नमस्कार दोस्तों आज के इस Artical में हम लोग बात करने वाले हैं Nifty50 के बारे में और Bank Nifty के बारे में आप लोगों ने YouTube पर ऐसे बहुत सारे Videos देखे होंगे जहां पर ऐसा बताया जाता है
कि कुछ लोग Nifty और बैंक निफ्टी से रोजाना 10 से ₹15000 कमा रहे हैं आखिरकार यह सब लोग पैसे कैसे कमाते हैं और हम लोग कैसे nifty50 और बैंक निफ़्टी से पैसे कैसे कमा सकते हैं जानने के लिए हमारे साथ पूरा जरूर बने रहिएगा
निफ्टी 50 क्या है | What is Nifty 50 in Hindi
जब भी कोई शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में पैसा लगाता है तो उसे सबसे पहले निफ्टी 50 देखने को मिलता है तो आखिर कर Nifty 50 क्या है चलिए सबसे पहले मैं आप लोगों को बताता हूं मैं आप लोगों को जितना हो
सकेगा उतना अच्छा और आसानी से समझाने की कोशिश करूंगा दोस्तो Nifty 50 NSE में लिस्टेड टॉप 50 कंपनियों का एक इंडेक्स होता है यानी कि nifty50 के अंदर 50 भारत की सबसे बड़ी कंपनियां लिस्ट रहेंगी
अगर आप लोग share market में trading करते हैं तो आप लोगों को Nifty 50 के बारे में जरूर पता होगा जब आप लोग nifty50 में पैसा लगाएंगे तब यानी कि आप लोग उन 50 कंपनियों में पैसा लगाए हैं क्योंकि nifty50 के अंदर ही वह 50 कंपनियां List रहती हैं
अगर आपको लगता है कि Nifty 50 नीचे गिरेगा तो आपको PUT का Option खरीदना है अगर आपको लगता है कि ऊपर जाएगा तो Call का ऑप्शन खरीदना है और आपको फायदा नुकसान इसी से होता है
बैंक निफ्टी क्या होता है | Bank Nifty Kya hai in Hindi
दोस्तों मैंने आप लोगों को Nifty 50 के बारे में तो समझा दिया है कि यह क्या होता है और इससे पैसा कैसे कमाया जाता है अब अगर आप लोग उसी के बगल में देखेंगे तो आप लोगों को Bank Nifty का भी Option दिखाई देता है अब मैं आप लोगों को इसका मतलब बताता हूं और यह भी बताऊंगा कि आप लोग बैंक निफ़्टी से पैसा कैसे बना सकते हैं घर बैठे अपने Smartphone के जरिए
अगर मैं आप लोगों को बताऊं कि बैंक निफ़्टी क्या होता है तो आप लोग समझ लीजिए की जब आप लोग Treding करेंगे Bank Nifty में तो इसका यह मतलब है कि आप लोग बैंक के जरिए Tred कर रहे हैं यानी कि बैंक निफ्टी के अंदर भारत के 12 सबसे बड़े बैंक List रहते हैं
Bank Nifty में कौन कौन से 12 बैंक कंपनियां इंडेक्स ( List ) है
दोस्तों अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि बैंक निफ्टी के अंदर भारत के कौन-कौन से 12 बैंक लिस्ट है तो आप लोगों को पूरा नाम नीचे दिख जाएगा
State Bank of India
RBL Bank
Axis Bank
Bandhan Bank
Bank of Baroda
HDFC Bank
ICICI Bank
IDFC first bank
INDUSIND Bank
Kotak Mahindra Bank
Punjab National Bank
federal Bank
निफ़्टी बैंक में ट्रेडिंग कैसे करें | Nifty Bank Se Paisa kaise kamaye 2023
दोस्तों अगर आप लोग बैंक निफ्टी से पैसा कमाना चाहते हैं या उसमें trading करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को न्यूज़ और समाचार पर ध्यान देना होगा अगर आप लोगों को लगता है कि आज कुछ बैंक जैसे कि एचडीएफसी बैंक या फिर एसबीआई बैंक नीचे गिर रहा है तो आप लोगों को PUT का Option खरीदना है

वहीं अगर आप लोगों को यह लगता है कि Nifty Bank के अंदर जितनी भी कंपनियां हैं अगर वह लोग Profit में चल रही हैं तो आप लोगों को भी बैंक निफ्टी में कॉल का ऑप्शन Buy करना है अगर आप लोगों को इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप लोग YouTube पर Video देख सकते हैं कि Trading कैसे शुरू करें
Nifty 50 Ka Full Form kya hota hai
Nifty का Full Form नेशनल फिफ्टी होता है यानी की Nifty 50
Nifty 50 या Bank Nifty में पैसा कैसे निवेश करे 2023
दोस्तों अगर आप लोग nifty 50 में या Bank Nifty में पैसा लगाना चाहते हैं यानी की intraday trading करना चाहते हैं और अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आप लोगों को क्या-क्या करना पड़ेगा और किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी तो चलिए मैं आप लोगों को नीचे बताता हूं
• Nifty 50 या Bank Nifty में पैसा निवेश करने के लिए आप लोगो को एक डीमेट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी
• Nifty 50 या Bank Nifty में पैसा लगाने से पहले आप लोगों को इसके बारे में पूरी तरीके से जानकारी इकट्ठा कर लेना चाहिए
• जब आप लोगों के पास खुद का डीमेट अकाउंट हो जाएगा उसके बाद आप लोग शेयर बाजार में पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं
इसे भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
आज आप लोगों ने क्या सीखा
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है कि Nifty 50 और BankNifty का मतलब क्या होता है 2023 अगर आप लोगों को यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करिएगा
अगर आप लोग मुझसे किसी भी Article को लेकर सवाल पूछना चाहते हैं या मुझसे contact करना चाहते हैं तो नीचे आप लोगों को मेरे वेबसाइट का Contact US का पेज दिखेगा उस पर Click करें