Never Give Up Meaning In Hindi | नेवर गिव अप का असली मतलब क्या है

आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं नेवर गिव अप का मतलब क्या होता है यानी कि Never Give Up Meaning In Hindi अगर आप लोग मोटिवेशनल वीडियो देखते हैं या किसी ऐसे इंसान की वीडियो देखते हैं जो अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा सक्सेस है जिसके पास बहुत पैसा है उसके मुंह से आप लोगों ने Never Give Up शब्द जरूर सुने होंगे

अगर मैं आप लोगों को Never Give Up का सिंपल मतलब बताऊं तो होता है कभी हार मत मानो या फिर हार मत मानो अगर आप लोग कोई काम कर रहे हो उसमें आपको असफलता मिल रही है तब भी आप लोग उस काम में जुटे रहो क्योंकि आपको एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलेगी हमें कभी भी हार नहीं मानना चाहिए ।

Never Give Up Meaning In Hindi | Never Give Up का मतलब क्या होता है

Never Give Up का मतलब कभी हार मत मानो या कभी हार नहीं मानना चाहिए होता है Never Give Up Meaning In Hindi इसका मतलब होता है कभी हार मत मानो जो कि एक बहुत ही Popular शब्द है अगर किसी इंसान को कोई काम बहुत ज्यादा कठिन लगता है तो उसके दोस्त रिश्तेदार या माता-पिता

Never Give Up Meaning In Hindi  नेवर गिव अप का असली मतलब क्या है

उसका उत्साह बढ़ाने के लिए नेवर गिव अप यानी कि कभी हार मत मानो जैसे शब्द का प्रयोग करते हैं और इसीलिए तीन अक्षर से बनाया शब्द बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है

Never Give Up का अर्थ क्या होता है ?

Never Give Up का अर्थ होता है अगर कोई इंसान किसी कठिन कार्य को कर रहा है और उसका मनोबल बढ़ाना है तो आप लोग नेवर गिव अप यानी की कभी हार मत मानो जैसे शब्द उसे बोल सकते हैं जब वह इस शब्द को याद करेगा तो और ज्यादा मेहनत करने लगेगा तीन अक्षर से बना शब्द Never Give Up एक Motivation Words है

Never Give Up का प्रयोग कब किया जाता है ?

Never Give Up का प्रयोग आप लोग किसी को Motivation या फिर उत्साह प्रशासन बढ़ाने के लिए कर सकते हैं अगर कोई व्यक्ति बोल रहा है कि यह कार्य मुझसे नहीं हो पाएगा मैं इसमें Fail हो जाऊंगा तो आपको उसे Never Give Up यानी कि कभी हार मत मानो जैसे शब्द बोलना है इससे उसका मन अपने लक्ष्य के प्रति और भी ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और उसमें कार्य करने की ऊर्जा आ जाएगी

Never Give Up का संवाद से बने कुछ वाक्य

अगर आप लोगों को यह पता नहीं है किन्हीं बरगी वक्त शब्द का प्रयोग कहां किया जाता है तो आप लोग चाहे इस शब्द के बारे में जितना पता करने वह जानकारी किसी काम की नहीं है चलिए मैं आपको उदाहरण के तौर पर बताता हूं कि नेवर गिव अप शब्द का प्रयोग कब किया जाता है ।

राहुल – मुझे आगे चलकर Businessmen बनना है और अरबों रुपए कमाने हैं

सुरेश – एक सफल बिजनेसमैन बनना इतना आसान नहीं है इसमें बहुत मेहनत और दिमाग लगता है और Creativity भी होनी चाहिए

राहुल – लेकिन मैं बहुत जल्द अपना खुद का बिजनेस शुरू करने वाला हूं और मैंने सारी तैयारी कर ली है Funding भी मिल गया है

सुरेश – भाई एक बार और सोच लो तुमने अपनी पूरी पढ़ाई भी नहीं खत्म की है

राहुल – कोई बात नहीं मैं अपना खुद का बिजनेस शुरू करने जा रहा हूं Never Give Up यानी मैं कभी हार नहीं मानूंगा अगर इस बार फिर होता हूं तो अगली बार फिर कोशिश करूंगा कभी ना कभी Success को जरूर हासिल करूंगा

Never Give Up जैसे कुछ और मिलते जुलते शब्द

Never Quit On Your Goal ( अपना लक्ष्य या सपना कभी मत छोड़ो )

Do No Quit ( मत छोड़ो )

Don’t Stop ( रुको मत )

Keep Doing ( करते रहो )

Never Give Up Fighting ( लड़ना कभी के छोड़ो )

Never Give Up Hope ( उम्मीद कभी मत छोड़ो )

Do Again And Again ( बार बार करो )

I Will Never Give Up Meaning In Hindi

इस शब्द का हिंदी में अर्थ होता है कि मैं कभी हार नहीं मानूंगा यानी कि एक इंसान खुद को समझा रहा है कि मैं जो काम कर रहा हूं अगर मैं उस में असफल हो रहा हूं तो मुझे कभी भी हार नहीं मानना है उस काम को करते रहना है और एक न एक दिन में सफलता जरूर हासिल कर लूंगा इसे कहते हैं Self Motivation यानी कि खुद का उत्साह बढ़ाना

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Never Give Up Meaning In Hindi | नेवर गिव अप का असली मतलब क्या है अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment