नमस्कार दोस्तों पहले का समय तो आप लोगों को याद होगा अगर आपको बैंक से पैसे निकालने रहते थे तो आपको घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था और इतना ही नहीं अगर आप लोगों को एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा भेजना रहता था तो आप लोगों को घंटों फॉर्म भरना पड़ता था तब जाकर पैसा एक बैंक से दूसरे बैंक में जाता था आज के समय में हमारी टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा आगे हो गई है कि
आप लोग सिर्फ अपने मोबाइल फोन से ही एक बैंक में दूसरे बैंक से पैसा भेज सकते हैं चुटकियों में और इतना ही नहीं अगर आप लोगों को मोबाइल रिचार्ज करना हो या फिर बिजली का बिल भरना हो पानी का बिल भरना हो तो वह आप सब लोग मोबाइल से ही कर सकते हैं यानी कि अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
आप लोगों को पता होगा कि इंडिया में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है जो आप लोगों को ऐसी सुविधा देते हैं जिनमें से कुछ पॉपुलर एप्लीकेशन है Phone Pe और Google Pay और Paytm इन सब एप्लीकेशन के बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे जो भारत में इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन एक ऐसा ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है जिसका नाम Paypal है
और आज के इस आर्टिकल में हम लोग PayPal के बारे में ही बात करने वाले हैं यह किस तरह का एप्लीकेशन है और कैसे हम लोग अपना Account इस पर बना सकते हैं और इतना ही नहीं मैं आपको यह भी बताऊंगा कि कैसे आप लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप लोगों को विदेश से पैसा मंगवाना है India में या भेजना है तो आप लोग PayPal का इस्तेमाल कर सकते हैं
पेपाल क्या है | What is Paypal App in Hindi
जिस तरह भारत में हम लोग gpay का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी प्रकार अमेरिका के लोग ज्यादातर PayPal का इस्तेमाल करते हैं जैसी आप लोग ऑनलाइन पेमेंट किसी के पास करते हैं ठीक उसी प्रकार इस Application से भी ऑनलाइन Payment होता है

लेकिन आप लोग यह समझ सकते हैं कि जो भारत के Online Payment वाले Application है वह सिर्फ इंडिया में ही काम करते हैं लेकिन PayPal सिर्फ इंडिया नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में काम करेगा आप एक देश से दूसरे देश पैसा भेज सकते हैं आसानी से यानी कि PayPal worldwide online payment की बेहतरीन सुविधा आप लोगों को प्रदान करता है
PayPal क्यों हमारे लिए जरूरी है 2023
आप लोगों के दिमाग में यह सवाल तो जरूर उठा रहा होगा कि हमें PayPal का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए क्योंकि इंडिया में खुद का ऑनलाइन PayPal Application है तो ऐसे में हम लोग क्यों PayPal का इस्तेमाल करें जो अमेरिका की कंपनी है तो आप लोग ऐसे समझ गए कि अगर आप लोग Internet से पैसे कमाते हैं तो आपको पता होगा कि बहुत सारी कंपनियां Pramotion के लिए आपको Invait करते हैं
और इनमें से कुछ कंपनियां विदेशी होते हैं तो वह आप लोगों के पास चाहते हैं कि बिना अपना कोई details share किए बगैर आपके पास पैसे भेज दे तो वह लोग इसके लिए पेपाल का इस्तेमाल करते हैं बस उसके लिए दूसरे लोगों का Gmail लेना रहता है
जिसको पैसा भेजना है और पैसा चला आता है तो इसीलिए आपको PayPal का इस्तेमाल करना जरूरी है विदेशों से पैसा Receve के लिए अगर अमेरिका से पैसा आ रहा है तो Automatic ही भारतीय मुद्रा में convert होकर आपके Bank में आ जाएगा
PayPal कंपनी का इतिहास और स्थापना ?
Paypal की स्थापना 1998 में दिसंबर के महीने में हुई थी उस समय इस कंपनी को शुरू किया गया था सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डिवेलप करने के लिए पेपाल के फाउंडर हैं Max levchin , Piter Thiel , Luke Nosek, और Ken Howery PayPal की स्थापना होने के कुछ साल बाद EBay कंपनी ने इसे बड़ी रकम देकर खरीद लिया
उस समय एक भी ऐसा application नहीं था जो online payment के लिए इस्तेमाल किया जाता हो इसीलिए PayPal कंपनी को ऑनलाइन Payment system से जोड़ दिया गया आज के समय में PayPal पेमेंट 200 से भी ज्यादा देशों में national और international पेमेंट करने के लिए काम में लिया जाता है लोग इस पर बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं यह बहुत ज्यादा सुरक्षित भी है
PayPal पर अकाउंट कैसे बनाएं पूरी जानकारी
चलिए अब हम लोग बात करते हैं सबसे मेन Topic के बारे में कि आप लोग कैसे अपना PayPal का Account बना सकते हैं आपको जानकर बहुत ज्यादा हैरानी होगी कि आप लोग एक PayPal का अकाउंट 10 मिनट के अंदर बना सकते हैं चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि इसका पूरा Process क्या है आपको क्या करना पड़ेगा
Step1• सबसे पहले आप लोगों को Paypal.com की Website पर जाना होगा और आपको individual account पर Click करना है
Step2• उसके बाद आप लोगों को sign up के Option पर Click करना होगा और अपना मोबाइल Number और email address को verify करना है
Step3• अगले पेज पर आप लोगों से बोलेगा की एक बहुत ही मजबूत Password डालिए आप लोगों को यह Password कहीं लिखकर रख लेना है आगे काम आएगा
Step4• अगले पेज पर आप लोगों से आपकी personal जानकारी मांगेगा जैसे कि आप लोगों का नाम, पता, पिन कोड, किस एरिया में रहते हैं इस तरह की चीजें तो आपको भरकर continue की Option पर Click कर देना है
Step5• उसके बाद आप लोगों को अपने credit card को या debit card का जो details होता है वह PayPal में भरना है इसमें बस दो ही चीज भरी जाती है एक तो आपके Card का number दूसरा expiry date और तीसरा security code यानी कि CVV नंबर भरकर Submit कर देना है
Step6• कार्ड Add करने के बाद आप लोगों को अपना Bank Account भी Add करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है सबसे पहले आपको अपने Bank का नाम डालना है उसका Location डालना है उसका Number डालना है और IFSC Code डालना है और Submit कर देना है
Step7• यह सब चीज भरने के बाद PayPal आपके Bank Account को Verify करेगा और इसके लिए 2 दिन के अंदर आपके बैंक में 1.25 रुपया या 1.17 रुपया जैसे छोटा-छोटा धनराशि आएगा आप लोगों को इसे PayPal Account में जाकर दर्ज करना है जिस तरह OTP डालते हैं उसी तरह सही-सही जितना पैसा आया है उतना भर दीजिए आपका Account Verify हो जाएगा
दोस्तों आप लोगों का PayPal Account पूरी तरीके से बनकर Ready हो चुका है आप लोग चाहे तो किसी के पास Peyment भी कर सकते हैं आप लोग चाहे तो किसी से पेमेंट मंगा दे सकते हैं अगर आपको किसी से Payment मंगाना है तो आप लोग अपना Gmail Id दे दीजिएगा जिससे आप लोगों ने PayPal को बनाया है आपका पैसा आपके Bank में आ जाएगा अगर आप को
किसी के पास पैसा भेजना है तो आप लोग उसका Gamil Id ले सकते हैं और PayPal की मदद से उसके पास पैसा transfer कर सकते हैं अगर आपको नहीं पता है कि PayPal से पैसा कैसे भेजा जाता है तो उसका भी तरीका में आप लोगों को नीचे बता दूंगा आप लोग उसे ध्यान पूर्वक पढ़ लीजिएगा
PayPal इस्तेमाल करने के फायदे क्या क्या है
अगर आप लोग PayPal इस्तेमाल करते हैं तो इसके बहुत सारे advantages हैं चलिए मैं आप लोगों को कुछ फायदे के बारे में बताता हूं
1• हर Payment में PayPal आपको 100% सिक्योरिटी प्रदान करता है
2• आप घर बैठे देश हो या विदेश पैसा भेज सकते हैं और मंगा भी सकते हैं आसानी से
3• अगर आप लोगों का पैसा गलती से किसी दूसरे Account में चला गया है तो PayPal उसे Hold कर देगा आपके कहने पर
4• अगर आपको Payment करने में या लेने में कोई भी तकलीफ होती है तो आप लोग PayPal सपोर्ट की मदद ले सकते हैं
5• PayPal आप लोगों को अच्छे-अच्छे कूपन भी देता है जिसमें आप लोग Shoping कर सकते हैं
PayPal से किसी के पास पैसा कैसे भेजे इंडिया में या फिर विदेश में
अगर आप लोगों का PayPal Account बनकर तैयार हो गया है और अगर आप लोगों को किसी के पास पैसा भेजना है तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा आप पैसा इंडिया से विदेश में भी भेज सकते हैं या इंडिया से India में भी भेज सकते हैं
1• जिस व्यक्ति को अगर आपको Payment करना है तो आप लोगों को उससे वह Email address मांगना है जिससे उसने अपने पेपल अकाउंट को बनाया है उसके बाद आपको अपने PayPal में जाना है Send Money के Option पर Click करना है और उसी जीमेल को डाल देना है और continue की Option पर Click कर देना है
2• अब आप लोगों से पूछेगा कि आप लोग कितना धनराशि भेजना चाहते हैं उतरना Amount आप लोगों को लिख देना है और Send के Option पर Click कर देना है आपके Bank से उतना पैसा कट जाएगा और उसके बैंक में चला जाएगा उसके बाद बाद उस पैसे को अपने Bank से निकाल सकता है
PayPal अकाउंट कितने प्रकार के होते है
दोस्तों PayPal अकाउंट तीन प्रकार के होते हैं और इसका अलग अलग Process होता है Account बनाने का और इसके अलग-अलग इस्तेमाल भी है चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं
Personal Account
इस इस अकाउंट का इस्तेमाल Personal कामों के लिए किया जाता है इसमें आप लोग Credit Card या अपना Debit Card सेट कर सकते हैं और Payment कर सकते हैं और मंगा दे सकते हैं इसमें आप लोगों को ट्रांजैक्शन Fee भी देना पड़ता
Premier Account
इसको हम लोग PayPal प्रीमियम Service भी बोल सकते हैं क्योंकि यह Account उनके लिए होता है जो लाखों-करोड़ों में transaction करते हैं हालांकि यह PayPal की Website पर नहीं दिखाता है लेकिन अगर आपको इसका Account बनाना है तो आप उनसे Contact करना पड़ेगा
इसमें आप लोग अनलिमिटेड क्रेडिट Card या debit कार्ड transaction कर सकते हैं लेकिन जो आप लोग payment receive करते हैं उसमें आपको Fee देना पड़ेगा
Business Account
जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक business account है यानी कि अगर आप लोग किसी बिजनेस को चलाते हैं लोगों को salary देनी रहती है या कुछ बड़ा transaction करना रहता है तो आप लोग इससे कर सकते हैं इसमें भी आप लोग unlimited नंबर की credit card और debit card से कर सकते हैं और money receive करने पर इसमें भी आपको charge देना पड़ेगा
PayPal अकाउंट बनाने के लिए किन documents की जरूरत पड़ेगी
1• Bank Account
2• Pan Card
3• Debit Card & Credit Card
4• Mobile Number
5• Email ID
FAQ
PayPal के मालिक कौन है ?
Paypal के मालिक Max levchin , Piter Thiel , Luke Nosek, और Ken Howery है
Paypal किस देश की कंपनी है ?
अमेरिका की
भारत में PayPal का मुख्यालय कहा स्थित हैं ?
भारत में PayPal का मुख्यालय चेन्नई में है
और भी पढ़े
फौजी को काबू में कैसे करे
कम पढ़े लिखे लोगो के लिए रोजगार
राजपूत को काबू में कैसे करे
PhonePe का KYC कैसे करे
कोडिंग क्या है ? कैसे सीखे फ्री में
लेख का आखरी निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को विस्तारपूर्वक समझाया है कि PayPal क्या है और इसका अकाउंट कैसे बनाएं | Paypal Account Kaise Banaye in 2023 अगर आपको जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर Share करें
अगर आप लोगों को इस Post से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना है या फिर आप लोगों को मुझसे कुछ पर्सनल बात करना है तो नीचे हमारी Website का contact us पेज मिल जायेगा