No Service Validity Means in VI in Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी मोबाइल फोन का उपयोग तो करते ही होंगे अगर आप लोग मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं और आपके पास VI की sim है तो आप जब रिचार्ज करने जाते होंगे No Service Validity के बारे में लिखा आता है मैं जानता हूं कि आप पहले नहीं लिखा हुआ आता था 

लेकिन जब से हमारी भारत टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को चेंज किया है उसके बाद से ही यह प्रॉब्लम काफी ज्यादा लोग फेस कर रहे हैं और उन्हें यह नहीं समझ में आता कि इसका मतलब क्या है और वह जो रिचार्ज करना चाहते हैं वह करें या नहीं करें उन्हें यह डर लगा रहता है 

कि अगर वह व्यक्ति रिचार्ज कर लेगा तो उसके बाद वह रिचार्ज उनके फोन में चलेगा या नहीं चलेगा आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से 

No Service Validity means in hindi मैं जानकारी देने वाला हूं जिसके बाद से आपको जो भी प्रॉब्लम सफेद करनी पड़ रही है वह फिर नहीं करनी पड़ेगी आप आसानी से अपना मन पसंदीदा रिचार्ज कर पाएंगे और फोन का लाभ उठा पाएंगे

तो आइए दोस्तों अब मैं आपको यह बताता हूं कि No service validity होता क्या है यह बताने से पहले मैं आपको एकदम पहले ही क्लियर कर देता हूं कि इस आर्टिकल को लिखने के लिए हमने काफी ज्यादा रिसर्च करी है जिससे कि हम आपके लिए सही जानकारी ला सके और आप को एकदम अच्छे से समझा सके उसके बाद आपको कोई भी परेशानी नहीं उठानी पड़े

● No Service Validity Means in Hindi (2023)

दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि यह होता क्या है No Service Validity का मतलब होता है कि जैसा कि मान लीजिए आप जब पहले रिचार्ज कराते थे तब आपके वहां पर ऐसी कुछ चीजें नहीं लिखी हुई थी लेकिन जब टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल फोन के रिचार्ज को चेंज किया 

No Service Validity Means in VI in Hindi

उसके बाद से यह सब लोगों के सामने परेशानियां आने लगी पहले जवाब रिचार्ज करने जाते थे जो आपको रिचार्ज चाहिए था अब उसे लेते थे और उसका उपयोग बड़ी आसानी से किया करते थे लेकिन टेलीकॉम नेटवर्क मैं चेंज है और अपने नेटवर्क के पैसे बढ़ा दिए जिससे कि वह कुछ पैसा कमा सकें

अगर हम आसान शब्दों में समझ ना चाहे No Service Validity यह क्या होता है जब आपकी मोबाइल सिम में रिचार्ज खत्म हो जाता है उसके बाद आप रिचार्ज करने जाते हैं और वहां पर आपको पूछा जाता है कि कौन सा रिचार्ज करना है अगर आप No Service Validity वाला रिचार्ज कर आते हैं 

तो इसके अंतर्गत जो आपकी सिम है उसको वैलिडिटी नहीं दी जाती है अगर कोई आपकी पहले की रिचार्ज वैलिडिटी चल रही होगी तो उसके अंतर्गत यही चार्ज होगा उदाहरण के तौर पर समझ लीजिए कि अगर आपको रिचार्ज कराते हैं उसके लिए आपको दो चीजों की जरूरत है एक तो सिम की वैलिडिटी की 

और सिम के रिचार्ज की कुछ रिचार्ज plan ऐसे होते हैं जिसके अंदर हमें साथ में ही वैलिडिटी दी जाती है (validity) इसका मतलब होता है कि आपकी सिम कब तक चलेगी अगर आप भी सिम में वैलिडिटी प्लान नहीं है तो आपने अगर कोई No Service Validity

वाला रिचार्ज कराया हुआ है तो आप कब रिचार्ज किसी भी काम का नहीं रहेगा आप अगर आपको किसी भी व्यक्ति से बात करनी है अगर आप अपने मोबाइल फोन में रिचार्ज चाहते हैं उस रिचार्ज कम उपयोग कर सके तो उस रिचार्ज की वैलिडिटी होना बहुत ही आवश्यक होती है

आइए मैं आपको अब उदाहरण के तौर पर समझाता हूं मान लीजिए आपके पास जिओ की सिम है जिओ की सिम के अंदर आप 235 का रिचार्ज कराते हैं और उसके बाद आपको 1 महीने का रिचार्ज जिसके अंदर आप अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं 

1.5 जीबी डाटा रोजाना का उपयोग कर सकते हैं और तो s.m.s. प्रतिदिन उपयोग कर सकते हैं लेकिन मान लीजिए अगर मैं यह रिचार्ज नहीं करा कर सिर्फ ₹60 का रिचार्ज करा था तो उसके बाद मुझे सिर्फ ₹50 की बैलेंस देखने को मिलता उस बैलेंस की वैलिडिटी नहीं होती वह सिर्फ एक रिचार्ज हो जाता लेकिन अब उससे बात नहीं कर सकते आपको अपने रिचार्ज के लिए वैलिडिटी होना बहुत ही आवश्यक है

• No Service Validity एक ऐसा रिचार्ज होता है जिसके अंदर आपको टेलीकॉम कंपनी  द्वारा कोई भी वैलिडिटी नहीं मिलती

आजकल के समय में हमारी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा कई सारे रिचार्ज निकाले गए लेकिन जो कि अनलिमिटेड प्लांस होते हैं उसके साथ आपको वैलिडिटी प्लान भी देखने को मिल जाता है जो कि उसे रिचार्ज के अंदर होता है लेकिन आप अगर कोई ₹10 ₹20 ₹30 ₹40 ₹50 ₹60 तक रिचार्ज कराते हो या

 मतलब ऐसा रिचार्ज चलाते हो जिसकी वैलिडिटी ना हो तो वह रिचार्ज आपके कुछ काम का नहीं रहेगा अगर कोई पहले से वैलिडिटी चलती आ रही होगी तो यह रिचार्ज काम आ जाएगा अगर आपके कोई सिम बहुत ही ज्यादा समय से बंद है 

तो उसके अंदर पहले आपको वैलिडिटी प्लान का रिचार्ज करना पड़ता है उसके बाद ही आप कोई नार्मल रिचार्ज करते हैं जो आप के बात करने के लिए उपयोग होता है वह रिचार्ज तभी काम करता है अगर आप डायरेक्ट कॉल वाला रिचार्ज कर देंगे तो वह रिचार्ज कोई भी काम नहीं आने वाला है

● Recharge वैलिडिटी कितने प्रकार की होती है

 मैंने आपको No Service Validity बारे में तो अच्छे से समझा ही दिया है लेकिन मुझे आपको अच्छी तरीके से तभी समझ में आएगा जब आप जान लेंगे की वैलिडिटी कुल कितने प्रकार की होती है हमारे भारत की टेलीकॉम कंपनियों ने कई सारी सर्विस वैलिडिटी निकाली गई जो कि कुछ इस प्रकार है

•NA Service Validity

•No Service Validity

•Service Validity

•Existing Service Validity

तो आइए हम हम जानते हैं कि इन सब वैलिडिटी के बारे में

●NA SERVICE VALIDITY

जो एक ऐसी वैलिडिटी होती है जिसका मतलब होता NA= NOT APPLICIABLE यानी कि एक ऐसा रिचार्ज जिसको आप कराने के बाद आपको कोई वैलिडिटी नहीं दी जाती है जो रिचार्ज आपको कई सारी टेलीकॉम कंपनी में देखने को मिल जाएंगे जैसे कि  

Jio airtel vi आदि टेलीकॉम नेटवर्क में आपको यह रिचार्ज देखने को मिलेंगे जिसमें आपको बिल्कुल भी वैलिडिटी नहीं दी जाती है मुझे यह मालूम है कि आप तो यह सोच रहे होंगे कि यह वैलिडिटी कब से शुरु हो गई लेकिन मैं आपको बता दूं टेलीकॉम कंपनियों ने पैसा कमाने के लिए कुछ नए रूल्स निकाले हैं 

जिससे कि वह कुछ ज्यादा पैसा कमाता है पहले हमें ऐसा नहीं मसाला पहले आप अगर 10 या 20 30 40 ₹50 तक का भी कूपन या कोई रिचार्ज करवा देते तब आपको लाइफटाइम की वैलिडिटी मिलती थी लेकिन टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी चालाकी दिखाकर कुछ 

ऐसा कर दिया है जिसके लिए फॉर्मेलिटी का रिचार्ज अलग करना पड़ता है और रिचार्ज जो कॉल क्यों नहीं होता है उसको आप को अलग करना पड़ता और कुछ रिचार्ज ऐसे भी देखने को मिल जाएंगे जिसके अंतर्गत यह दोनों चीजें शामिल होगी लेकिन वह रिचार्ज के पैसे ज्यादा होंगे |

● NO SERVICE VALIDITY

जो एक ऐसा रिचार्ज है जो कि NA SERVICE VALIDITY किधर ही होता है इसमें कुछ ज्यादा अंतर नहीं नो सर्विस वैलिडिटी के अंदर आपको वैलिडिटी रिचार्ज कराना बहुत ही आवश्यक होता है अगर आप किसी व्यक्ति या किसी से भी बात करना चाहते हैं 

इंटरनेट का प्रयोग करना चाहते हैं तब आपके मोबाइल फोन के अंदर वैलिडिटी का रिचार्ज होना ही आवश्यक है अगर यह रिचार्ज नहीं होगा तो आप किसी से भी बात नहीं कर पाएंगे नो सर्विस एबिलिटी और एनी सर्विस वैलिडिटी के अंदर कुछ ज्यादा अंतर नहीं है अगर आप बहुत ज्यादा कंफ्यूज हो रहे हैं तो पहले मैं आपको इन दोनों के बीच में अंतर समझा देता हूं

• NO SERVICE VALIDITY ~ मैं आपको बताना चाहूंगा इस रिचार्ज के अंदर आपको कोई भी वैलिडिटी नहीं मिलती है लेकिन अगर आपने कोई रिचार्ज कराया हुआ है वह ऑटोमेटिक रूप से उसके समय अंत होने तक जो उसका 

टाइम पीरियड होगा उसके बाद वह रिचार्ज ऑटोमेटिक आपके मोबाइल फोन से खत्म हो जाएगा चाय आपने यूज़ किया हो नहीं किया होगा उससे टेलीकॉम कंपनी को कोई लेना-देना नहीं है लेकिन आपका  नो सर्विस वैलिडिटी वाला रिचार्ज है वह अपने अपना खत्म हो जाएगा

NA SERIVICE VALIDITY ~  यह प्लान कुछ अलग है साले अंतर तो नहीं है लेकिन सिर्फ इतना ही अंतर है कि अगर आप यह रिचार्ज करवाते हैं तो यह रिचार्ज आपके साथ बहुत टाइम तक रहता है जब तक आप इसका उपयोग नहीं करते

जैसा कि मैं आपको बता दूं दोनो रिचार्ज करना आपको वैलिडिटी प्लान करवाना बहुत ही आवश्यक है आजकल के जमाने में बहुत ही ज्यादा जरूरी हो चुका है बिना वैलिडिटी रिचार्ज कि आप किसी भी व्यक्ति या किसी से भी बात नहीं कर सकते इंटरनेट का प्रयोग नहीं कर सकते

● SERVICE VALIDITY

पुजारी कैसा रिचार्ज होता है जिसके अंदर आपको वैलिडिटी और जो रिचार्ज है वह एक साथी देखने को मिलता है आपको एक रिचार्ज के लिए अलग से वैलिडिटी प्लान नहीं करवाना है और अलग से कोई रिचार्ज नहीं करवाना है एक ही रिचार्ज के अंदर आपको वैलिडिटी 

और रिचार्ज दोनों देखने को मिलेगा या अलग-अलग सिम में अलग-अलग रिचार्ज देखने को मिलता है जैसे कि जियो से मैं आपको ₹25 के रिचार्ज के अंदर 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है जिसके अंतर्गत आप प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा का उपयोग कर सकते हैं तो एसएमएस प्रतिदिन भेज सकते हैं और अनलिमिटेड कॉल किसी से भी कर सकते हैं

इन्हे भी पढ़े 

रिच डैड पुअर डैड बुक समरी इन हिंदी
शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें 2023 में
कहानी लिखने का नियम क्या है हिंदी में
बीमा क्या है और कितने प्रकार का होता है
घर से चूहे भगाने के 10 आसान तरीके

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको जानकारी दी है की No Service Validity Means in VI in Hindi मैं क्या होता है अब आप जब भी रिचार्ज करवाए तब आप नीचे प्लेन की वैलिडिटी जरूर देखेगा

अगर आपको कुछ नहीं समझ में आया है आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं और आपको अगर हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं क्या पता उन्हें मदद हो जाए धन्यवाद |

Leave a Comment