दोस्तों जब भी कभी आप लोग शेयर मार्केट की बात सुनते हैं तो उसमें आप लोग एनएसई और बीएससी का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि भारत का शेयर बाजार एनएसई और बीएसई के ऊपर ही निर्भर रहता है आज मैं आप लोगों को यह बताऊंगा NSE Kya Hota Hai और BSE Kya Hota Hai अगर आप लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी पता करना है तो मेरे साथ पूरा बने रहे
दोस्तों NSE और BSE एक दूसरे से बहुत ज्यादा अलग है लेकिन इनका काम एक ही प्रकार का होता है यह दोनों भारत का Stock Exchanges है आज के इस Post में मैं आप लोगों को NSE और BSE के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाला हूं
बीएसई क्या है | BSE Kya Hai
बीएससी की स्थापना 1857 में हुआ था और इसकी शुरुआत प्रेमचंद्र रायचंद ने देसी Share और ब्रोकर स्टॉक एसोसिएशन के रूप में किया था आज के समय में BSE के चेयरमैन सेठूरामन रवि है 1957 के बाद भारत सरकार ने सिक्योरिटी कॉन्ट्रैक्ट रेगुलेशन एक्ट 1956 के अंतर्गत इसे भारत की सबसे बड़ी और सबसे प्रमुख Exchange के रूप में मान्यता दे दी

पहले के समय में BSE में Online Treding नहीं था लेकिन 1995 आते-आते इसमें Online Treding भी शुरू हो गया और इसका पहले के समय में क्षमता 8 Million था लेकिन 2017 आते-आते यह 2 बिलियन से अधिक हो गया Bombay Stock Exchange को एशिया का सबसे पहला Stock Market के रूप में जाना जाता है
एनएसई क्या है | NSE Kya Hai
एनएसई का मतलब होता है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और इसकी स्थापना 1992 में हुई थी इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है NSE आधुनिक तकनीकी में सबसे बड़ी Stock Exchange है और इसमें लगभग 16 सौ से भी अधिक Company Listed है NSE का पूरे दुनिया में ग्लोबल Ranking आ रहा है और भारत की आर्थिक पूंजी में NSE का बहुत बड़ा योगदान है
NSE का इंडेक्स Nifty 50 है जिसका मतलब है कि इसमें 50 India की TOP कंपनी लिस्टेड है जब निफ्टी का Performance सही रहता है उसी के आधार पर NSE कैसा रहेगा उसका Performance निर्धारित किया जाता है
NSE का पूरा नाम | NSE Full Form in Hindi
NSE का पूरा नाम National Stock Exchange है जिसका हिंदी में पूरा नाम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड है
BSE का पूरा नाम | BSE Full Form in Hindi
बीएसई का पूरा नाम नाम Bombay Stock Exchange है जिसे हम लोग हिंदी में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज कहते हैं जो मुंबई में स्थित है
बीएसई और एनएसई में अंतर | Difference Between BSE and NSE
वैसे तो दोस्तों Bombay Stock Exchange और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज प्राइवेट लिमिटेड दोनों ही इंडिया Capital Market का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इन दोनों कंपनियों में रोजाना हजारों ब्रोकर्स Share खरीदते हैं बेचते हैं ट्रेडिंग करते हैं यह दोनों कंपनियां ही सेबी रजिस्टर्ड है अगर आप लोग Bombay Stock Exchange और National Stock Exchange में अंतर जाना चाहते हैं तो अंत तक पढ़े हैं ।
1• बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 1875 में स्थापित किया गया था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 1992 में स्थापित किया गया था
2• नेशनल स्टाक एक्सचेंज द्वारा उपयोग किए जाने वाला सबसे बड़ा सूचकांक Nifty 50 है जबकि मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के लिए सेंसेक्स है
3• मुंबई स्टॉक एक्सचेंज इक्विटी , म्यूच्यूअल फंड्स Currency मुद्राओं को ज्यादा प्रमोट करता है जबकि एनएसई Equity And Trading डेट और करेंसी को ज्यादा बढ़ावा देता है
FAQ
भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है ?
भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज Bombay Stock Exchange है जिसे हम लोग BSE बोलते है
NSE में कितनी कंपनियां है ?
NSE में कुल 50 कंपनियां शामिल है जिन्हें हम लोग nifty50 कहते हैं
BSE में कितनी कंपनियां है ?
BSE में कुल 30 कंपनियां शामिल हैं
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि NSE और BSE क्या है दोनो के बीच का अंतर | NSE And BSE in Hindi अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें