नेटफ्लिक्स क्या होता है, कैसे करे डाउनलोड | Netflix Kya hai Download Kaise kare

दोस्तों पहले के समय में जब हम लोगों को कोई भी नई फिल्में देखनी जाती थी तो हम लोग सिनेमाघरों में जाते थे लेकिन आज का समय कुछ ऐसा हो गया है कि अगर आप लोगों को कोई भी फिल्म देखना है तो आप लोग YouTube से देख सकते हैं internet से download कर सकते आज का समय इतना ज्यादा आसान हो गया है लेकिन दोस्तों अगर आप लोगों को कोई नई फिल्म देखनी है जो कि YouTube पर नहीं अवेलेबल है तो आप लोगों

उसे कहा देखेंगे मैं आप लोगों को बताता हूं नेटफ्लिक्स का नाम आप लोगों ने जरूर सुना होगा आज के समय में नेटफ्लिक्स पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है Netflix सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका कनाडा जापान रसिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी इस्तेमाल किया जा रहा है Netflix पर दुनिया की सब फिल्में आप लोगों को  पर मिल जाएगी आपको अपनी भाषा में जो भाषा आप लोगों को समझ में आता हूं

तो सवाल यह उठता है कि आखिरकार Netflix है क्या और हम लोग Netflix का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं नेटफ्लिक्स किस देश की कंपनी है और नेटफ्लिक्स का इतिहास क्या है अगर आप लोग यह सब जानने में रुचि रखते हैं तो हमारे साथ ही साथ कल में अंत तक जरूर बने रहिएगा आप लोगों को यह article पसंद आएगा

नेटफ्लिक्स क्या है | what is Netflix in Hindi

दोस्तों अगर मैं आप लोगों को आसान भाषा में समझाऊं कि नेटफ्लिक्स क्या है तो आप लोग इस प्रकार समझे की जिस तरह भारत में अमेजॉन प्राइम वीडियो और Disney Plus hotstar बहुत ज्यादा प्रचलित है ठीक उसी प्रकार नेटफ्लिक्स भी एक OTT platform है जहां पर आप लोग वेब सीरीज नई फिल्में cartoon और सीरियल यह सब चीजें देख सकते हैं आज से कुछ साल पहले भारत में इसका नामोनिशान नहीं था

Netflix Kya hai Download Kaise kare

क्योंकि नेटफ्लिक्स बस बाहरी देशों में इस्तेमाल होता था लेकिन Netflix company वालों ने भारत में भी इसका उद्घाटन किया और पहले नेटफ्लिक्स इस्तेमाल करना फ्री था यानी कि आप लोग मुफ्त में उसका लुफ्त उठा सकते थे जो भी Web Series था और फिर में थी आप लोग उन्हें FREE में देख सकते थे लेकिन जैसे-जैसे भारत में इसका डिमांड बढ़ता गया तो Netflix वालों ने इस पर subscription लगा दिया यानी कि आप लोग 1 साल का या 1 महीने का रिचार्ज कर सकते हैं

और भारत में नेटफ्लिक्स इसलिए इतना ज्यादा प्रचलित हो गया क्योंकि Netflix पर आप लोगों को सिर्फ भारतीय फिल्म में नहीं बल्कि विदेशी फिल्म भी देखने को मिलती हैं और उसी के साथ आप लोगों को भारत की सब web series और विदेशी वेब सीरीज भी देखने को मिलता है इसीलिए लोगों का क्रेज भारत में Netflix के लिए बहुत ज्यादा बढ़ने लगा और आज करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं

नेटफ्लिक्स कंपनी का इतिहास क्या है | history of Netflix company OTT

दोस्तों नेटफ्लिक्स का इतिहास बहुत ज्यादा पुराना है जब मैंने Internet पर इसके बारे में सर्च किया तो मुझे पता चला नेटफ्लिक्स की शुरुआत अमेरिका के एक बहुत छोटे शहर से हुई नेटफ्लिक्स की शुरुआत 1997 अगस्त के महीने से प्रारंभ होता है जब कॉलेज में पढ़ने वाले 2 लड़के आपस में मिलते हैं पहले व्यक्ति का नाम मार्क रंडोल्फ और दूसरे व्यक्ति का नाम रीड हैस्टिंग्स

यह दोनों लोग प्लान करते हैं की अपनी खुद की एक कंपनी खोलेंगे और उसी दिन यह अपनी कंपनी खोलते हैं और उसका नाम रखते हैं नेटफ्लिक्स पहले इन्होंने अपनी कंपनी इसलिए खोला था कि यह लोगों को डीवीडी रेंट पर देते थे कुछ साल ऐसा काम करने के बाद यह लोग सोचे क्यों ना हम अपनी कंपनी को ऑनलाइन कर दे यानी कोई अपने घर से डीवीडी बुक करें और उसे हम ले जाकर उनके पते पर डिलीवर कर

यह काम भी उनका बहुत अच्छा चला कुछ साल बाद उन्होंने सोचा कि अब हमें अपनी खुद की Online स्ट्रीमिंग बिजनेस खोलना चाहिए और उस समय उन्होंने इस काम को बंद करके उसी जगह पर यानी कि नेटफ्लिक्स कंपनी में ही ऑनलाइन streaming का प्लेटफार्म ओपन कर OTT वाला और शुरू में इन्होंने इसे फ्री रखा लेकिन जैसे जैसे लोगों का क्रेज इस पर बढ़ता गया वह लोग इस पर subscription लगा दिए है और आज पूरी दुनिया में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं

नेटफ्लिक्स का नाम कैसे पड़ा | Netflix ka naam kaise pada

दोस्तों आप लोगों के मन में एक सवाल जरूर उठा रहा होगा कि आखिर नेटफ्लिक्स का नाम यही तो पढ़ा तो चलिए इसके पीछे की कहानी मैं आप लोगों को बताता  जैसा की आप लोगों को पता है Netflix एक ऐसा Application है जहां पर लोग online फिल्में देखते हैं तो नेटफ्लिक्स दो नामों से मिलकर बना है नेट का मतलब होता है internet और फिलिप्स का मतलब होता है मूवी या वेब सीरीज entertainment वाली चीजें तो इसी से बन गया नेटफ्लिक्स

नेटफ्लिक्स किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है | Netflix ka Malik kaun hai

दोस्तों अगर आप लोगों को नहीं पता है की नेटफ्लिक्स कहां की कंपनी है तो चलिए मैं आपको बताता हूं कुछ लोगों का यह मानना है कि नेटफ्लिक्स चाइना की कंपनी है जो कि सरासर गलत बात है नेटफ्लिक्स एक अमेरिकन कंपनी है और इसके मालिक हैं मार्क रंडोल्फ और रीड हैस्टिंग्स और इनका जन्म अमेरिका में हुआ था नेटफ्लिक्स का हेड क्वार्टर कैलीफोर्निया अमेरिका में स्थित है

नेटफ्लिक्स को डाउनलोड कैसे करें | how to download Netflix free

अगर आप लोग देख Netflix को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप लोग इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं एंड्राइड वर्जन के लिए अगर आप लोग iOS का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आप लोग Apple Store से डाउनलोड कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में डाउनलोड हो जाता है लेकिन इस्तेमाल करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत पड़ेगी

नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कैसे | how to use Netflix in Hindi

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Netflix का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं चलिए मैं आपको बताता हूं कैसे आप लोग नेटफ्लिक्स में किसी भी मूवी या web series को देख सकते हैं और उसी के साथ कैसे आप लोग इसमें अपना account बना सकते हैं तो आप लोग बिल्कुल ध्यान से हमारे साथ बने रहिए

• जैसे ही आप लोग Netflix डाउनलोड कर कर ओपन करेंगे तो आप लोगों के सामने होम का एक ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आप लोगों को अलग-अलग वेब सीरीज और मूवी का पोस्टर दिखाई देगा

• आप लोगों को Series का एक Option दिखेगा यानी कि अगर आप लोग उस पर Click करेंगे तो आपको सिर्फ वेब सीरीज देखने को मिलेगा

• दूसरे नंबर पर आप लोगों को मूवी का Option दिखेगा अगर आप लोग उस पर Click करेंगे तो हिंदी इंग्लिश पंजाबी आपको हर तरह की फिल्में देखने को मिलेंगी

• अब आप लोगों को My Added का एक ऑप्शन मिलेगा अगर आप लोग किसी भी फिल्म या वेब सीरीज को माई ऐड के ऑप्शन में कर देते हैं तो आप लोग  कभी भी उसे देख सकते हैं

• उसके बाद वाला Option आता है My favourite का जो भी आप लोगों को अच्छा लग रहा है उसे आप लोग अपने माय फेवरेट के Option में Set कर सकते हैं

• अब जो लास्ट Option आपको देखने को मिलेगा उसका नाम है My account यानी कि आप अपने नेटफ्लिक्स account को आसानी से मैनेज कर सकते हैं और Profile भी बदल सकते हैं

• आप लोगों के ऊपर एक Search बाहर का भी ऑप्शन मिलेगा जो फिल्में या फिर सीरीज आपको नहीं मिल रहा है उसे आप लोग वहां पर Search कर सकते हैं

नेटफ्लिक्स का सस्ता प्लान कौन कौन सा है | Netflix plan details

Mobile – 199
basic – 499
standard – 649
premium quality – 799

नेटफ्लिक्स के फायदे हिंदी में –

अगर आप लोग नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं तो इससे आप लोगों का क्या फायदा होगा चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं

• अगर आप लोग फिल्म देखने के शौकीन है तो रोजाना आप लोगों को नया-नया फ्री में download करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

• अगर आप लोग सिनेमा घर नहीं जा सकते फिल्म देखने के लिए तो जो भी नया फिल्म आएगा उसे आप लोग Netflix पर देख सकते हैं

• अगर आप लोग पहली बार अपने स्मार्टफोन में नेटफ्लिक्स download कर रहे हैं तो Netflix आप लोगों को एक महीना का subscription फ्री में देगा

• अगर आप लोगों के पास Netflix है तो आप कभी भी खुद को बोर महसूस नहीं होने देंगे क्योंकि आप कुछ ना कुछ उसमें entertainment वाली चीजें देखते रहेंगे

• Netflix पर आप लोग अपने प्लान के हिसाब से पैसे खर्च कर सकते हैं जैसे कम quality चाहिए तो कम पैसा खर्च करना पड़ेगा ज्यादा बढ़िया quality चाहिए तो पैसा भी ज्यादा खर्च करना पड़ेगा

FAQ

नेटफ्लिक्स का मालिक कौन ?

मार्क रंडोल्फ और रीड हैस्टिंग्स

नेटफ्लिक्स क्या चीज है ?

नेटफ्लिक्स एक OTT प्लेटफार्म है जहां पर आप लोग Films वेब सीरीज देख सकते हैं

नेटफ्लिक्स किस देश का एप्लीकेशन है ?

यूनाइटेड स्टेट अमेरिका

Netflix का इस्तेमाल फ्री में कैसे करें ?

नेटफ्लिक्स आप लोगों को 1 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है

नेटफ्लिक्स का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि नेटफ्लिक्स क्या होता है, कैसे करे डाउनलोड | Netflix Kya hai Download Kaise kare  अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment