हेलो गूगल मेरा नाम क्या है | Google Mera Naam Kya hai

नमस्कार दोस्तों आज के समय में गूगल की Technology कितनी ज्यादा फास्ट हो गई है इसके बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे अगर हम लोगों को कुछ भी Download करना है तो हम लोग Google पर जाते हैं या अगर किसी सवाल का जवाब हमें नहीं पता है तब भी हम उसे गूगल पर सर्च करते हैं लेकिन क्या आप लोग जानते हैं गूगल हमारी Personal Information भी दे सकता है जैसे कि अगर आप

गूगल से पूछते हैं Mera Name Kya hai तो वह आप लोगों को बता देगा लेकिन उसके लिए आपको कुछ सेटिंग करना पड़ेगा जो मैं आपको नीचे बताऊंगा ठीक इसी प्रकार लोग गूगल से और भी बहुत सारे सवाल पूछते हैं जैसे कि गूगल मेरा नाम क्या है , Google Mera Birthday Kab hai इस तरह के बहुत सारे सवाल तो चलिए मैं आपको बताता हूं आप ऐसा कैसे कर सकते हैं Google जो भी बताएगा आपको सही बताएगा

गूगल मेरा नाम क्या है | Google Mera Naam Kya Hai

दोस्तों अगर आप लोग गूगल से पूछते हैं कि Hey Google Mera Naam Kya hai तो Google सही-सही बता देता है कि आपका नाम क्या है तो आप लोग बहुत ज्यादा आश्चर्यचकित हो जाते हैं चलिए मैं आपको बताता हूं कि Google आपका नाम कैसे बता पाता है कैसे पता है Google को कि आपका नाम क्या आप लोगों के फोन में पहले से ही Google Assistant

नाम का एक Application Activate और Install रहता है जब आप लोग उस पर Click करके पूछते हैं कि मेरा नाम क्या है तो वह तुरंत आपका नाम बता देता है इसके पीछे का कारण यह है कि जब आप लोग अपना Gmail Account बनाते हैं तो उसमें आप लोग अपना नाम डालते हैं और Google Assistant गूगल का ही Product है इसीलिए वह आपके Gmail का नाम पढ़कर आपको तुरंत बता देता है कि आपका नाम क्या है

हम Google को अपना नाम कैसे बताएं | Google Mera Naam Kya hai Btao

दोस्तों Google आपका नाम ऐसे ही नहीं बता देता है वह सबसे पहले आपके Gmail ID पर जाता है और पड़ता है वहां पर आप लोगों ने अपना नाम क्या रखा है और उसके बाद वह तुरंत आ कर आपको बता देता है अगर आप लोग Google को यह बताना चाहते हैं कि आपका नाम क्या है जब आप लोग एक बार Google को बता देंगे और उसके बाद जब भी आप लोग पूछेंगे तो Google तुरंत बता देगा आपका नाम क्या है

चलिए मैं आपको बताता हूं आप लोग गूगल को अपना नाम कैसे बता सकते हैं और उसके बाद Google Activate हो जाएगा आपका नाम कभी भी बता सकता है ।

1• सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल के बीच वाले Bottom पर Press करना है और Google Assistant को Open कर लेना है

2• उसके बाद Google से आपको पूछना है की Mera Naam Kya hai उसके तुरंत बाद Google आपको आपका नाम बता देगी

3• तो अगर आपको अपना नाम बदलना है तो Google Assistant से आपको बोलना है गूगल मेरा नाम बदल दो उसके बाद Google Assistant आप से पूछेगा कि मैं आपको क्या कह कर बुलाऊं

4• तो आपको वही नाम बोलना है जो आप चाहते हैं कि Google आपको कह कर बुलाए जैसे वह नाम बोलेंगे Google अपने अंदर वह नाम Save कर लेंगे और जब आप लोग गूगल से पूछेंगे कि Google मेरा नाम क्या है तब आपको वह नाम बता देगी

गूगल तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो | Google Tum Kya Kar Sakte ho

दोस्तों अगर आप लोग Google Assistant से पूछेंगे कि तुम मेरे लिए क्या कर सकती हो तो वह बोलेगी आप जो बोलो यानी इससे साफ पता चलता है कि आप जो भी बोलेंगे Google assistant से वह आपके लिए काम कर सकती है चलिए इसकी जानकारी मैं आपको विस्तार पूर्वक नीचे बताता हूं ।

1• Google Call & Massage : दोस्तों Google Assistant की मदद से आप लोग किसी के पास Call & Massage भी कर सकते हैं जैसा कि अगर आप लोगों ने अपने पापा का Number पापा जी लिखकर सेट किया है तो आपको गूगल असिस्टेंट से करना है Google Papa Ji Ke Pass Call Karo इतना सुनते ही Google Call कर देगा या आप लोग मैसेज भी कर सकते हैं

2• Set A Alarm & Remainder : Google Assistant की सहायता से आप लोग Alarm भी सेट कर सकते हैं बस आपको Google Assistant ओपन करके बोलना है ( गूगल सुबह 5:00 बजे का अलार्म लगाओ ) और Google तुरंत अलार्म लगा देगी अगर आप लोग  कोई काम करने वाले हैं और चाहते हैं Google आपको याद दिला दें तो आपको Assistant से बोलना है ( गूगल मुझे 2:00 बजे याद दिला देना की मीटिंग है ) उसके बाद गूगल आपको याद दिला देगी Notification की मदद से

3• Open Any Application : दोस्तों अगर आप लोग चाहते हैं कि आप लोग जो भी Application बोले Google उसे तुरंत Open कर दे तो इसके लिए आप लोगों को Google Assistant पर जाना होगा और बोलना है ( Google Mera YouTube open karo ) गूगल तुरंत आपका YouTube ओपन कर देगी इस तरह से आप किसी भी Application को Open करवा सकते हैं

4• Weather : यदि आप लोग अपने मोबाइल की मदद से यह देखना चाहते हैं कि आपके सहारिया क्षेत्र में मौसम क्या बोल रहा है मौसम की क्या जानकारी है तो आप लोग Google Assistant की मदद से पता लगा सकते हैं आप लोगों को Google पर बोलना है कि मुझे आज के मौसम का जानकारी दो तो Google आपको पूरा कुछ बता देगी

गूगल हमारे बारे में क्या क्या बता सकता है | Google Kya Kya Bta Sakta hai

गूगल मेरे पिता का क्या नाम है ?
गूगल मेरे माता का क्या नाम है?
गूगल मेरे पति का क्या नाम है?
गूगल मेरे पत्नी का क्या नाम है?
गूगल मेरे गांव का क्या नाम है?
गूगल मेरा डेट ऑफ बर्थ क्या है?
गूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है?
गूगल में कौन हूं मेरे बारे में बताओ?
गूगल मेरा पता क्या है ?
गूगल आज के मौसम के बारे में बताओ ?

अगर आप लोग Google से यह सब जानकारी पूछना चाहते हो तो जैसे मैंने आप लोगों को बताया है सबका नाम Google को ऐसे ही आपको बता देना है एक बार जब Google सब नाम Save कर लेगी तो जब भी आप लोग पूछेंगे Google आपको बता देगा तो सबसे पहले यह काम जरूर कर दीजिएगा

FAQ

गूगल की स्थापना कब हुई थी ?

गूगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 को हुई थी अमेरिका में

गूगल के मालिक का क्या नाम है ?

गूगल के मालिक लैरी पेज और सर्जी ब्रिन है

गूगल के सीईओ कौन है ?

गूगल के CEO सुंदर पिचाई है जो कि एक भारतीय हैं

गूगल में कितने कर्मचारी काम करते हैं ?

गूगल में वर्तमान में 2 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि हेलो गूगल मेरा नाम क्या है | Google Mera Naam Kya hai अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *