OnePlus किस देश कंपनी है? और इसका मालिक कौन है

दोस्तों आज के समय में Smartphone के बिना आदमी नहीं रह सकता है क्योंकि अगर आपको टाइम पास करना है तो आपके पास एक Smartphone होना अनिवार्य है क्योंकि उसमें आप लोग internet का इस्तेमाल कर सकते हैं देश दुनिया के बारे में जान सकते हैं Online शॉपिंग कर सकते हैं और Game खेल सकते हैं ना जाने ऐसी और क्या-क्या चीजें आप लोग कर सकते है

और हम लोगों का यही कमजोरी का फायदा उठाकर आज जो मोबाइल कंपनियां है वह अरबों खरबों पैसा कमा रही है आज हम लोग बात करने वाले हैं एक ऐसी कंपनी के बारे में जिसका नाम है OnePlus आप लोगों ने कभी ना कभी तो  OnePlus मोबाइल का नाम जरूर सुना होगा या देखा होगा आज हम लोग इसके बारे में बात करने वाले हैं की ( OnePlus Kis Desh ki Company Hai ) तो चली इस आर्टिकल को शुरू करते हैं

OnePlus मोबाइल के बारे में

OnePlus भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध लोकप्रिय Smartphone कंपनी है क्योंकि भारत में इसकी User बहुत ज्यादा है और इसका सबसे बड़ा कारण है कि इस फोन की Quality बहुत ज्यादा बढ़िया होती है अगर आप लोग iPhone और Samsung जैसी महंगी कंपनी का मोबाइल लेंगे तो आपको काफी महंगा पड़ेगा लेकिन OnePlus एक ऐसी कंपनी है जो कम पैसे में आपको बढ़िया मोबाइल देता है

अगर आप लोग एक बढ़िया OnePlus का Mobile खरीदना चाहते हैं तो आपको लगभग 35 से 40 हजार खर्च करने पड़ेंगे और वही अगर आप लोग दूसरी कंपनी का स्मार्टफोन लेंगे तो उसमें आपके लाखों रुपए लग जाएंगे OnePlus सिर्फ Smartphone नहीं बल्कि television, smartwatch, earphones, Power Bank और भी बहुत सारी चीजें बनाती हैं

OnePlus कंपनी का मालिक कौन है

OnePlus कंपनी के मालिक का नाम Carl Pei और Pete Lau हैं  Carl Pei का जन्म 11 सितंबर 1989 को बीजिंग चाइना में हुआ था आज के समय में यह Nothing और OnePlus कंपनी के CEO है और Pete Lau का जन्म 5 मई 1975 को चाइना में हुआ था और आज के समय में यह OnePlus कंपनी के मालिक है ये दोनों लोग दोस्त थे और इन्होंने Nokia And Oppo जैसी बड़ी बड़ी मोबाइल कंपनियों में काम कर चुके हैं

OnePlus किस देश की कंपनी है

OnePlus चाइना की सबसे बड़ी Smartphone बनाने वाली कंपनी है जो चाइना के मार्केट को control करती है OnePlus की शुरुआत करने वाले दो दोस्तों के नाम Pete Lau और Carl Pei है दोनों लोग चाइना में ही पैदा हुए थे और इनकी शिक्षा चाइना से ही हुई OnePlus कंपनी का headquarter चीन के शेनझेन शहर में है तो एक तरह से हम लोग बोल सकते हैं कि OnePlus कंपनी चाइना की है OnePlus अपने Smartphone सिर्फ चाइना में ही नहीं बल्कि दुनिया के 40 से भी ज्यादा देशों में बेचती हैं

वनप्लस कंपनी का इतिहास | OnePlus Company History

वनप्लस कंपनी की शुरुआत 16 दिसंबर 2013 से चाइना में हुई इस कंपनी को दो दोस्त मिलकर बनाए थे जिनमें पहला का नाम Pete Lau और दूसरे का नाम Carl Pei है वनप्लस कंपनी का headquarters चीन के शेनझेन में है oneplus कंपनी के CEO Carl Pei शुरुआती दिनों में नोकिया कंपनी में काम करते थे बाद में उन्होंने Meizu कंपनी को Join किया और उसके बाद Oppo में काम करने लगे लेकिन बाद में उन्होंने अपना खुद का Business खोलने के लिए सोचा

OnePlus किस देश कंपनी है? और इसका मालिक कौन है

Pete Lau वनप्लस कंपनी के मालिक और मुख्य व्यक्ति हैं यानी की CEO वनप्लस कंपनी सिर्फ मोबाइल ही नहीं बल्कि television, smartwatch, earphones, Power Bank यह सब चीजें भी बनाते हैं Oneplus कंपनी में आज 5000 से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं

OnePlus कंपनी क्या क्या चीजे बनाती है

Smartphone
Smart TV
Charger
Headphone
OnePlus Earbuds
Power Bank
Mobile Cover
TV Camera
Smart Band
Mobile Tempered Glass

FAQ

Oneplus किस देश की कंपनी है ?

Oneplus चाइना की कंपनी है

Oneplus कंपनी का मालिक कौन है ?

Oneplus कंपनी के मालिक CEO Pete Lau और Carl Pei है

और भी पढ़े ..

कागज का आविष्कार किसने किया था और कब
बिजली का आविष्कार किसने किया था और कब
WhatsApp का मालिक कौन है किस देश की कंपनी है
टेस्ला का मालिक कौन है किस देश की कंपनी है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि OnePlus किस देश कंपनी है और इसका मालिक कौन है अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment