OYO क्या है ? OYO Meaning in Hindi – OYO में क्या होता है

नमस्ते दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोग बात करने वाले हैं OYO के बारे में आप लोगों ने Facebook या Instagram पर इसके बहुत सारे मिक्स देखे होंगे और आप लोगों ने इसका नाम भी सुना होगा आखिरकार OYO Kya Hota Hai और OYO Kaise Book Karte hai आज की इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को OYO Full Form और इससे जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान करने वाला हूं ।

पहले के समय में अगर कोई इंसान अपने घर से दूर जाता था तो उसे सबसे पहले या व्यवस्था करना पड़ता था कि वह रहेगा कहां और कहां खाना खाएगा लेकिन जब से ओयो आया है लोगों के रहने और खाने का पूरा परेशानी समाप्त हो गया है क्योंकि आप लोग Oyo की मदद से कहीं पर भी कभी भी किसी समय Room बुक कर सकते हैं

OYO मैं रूम बुक करने के लिए पहले आपसे आपका वैवाहिक सर्टिफिकेट मांगा जाता था जिससे कि लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होती थी और भी बहुत सारे इसमें नियम कानून थे लेकिन इसके मालिक रितेश अग्रवाल ने लोगों की परेशानियों को समझा और

सारे नियम कानून को खत्म कर दिए अब आप लोग अपने मोबाइल फोन से ही कुछ ही मिनट के अंदर ओयो का रूम बुक कर सकते हैं आज के इस Blog में हम लोग जानेंगे OYO में क्या होता है? और क्या OYO में सच में गलत काम किया जाता है चलिए जानते हैं

ओयो क्या है | What is OYO in Hindi

OYO kya hai आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं OYO एक भारत का बहुत बड़ा Startups है जिसकी शुरुआत 2012 में Ritesh Agrawal द्वारा किया गया था वह कैसी कंपनी है जिसकी मदद से आप लोग Hotel में अपना रूम बुक कर सकते हैं यानी कि अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो औरों की मदद से आराम से Room Book कर सकते हैं आपको कम किराया में बढ़िया Room मिल जाएगा

OYO क्या है  OYO Meaning in Hindi - OYO में क्या होता है

आज के समय में OYO सबसे सस्ता और अच्छा रूप दे रही है वह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पहाड़ी देशों में भी अपना Service उपलब्ध कराता है आप विवाहित हो या अविवाहित आप लोगों की मदद से रूम Book कर सकते हैं हालांकि बस इसमें एक नियम है कि आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए

ओयो फुल फॉर्म | OYO Full Form in Hindi

OYO का पूरा नाम ऑन योर ऑन रूम यानी On Your Own Room होता है यानी कि आप लोग अपने लिए कभी भी किसी भी समय OYO की मदद से रूम बुक कर सकते हैं

ओयो मीनिंग इन हिंदी | OYO Meaning in Hindi

OYO को हिंदी में OYO ही बोलते है जिसका मतलब है “On Your Own’ और इसका मतलब होता है आपका अपना रूम कभी भी कहीं भी बुक कर सकते हैं

ओयो में क्या होता है | OYO Me Kya Hota hai

OYO रूम को लेकर बहुत सारे लोगों के मन में अलग अलग विचारधारा और सवाल है आप लोगों ने सोशल मीडिया पर OYO Memes तो जरूर देखा होगा जहां पर OYO की Funny -2 Memes शेयर होती है हालांकि यह सब मजाक मस्ती के लिए सही लगता है एक बार जब लोगों ने रितेश अग्रवाल जो OYO के मालिक हैं उनसे पूछा गया इसके बारे में तो उन्होंने कहा सबसे ज्यादा रूम tourist लोग Book करते हैं जो एक राज्य से दूसरे राज्य घूमने के लिए जाते हैं 

लोगों में एक विचारधारा फैल गई है कि योग का ज्यादातर इस्तेमाल सिर्फ Unmarried Couple करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है इससे कहीं ज्यादा लोग जो एक राज्य से दूसरे राज्य घूमने जाते हैं या फिर किसी काम से उन्हें बाहर जाना पड़ता है और रात बिताने के लिए उन्हें एक अच्छा Hotel और खाने की सुविधा OYO उनको बहुत ही कम दाम में देता है इसीलिए इसका बहुत ज्यादा मांग है और ज्यादातर लोग OYO Room Book करते हैं

ओयो का मालिक कौन है | OYO Ka Malik Kaun Hai

OYO की शुरुआत 2012 में Ritesh Agrawal द्वारा किया गया था उनकी मदद से आप लोग कभी भी किसी भी समय होटल में Room Book कर सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह कंपनी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देश में दिया है आज यह एक Billion Dollar कंपनी है

ओयो में रूम कैसे बुक करे | OYO Me Room Kaise Book Kare

OYO मैं आप लोग कहीं पर भी किसी भी समय अपने लिए रूम बुक कर सकते हैं अगर OYO मैं एक साथ था और आलीशान Hotel रूम बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले Play Store पर जाकर कोई Application को Free में Download कर लेना है

ओयो एप Open करने के बाद आपको Search मिलेगा जहां पर आपको जहां होटल Book करना है उसका Location डालना है

लोकेशन लिखने के बाद आपको Suggestions में जो भी सबसे अच्छे Hotel मिलेंगे उनकी List आपके सामने आ जाएगी उसे अपने हिसाब से Select कर ले

उसके बाद आपको Price और Comfort के हिसाब से जो भी होटल अच्छा लगे उस पर Click करना है

उसके बाद आपको Check- in करके Payment के Option पर Click करना है और Payment कर देना है

Payment होने के बाद आपको एक भी Set मिलेगी जो आपको उस OYO Room पर जाने के बाद दिखा देना है और आपको आपके Room की Key मिल जाएगी

ओयो रूम में कैमरा लगा रहता है | OYO Room Hidden Camera

क्या OYO रूम में कैमरा लगा रहता है अगर आप लोग इसका सही जवाब जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं नहीं आता नहीं होता है किसी भी होटल में Hidden Camera नहीं लगा रहता है हालांकि यह सुरक्षित नहीं है क्या पता कौन सा होटल वाला आपके कमरे में Hidden Camera लगा दे इसीलिए वह आपका दायित्व बनता है कि आप खुद पूरे होटल Room को चेक करें कि कहीं आपके रूम कैमरा तो नहीं है इसलिए अपनी सुरक्षा आप खुद के ऊपर है

क्या ओयो रूम सुरक्षित है  | Kya OYO Room Safe Hai

जैसा कि मैंने आपको पहले बताया है OYO होटल नहीं है बल्कि रूम बुक करने का एक जरिया है कोई अपनी सेफ्टी और प्राइवेसी पर पूरा ध्यान देता है लेकिन आपको भी थोड़ा ख्याल रखना होगा जिस जगह पर आप लोग जाएं Room बुक करने के लिए देखें कि वह एक अच्छी जगह पर है या नहीं वैसे तो OYO होटल सुरक्षित होते हैं लेकिन आपको खुद की सेफ्टी पर थोड़ा ध्यान रखना होगा

ओयो होटल रूम के नियम | OYO Rooms Rules In Hindi

OYO रूम बुक करने से पहले आपको या ध्यान देना होगा इसका नियम कानून क्या है कि आपको आगे चलकर कोई भी परेशानी ना हो ।

अगर कोई रूम Book कर रहा है OYO की मदद से तो उसकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होना चाहिए

अगर आपके साथ एक छोटा बच्चा है जिसकी उम्र 5 साल से कम है तो उसका Charge नहीं लगेगा

Refound Police OYO के हर एक रूम पर Hotel पर उपलब्ध नहीं होता है

अगर आप लोगों की मदद से रूम Book कर देंगे और दोबारा कैंसिल करते हैं तो आपका पैसा दो हफ्तों के भीतर आ जाएगा

होटल में पहुंचते ही आपको Proof के लिए आपका Aadhar Card, Pan Card, Passport दिखाना पड़ेगा

FAQ

क्या OYO सुरक्षित है ?

वैसे तो OYO एक सुरक्षित होकर जाए लेकिन खुद की सुरक्षा आपको खुद करना पड़ेगा ।

OYO का पूरा मतलब क्या होता है ?

OYO का मतलब Own Your Own होता है और इसे OYO रूम के नाम से जानते है

ओयो में क्या होता है ?

OYO एक कंपनी का नाम है जिसकी मदद से आप Room बुक कर सकते हैं जो ज्यादातर लोग एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं एक राज्य से दूसरे राज्य जाते हैं तो वह OYO की ही मदद रूम Book करते हैं

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि OYO क्या है ? OYO Meaning in Hindi – OYO में क्या होता है अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को

Leave a Comment