुनाव करने के लिए आप लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि हमारी छोटी सी गलती हमारी पूरे पैसे को रुला सकती है अक्सर कई बार कंपनियां Return के नाम पर छोटे Size का Stock बना कर देती है जिसमें बहुत ज्यादा Risk होता है

1•  कंपनी के इंडस्ट्रीज की पहचान करें
2• कंपनी का प्रॉफिट और EPS देखें
3• कंपनी का रेवेन्यू देखें
4• कंपनी के मैनेजमेंट को देखें
5• कंपनी पर ऋण कितना है यह देखें

2023 में मल्टीबैगर स्टॉक कौन-कौन से हैं | Multibagger Stocks List 2023

अगर आप लोग 2023 के सबसे बढ़िया मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में पता लगाना चाहते हैं और आप लोगों को यह जानकारी चाहिए कि क्या हम लोग अगर इस मल्टीबैगर स्टॉक में पैसा लगाएंगे तो हमको अच्छा खासा रिटर्न मिलेगा या फिर नहीं तो उसकी पूरी जानकारी मैं आपको बताता हूं ।

मल्टीबैगर स्टॉक क्या होते हैं  Multibagger Stocks Kya Hota hai

1• Amber Protin Industries

अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज शेयर की Price 6 महीना पहले ₹500 से ऊपर था आज के समय में इसका Price ₹280 है इस Share में 2022 में करीब 2100% का Return दिया था और आज भी और रोजाना 10 से 15 रुपया ऊपर जा रहा है

2• Kaiser Corporation LTD

केसर कॉरपोरेशन एलटीडी एक multibagger stocks हो सकता है आज के समय में इसका प्राइस ₹35 है लेकिन वही अगर हम लोग 6 महीना पहले की बात करें तो इसका प्राइस ₹60 से ऊपर था

3• SG Finserve Ltd

एसजी फिंसर्व एलटीडी Share प्राइस 6 महीना पहले ₹200 के करीब था और आज 2023 में इस Share की Price ₹500 के ऊपर है अब आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि इस शेयर ने कितना ज्यादा Profit दिया होगा लोगों को

इस तरह के और भी बहुत सारी मल्टीबैगर स्टॉक हैं जिनके बारे में आप लोग पूरी जानकारी Internet की मदद से निकाल सकते हैं मैंने आप लोगों को बिल्कुल आसान शब्दों में बता दिया है कि आखिरकार Multibagger stocks होते क्या है और यह कैसे काम करते हैं

FAQ

मल्टीबैगर स्टॉक का क्या मतलब है ?

ऐसे स्टॉक या शेयर जो हमें बहुत ही कम समय में ज्यादा रिटर्न या फिर मल्टीफोल्ड रिटर्न बनकर देता है उसे हम लोग मल्टीबैगर स्टॉक कहते है

मल्टीबैगर स्टॉक कैसे ढूंढे ?

आप लोग इंटरनेट पर सर्च करें तो आपको मिल जाएगा

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि मल्टीबैगर स्टॉक क्या होते हैं | Multibagger Stocks Kya Hota hai अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें

Leave a Comment