ओलंपिक खेल क्या है ? और इसका इतिहास | Olympic History In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं Olympic खेल के बारे में अभी हाल ही में हमारे देश के गोल्डब्वॉय नीरज चोपड़ा जापान में हो रहे Olympic में सबसे दूर भाला फेंका था और इसके लिए उन्हें gold medal मिला था जो हमारे देश के लिए बहुत ही खुशी का बात था

लेकिन बहुत सारे लोग यह नहीं समझते हैं कि ओलंपिक क्या है Olympic में कितने गेम होते हैं और Olympic game सबसे पहले कब खेला गया था तो आज के इस article में मैं आपको यही सब information देने वाला हूं तो आप लोग मेरे साथ पूरा जरूर बने रहिएगा

Table of Contents

ओलंपिक खेल क्या है | What is Olympic Sport

Olympic खेल पूरे दुनिया का सबसे बड़ा खेल माना जाता है जिस दिन ओलंपिक का खेल रहता है उससे लगभग 1 साल पहले जितने भी खिलाड़ी रहते हैं वह सब मेहनत करते हैं Olympic खेल में पूरी दुनिया से जितनी भी अलग-अलग प्रकार के खिलाड़ी रहते हैं जैसे कि कोई कुश्ती करने वाला

कोई football खेलने वाला कोई भाला फेंकने वाला इस तरह से जो player रहते हैं वह कड़ी मेहनत करते हैं Olympic में आने के लिए जब वह Olympic में आते हैं और इसमें जीत आते हैं तब उन्हें Gold m दिया जाता है और यह उनके देश के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात होता है इससे दो देश के बीच काफी अच्छा संबंध भी बनता है

ओलंपिक खेल कितने प्रकार का होता है | What Are the Types of Olympic Games

Olympic खेल दुनिया का सबसे बड़ा खेल माना जाता है तो जाहिर सी बात है इसमें बहुत सारी सुविधाएं आपको मिलती है इसमें सबसे पहले खेल रखा जाता है बड़ों के लिए जो खिलाड़ी बहुत साल से मेहनत कर रहे हैं उसमें अपना प्रदर्शन दिखाते हैं और दूसरे नंबर पर youth Olympic का

ओलंपिक खेल क्या है  और इसका इतिहास  Olympic History In Hindi

आयोजन किया जाता है जिसमें कि 8 साल से लेकर 14 साल तक छोटे बच्चे अपना हुनर दिखाते हैं और इसमें विकलांग लोगों के लिए भी बहुत सेवा की जाती है उनके लिए अलग से Paralympic व्यवस्था बनाया गया है जहां पर विकलांग खिलाड़ी अपना हुनर दिखा सकते हैं और इस में भाग ले सकते हैं 

ओलंपिक खेल कब होता है | When is The Olympic Games

Olympic खेल बहुत बड़ा खेल होता है तो इसी शुरू करने में भी बहुत खर्चा लगता है इस Olympic खेल को दो-दो साल के अंतर में रखा जाता है और इसको गर्मी के मौसम में और ठंडी के मौसम में रखा जाता है और यह इसलिए किया जाता है कि जिसे गर्मी का मौसम अच्छा लगे वह गर्मी के मौसम में आ सकता है और जिसे ठंडी के मौसम अच्छा लगता है ठंडी के मौसम में भाग ले सकता है 

ओलंपिक खेल का संचालन किसके द्वारा किया जाता है | Olympic Games are Conducted by

ओलंपिक खेल का संचालन IOC द्वारा किया जाता है और इसका स्थापना सन 30 जून 1984 को फ्रांस देश में किया गया था पेरिस राजधानी में और इस टीम में 103 सदस्य हैं और इसका मेन कार्यालय स्विट्जरलैंड में है और इसके मुख्य अध्यक्ष थामस बॉस हैं जो काफी सालों से इसे संभाल रहे हैं 

ओलंपिक खेल का इतिहास | History of Olympic Games

जब मैंने इंटरनेट पर खोजा तो मुझे पता चला कि ओलंपिक खेल का इंतजार बहुत ज्यादा पुराना है इसे 2800 ईसवी पहले यूनान के देवता जीसस के सम्मान में 776Bc मैं आयोजित किया गया था जिसमें पूरी दुनिया से बहुत बढ़िया-बढ़िया खिलाड़ियों ने भाग लिया था लेकिन

उस समय Olympic में बहुत ज्यादा नियम कानून थी यानी कि पाने के ओलंपिक में सिर्फ पुरुष ही ओलंपिक में भाग ले सकते थे महिलाओं को भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन यह फैसला किसी को मंजूर नहीं था और इस फैसले का बहुत ज्यादा आलोचना किया गया public द्वारा

लेकिन धीरे-धीरे इस फैसले को बदलना पड़ा और इस फैसले में यह बदलाव किया गया कि इस खेल को किसी भी देश से खिलाड़ी आकर खेल सकता है और अपना कर्तव्य और हुनर दिखा सकता है और उसके बाद इसमें यह फैसला किया गया कि पुरुष के साथ-साथ इसमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी अपना हुनर और करतब दिखा सकते हैं यानी कि यह पूरा तरीका से पब्लिक कर दिया गया और उसके बाद इस खेल में करोड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ने लगी

ओलंपिक खेल पहली बार किसके द्वारा और कब खेला गया था | By who and When was the Olympic Games First Played

इस आधुनिक Olympic खेल की शुरुआत पियरे डी कोबरटीन  द्वारा सन 1894 मे यूनान की फेमस stadium ओलिंपिया में शुरू किया गया था और इस खेल में पियरे डी कोबरटीन  दुनिया भर के खिलाड़ियों को निमंत्रण दिया था इस खेल में आने के लिए यह खेल सफल रहा इसमें जितने भी खिलाड़ी भाग लिए थे वह सब खिलाड़ी खेल से बहुत ज्यादा खुश थे जब यह खेल खत्म हो गया उसके 2 वर्ष बाद फिर से इस खेल को 1896 मैं आयोजित किया गया और

इस खेल को यूनान की राजधानी एथेंस के एक बहुत बड़े ओलंपिया स्टेडियम में रखा गया और उसी समय इसका नामकरण Olympic खेल कर दिया गया और तभी से यह चलता आ रहा है और फिर से 1900 में इस खेल को फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किया गया जहां पर यह खेल बहुत ज्यादा सफल रहा और यह लगभग 4 साल बाद किया गया था पिछले ओलंपिक से 

ओलंपिक के झंडे का इतिहास | History of the Olympic Flag

आप लोगों ने अंतरराष्ट्रीय Olympic मैच का झंडा तो जरूर देखा होगा जिसमें पांच बड़े-बड़े अलग कलर के छल्ले एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं आखिर इसका रहस्य क्या है मैं आपको बता दूं कि Olympic flag का अनुपात 2:3 होता है और यह झंडा सर्वप्रथम पियरे डी कोबरटीन द्वारा तैयार किया गया था और यही ओलंपिक के निर्माता हैं

इस झंडे में जो पांच अलग-अलग कलर के छल्ले दिखाए गए है वो अलग अलग 5 देशों को दर्शाते हैं इस झंडे को 1913 में तैयार किया गया था और 1914 में यह पूरी तरीके से प्रकाशित हो गया लेकिन इस झंडे को 1920 में हो रहे यह बेल्जियम के Olympic match में सब को दिखाया गया था सब ने इसकी बहुत ज्यादा तारीफ की थी 

ओलंपिक खेल का चिन्ह क्या है और यह क्या दर्शाता है | What is the Symbol of the Olympic Games and what Does it Represent

ओलंपिक खेल का चिन्ह एक झंडा है उस झंडे का जो background-color है वह सफेद आता है और उस पर पांच अलग-अलग कलर के छल्ले बनाए रहते हैं जो आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए रहते हैं और यह छल्ले हमें 5 सबसे बड़े देशों को दर्शाते हैं जिनके नाम आपको नीचे मिल जाएंगे 

नीला छल्ला = यूरोप देश को दर्शाता है 

काला छल्ला = अफ्रीका देश को दर्शाता है 

पीला छल्ला | एशिया देश को दर्शाता है

लाल छल्ला = समस्त अमेरिका को दर्शाता है

हरा छल्ला | ऑस्ट्रेलिया को दर्शाता है

ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों की सूची | List of Games played in Olympics

अगर आपको भी नहीं पता है कि Olympic में कितने खेल खेले जाते हैं या फिर अगर आप भी Google पर जाकर search कर रहे हैं ओलंपिक खेलों की सूची तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर आए हैं चलिए मैं आपको बताता हूं Olympic में खेले जाने वाले खेलों की सूची 2021

बॉस्केटबॉल

आर्चरी

बैडमिंटन

बास्केटबॉल सॉफ्टबॉल

बॉक्सिंग

फुटबॉल

कर्लिंग

डाइविंग

फेंचिंग

बीएमसी रेसिंग

फिगर स्केटिंग

रेसलिंग

वेटलिफ्टिंग

वाटर पोलो

वाली बेल

ट्रेक साइकलिंग

टेबल टेनिस

स्विमिंग तैराक

सफरिंग

स्पोर्ट क्लाइंबिंग

स्पीड स्केटिंग

स्नोबोर्ड

स्काई जंपिंग

शूटिंग

माउंटेन बाइक

शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग

रोड साइकिल

माल्थोन स्विमिंग

हैंडबॉल

गोल्फ

क्रॉस कंट्री

फुटसल

हॉकी

आइस हॉकी

जूडो

कराटा

लगे

स्केलेटों

स्काईमाउंट रिंग

बोब्सले

ब्रेकिंग

इक्वेस्ट्रियन

Note = Olympic गेम में इससे भी ज्यादा खेल हो सकते हैं क्योंकि मैंने जितना search किया था और जितना मैंने information इकट्ठा किया उतना ही यहां पर बताया हूं हो सकता है यह खेल कम भी हो ज्यादा भी

 

FAQs प्रश्न और उत्तर 

ओलंपिक में कितने खेल है ?

कभी यह खेल ज्यादा हो जाते हैं तो कभी यह खेल कम हो जाते हैं

क्या हम लोग भी ओलंपिक में भाग ले सकते हैं ?

जी हां कर आप लोगों की तैयारी अच्छी है तो आप लोग जरूर भाग ले सकते हैं 

ओलंपिक कितने सालों में होता है ?

ओलंपिक हर 2 साल में या हर 4 साल में जरूर होता है 

भारत ओलंपिक में कब शामिल हुआ था ?

भारत ओलंपिक में सर्वप्रथम 1900 में शामिल हुआ था

और भी पढ़े …

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023

2 step verification क्या होता है

Jio phone Me Free Fire Kaise Khele 

आईपीओ क्या होता है | What is IPO

गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे

आप लोगों ने क्या सीखा ?

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कि ओलंपिक खेल क्या है ओलंपिक खेल का इतिहास ओलंपिक में लगे झंडे का इतिहास यह खेल कब शुरू हुआ था इसको किसने बनाया था अगर आपको पूरी जानकारी मिली होगी तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~

Leave a Comment