नमस्कार दोस्तों इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप लोग अपने मोबाइल में नया जीमेल अकाउंट को बना सकते हो आज के समय में Gmail Account हम लोग के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी हो गया है और यह हर फोन में पाया जाता है लेकिन कुछ लोग इसका अकाउंट नहीं बना पाते हैं जिनसे की उनका प्ले स्टोर नहीं चल पाता है तो आज के इस लेख में मैं आपको यही सिखाने वाला हूं पूरा जरूर पढ़िए गा
Table of Contents
जीमेल अकाउंट क्या है | what is Gmail account
सबसे पहले हम लोग समझते हैं कि जीमेल अकाउंट क्या होता है और Gmail एक अकाउंट का क्या काम होता है सारी जानकारी आपको मिलेगी पूरा जरूर पढ़िएगा
Gmail Account आपके फोन में पहले से दिया हुआ रहता है बस इसे आप को खोलना रहता है अपना पर्सनल जानकारी देकर जीमेल अकाउंट से आप लोग किसी के पास भी मेल कर सकते हैं जैसे कि अगर कोई पर्सनल पीडीएफ फाइल भेजना हो या फिर कोई फोटो भेजना हो तो आप लोग जीमेल के जरिए भेज सकते है यह बहुत उपयोगी है
जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल आज के समय में करोड़ों लोग कर रहे हैं खासकर की बड़ी-बड़ी कंपनियां जो अपने वर्कर को किसी भी प्रकार का संदेश देने के लिए या फिर सैलरी से जुड़ी कोई भी जानकारी देने के लिए इसका इस्तेमाल करती हैं आइए जानते हैं कि कैसे आप लोग जीमेल पर अकाउंट बना सकते हो नया
न्यू नया जीमेल अकाउंट बनाएं | new Gmail Account Create Account
सबसे पहले आपके मोबाइल पर कहीं जीमेल का एप्लीकेशन दिया रहेगा उसे आप लोगों को खोज लेना है
1• सबसे पहले जीमेल को ओपन करना है और नीचे create account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है
2• उस पर क्लिक करने के बाद आप लोगों से आपका first name or last name मांगेगा आप लोगों को नाम डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
3 • उसके बाद आप लोगों से आपका birthday or gender पूछेगा आप लोगों को उसे भरकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
4• और तब आप लोगों से वह mobile number मांगेगा आपको भरकर के Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
5 • और उसके बाद वह आप लोगों से एक Gmail address Pick करने के लिए बोलेगा जो भी आपको अच्छा लगे आप को सिलेक्ट कर लेना है
6 • उसके बाद आप लोगों से यह एक Password डालने के लिए बोलेगा आपको वो डालकर Next कर देना है आपका अकाउंट Successfully Create हो जाएगा
जीमेल किस प्रकार से उपयोगी है | Benefit And Use of Gmail Account
आज के समय में जीमेल अकाउंट का बहुत ही महत्वपूर्ण इस्तेमाल है जैसे कि मैं आपको एक एक करके नीचे बताता हूं
प्ले स्टोर [ Play Store ]
जब आप जीमेल अकाउंट खोल लेंगे तो उसी की मदद से आप अपना प्ले स्टोर भी खोल सकते हैं वहां पर आपको तरह-तरह के एप्लीकेशन और गेम मिलेंगे जब आपका जीमेल अकाउंट खुल जाएगा तो उसी से
यूट्यूब [ YouTube ]
आप लोग अपना YouTube भी खोल सकते हैं जिस पर आपको अच्छी-अच्छी वीडियो देखने के लिए मिलेगा अगर आप इस पर वीडियो बनाएंगे और ज्यादा सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो आप इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं घर बैठे
जॉब फार्म अप्लाई [ job apply ]
जब आप किसी बड़ी कंपनी में काम करने के लिए इंटरव्यू देकर आते हैं तो जब आपका सिलेक्शन हो जाता है तब आपको जीमेल से ही कांटेक्ट किया जाता है
जीमेल के और भी बहुत सारे इस्तेमाल है जिन्हें पूरी दुनिया करती है जीमेल आपको कैसा लगता है क्या आप लोगों ने इसका इस्तेमाल किया है मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा
और भी पढ़े …
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023
2 step verification क्या होता है
Jio phone Me Free Fire Kaise Khele
आईपीओ क्या होता है | What is IPO
गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे
उम्मीद करता हूं दोस्तों की आप लोगों को नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाए 2021 | New Gmail Account Create in Mobile Phone लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा धन्यवाद अगर आपका कोई भी सवाल हो तो मुझे नीचे कमेंट जरूर करें या फिर कोई सुझाव Comment और Share करे