Online Mobile Recharge Kaise Kare 2023 ( Phonepe, Paytm, Gpay )

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप लोग कैसे Online Mobile Se Recharge Kaise Kare दोस्तों पहले के समय आप लोगों को याद होगा कि जब आप लोगों को अपने मोबाइल में Rechrge कराना रहता था तो किसी Retailer के पास जाना पड़ता था या फिर आप लोग दुकान पर से कूपन कोड खरीद कर लाते थे और उसी से अपना Recharge करते थे

लेकिन Internet ने हमारी जिंदगी को बहुत ज्यादा आसान कर दिया है अब हम लोग घर बैठे अपने मोबाइल में अपने ही Bank से पैसा कटा कर Recharge कर सकते हैं अगर आप लोग कहीं सुन सान एरिया में फंस जाते हैं या फिर आप किसी ऐसी जगह पर फंस जाते हैं जहां पर कोई दुकान ना हो और आप लोगों को रिचार्ज की जरूरत है तो आप खुद से ही अपना Recharge कर सकते हैं

आज मैं आप लोगों को एक नहीं बल्कि बहुत सारे ऐसे Application के बारे में बताऊंगा जिससे आप लोग Online Recharge अपने मोबाइल में कर सकते हैं और इतना ही नहीं इस Application की मदद से आप लोग अपना DTH Recharge पानी का बिल बिजली बिल Insurance सब चीज घर बैठे कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों इस Article को शुरू करते हैं आप लोग अंत तक जरूर बने रहिएगा यह Article आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होने वाला है

Mobile Se Recharge Karne Wala App | ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करें

दोस्तों अगर आप लोग अपने मोबाइल से Recharge करना चाहते हैं तो आप लोगों के पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए जैसे कि आप लोगों के पास खुद का एक Bank Account होना चाहिए और उसी के साथ आप लोगों के पास ATM Card और PAN Card होना चाहिए जब आप लोगों के पास इतना दस्तावेज हो गया है तो चलिए मैं आपको बताता हूं कैसे आप लोग Recharge कर सकते हैं ऑनलाइन

रिचार्ज करने वाला ऐप | Recharge Karne Wala App Download

दोस्तों इंटरनेट पर Recharge करने वाले बहुत सारे Application मौजूद हैं लेकिन मैं आप लोगों को ऐसे Application के बारे में बताऊंगा जिस पर लोग सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं और जिसकी कंपनी बहुत ही बड़ी है अगर आप लोग किसी गलत Application को Download कर लेते हैं तो हो सकता है कि आपके Bank Account के साथ कुछ छेड़छाड़ किया जाए इसीलिए मैं आपको बिल्कुल Official Application के बारे में बताऊंगा जिसका इस्तेमाल भारत के करोड़ों लोग करते हैं

1• Gpay
2• Paytm
3• Phonepe

गूगल पे से रिचार्ज कैसे करें | Google Pay ( Gpay ) Se Recharge Kaise Kare

जो हमारा पहला Recharge करने वाला Application है उसका नाम Gpay है आप लोगों ने इसके बारे में इंटरनेट पर या किसी प्रचार में जरूर सुना होगा यह भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध Application है रिचार्ज करने के लिए या फिर पैसा Transfer करने के लिए अगर आपको Google Pay से Recharge करना है तो चलिए मैं आपको इसका तरीका बताता हूं ।

#1• सबसे पहले आप लोगों को अपना Gpay Application ओपन करना है और आपको मोबाइल Recharge के Option पर Click करना है

#2• उसके बाद आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर डालना है जिस पर आप Recharge करना चाहते हैं और फिर उसके बाद आपको मोबाइल नंबर किस Company का है उसे Select कर लेना है

#3 अब आपके उस मोबाइल नंबर पर जितना भी रिचार्ज Available रहेगा आप लोगों के सामने आ जाएगा आप जितना का Recharge करना चाहते हैं उस Option पर Click कर देना है

#4• उसके बाद आप लोगों को पी नाम का एक Option दिखेगा उस पर Click करना है और जो आप लोगों का Gpay Security PIN है उसे Enter करके OK को Option पर Click कर देना है कुछ ही मिनट के अंदर आप का Recharge Activate हो जाएगा और आपके बैंक से उतना पैसा कट जाएगा

फोन पे से रिचार्ज कैसे करें | PhonePe Se Recharge Kaise Kare 2023

दोस्तों जो हमारा दूसरा नंबर पर Application आता है जिससे कि आप लोग Recharge कर सकते हैं इसका नाम Phonepe है आप लोगों ने कभी ना कभी इसका नाम तो जरूर सुना होगा इससे आप लोग बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में Recharge कर सकते हैं और अपने DTH का भी Recharge कर सकते हैं और किसी के Bank में Online पैसा भी Transfer कर सकते हैं एक Application में आप लोगों को बहुत सारे फायदे मिलेंगे चलिए बताता हूं कैसे आपको Recharge करना है

Online Mobile Recharge Kaise Kare 2023 ( Phonepe, Paytm, Gpay )

#1• सबसे पहले आप लोग अपने Phonepe App को Open करें और उसके बाद Recharge का एक Option नजर आएगा

#2• उस पर Click करने के बाद आप लोगों से बोलेगा कि उस नंबर को यहां डालिए जिस नंबर पर आप Recharge करना चाहते हैं

#3 नंबर डालने के बाद आपको SIM कौन सा कंपनी का है Select कर लेना है उसके बाद आपको अपना Plan Select करना है जो आप Recharge करना चाहते हैं

#4 अब आप को Confirm वाले Option पर Click कर देना है इसके बाद आपको अपना UPI PIN डालना है और उसके बाद आप का रिचार्ज Successful हो जाएगा और आपके Bank से उतना पैसा कट जाएगा

पेटीएम से रिचार्ज कैसे करें | Paytm Se Recharge Kaise Kare

पेटीएम एक बहुत ही पुराना और भरोसेमंद Application ऑनलाइन पैसा Transfer करने के लिए जितना भी Application मैंने आप लोगों को बताया है उनमें से सबसे पुराना एप्लीकेशन Paytm नहीं है आप लोग इससे किसी भी बैंक के Account में पैसा भेज सकते हैं और LPG Cylinder का बिल Pay कर सकते हैं Electric Bill पर कर सकते हैं रूम रेंट पर कर सकते हैं या फिर मेरी मोबाइल Recharge कर सकते हैं चलिए मैं आपको बताता हूं Recharge कैसे किया जाता है

#1• सबसे पहले आप लोगों को पेटीएम App ओपन करना है और नीचे स्क्रोल करके जाने के बाद मोबाइल Recharge का Option सिलेक्ट करना है

#2• अब Recharge करने के लिए मोबाइल नंबर आपको डालना है और जिस Plan को आप लोग Activate करना चाहते हैं उसे Select करना है

#3 अब आपको Pay के Option पर Click करना है और आपके सामने बहुत सारे Payment Method आएंगे किसी एक को Select करके

#4 पैसा Pay कर देना है अब वह Plan आपके नंबर पर Activate हो जाएगा और उतना पैसा आपके Bank से कट जाएगा बहुत ही आसान तरीका है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Online Mobile Recharge Kaise Kare 2023 ( Phonepe, Paytm, Gpay )  अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें

Leave a Comment